Friday, 25 November 2016

shiv-sena-bjp-poster-dadar-noteban-black-money-narendra-modi-bal-thakrey

शिवसेना भवन के सामने बीजेपी का पोस्टर, बाल ठाकरे के हाथों आशीर्वाद ले रहे पीएम मोदी


मुंबई(26 नवंबर): बीजेपी ने दादर में शिवसेना भवन के बाहर पोस्टर लगाया है। पोस्टर में पीएम मोदी बाल ठाकरे के हाथों आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। बता दें शिवसेना नोटबंदी पर अपना विरोध जता चुकी है।
- नोटबंदी पर शिवसेना के कई नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। शिवसेना नेता अनिल देसाई, अरविन्द सावंत समेत लोगों को PM ने कहा था कि मैं जब ऊपर जाऊंगा तो बाला साहेब को बता सकता हूं कि मैंने ये काम किया, तुम लोग क्या जवाब दोगे।
- इस पोस्टर में मराठी में लिखा है कि ब्लैक मनी खत्म, ये हैं अच्छे दिन।

No comments:

Post a Comment