Monday, 28 November 2016

PM मोदी ने किया वादा निभाया, गरीबो के खातो में आये 5-5 लाख..पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली : केंद्र सरकार का सपना है भारत के हर नागरिक का अपना बैंक खाता हो। आमतौर पर जो गरीब अकाउंट नहीं खोलवा पाते थे सरकार ने जनधन योजना के तहत उनके लिए यह सुविधा लाई। जनधन में जीरो अकाउंट बैलेंस पर खाता खुलता है। पीएम मोदी(Narendra-Modi) के 8 नवंबर के नोटबंदी के ऐलान के बाद से बैंकों के जनधन खातों में हफ्ते दर हफ्ते जमकर बढोतरी हुई। आपको बता दे कि पीएम मोदी ने गरीबो का सपना पूरा किया है इससे गरीबो के खातो में काफी पैसे जमा हुए है. जिनमे नोटबंदी से पहले एक रुपया भी नही था. आपको बता दे कि इससे गरीबो को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. पीएम मोदी की इस योजना से काफी गरीब लोग बैंको से जुड़े है.

आपको बता दे कि दो हफ्तों के डाटा के मुताबिक जनधन खातों में 0.3 से 0.4 प्रतिशत की बढोतरी हुई। बता दें नोटबंदी के बाद से पब्लिक, ग्रामीण और निजी बैंकों में जमा होने वाली रकम में बढोतरी हुई। पहले हफ्ते में जहां 39 से 49 प्रतिशत, वहीं दूसरे हफ्ते में 11 से 23 प्रतिशत की बढोतरी हुई।


No comments:

Post a Comment