Showing posts with label featured. Show all posts
Showing posts with label featured. Show all posts

Tuesday, 13 December 2016

जियो यूजर्स के लिए गुड न्यूज, कल से मुफ्त में पोकेमॉन गो का उठा सकेंगे मजा jio-pokemon-go-launch-india

जियो यूजर्स के लिए गुड न्यूज, कल से मुफ्त में पोकेमॉन गो का उठा सकेंगे मजा 

रिलायंस जियो उपभोक्ता के लिए एक अच्छी खबर है। 14 दिसंबर यानी कल से गेमिंग वर्ल्ड में तहलका मचाने वाला पोकेमॉन गो भारत में दस्तक देने जा रहा है। जियो ने अपने यूजर्स को अपनी तरह का पहला रियालिटी गेम खलने का मौका देने के लिए नियानटिक से साथ मिलाया है। इसके बाद जियो यूजर्स बिना किसी चार्ज के पोकेमॉन गो को डाउनलोड कर इस गेम का मजा उठा सकेंगे। जियो 31 मार्च 2017 तक फ्री सर्विस देने की घोषणा की 


इसके तहत हजारों रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, जियो रिटेल शॉप और चार्जिंग स्टेशनों को पाकस्पॉट्स या जिम्स के नाम से जाना जाएगा। रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन के मुताबिक ये जियो के मिशन का ही एक हिस्सा है। इसके तहत भारतीय यूजर्स को डिजिटल लाइफ से जुड़ने और एंटरटेनमेंट आधारित ऐप्स का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा। पोकेमॉन गो गेम्स सीरीज का एक लीडिंग एप होगा।



पोकेमॉन प्लेयर्स जियो के सोशल मैसेजिंग एप और जियोचैट पर पोकेमॉन गो चैनल भी एक्सेस कर सकते हैं। पोकेमोन गो चैनल यूजर्स को खिलाड़ियों के एक ऐसे समूह से जुड़ने का मौका देगा। जहां वो प्रतियोगिता और दूसरे विशेष आयोजनों का हिस्सा बन सकेंगे। जियोचैट पर पोकेमॉन गो चैनल अन्य खिलाड़ियों से जुड़ने और तेजी से गेम को आगे बढ़ाने एक मजेदार तरीका साबित होगा।


Saturday, 10 December 2016

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

karnataka में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी जब्त की गई है।


90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए। 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है। कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी। नोटों के स्रोत को लेकर पूछताछ जारी है। 10 लाख रुपए के पुराने नोट पुणे के सासवड इलाके में एक गाड़ी से बरामद किए गए हैं। ये पैसे बीजेपी के पूर्व पार्षद उज्जवल केतकर के हैं। इस गाड़ी में उज्जवल केतकर समेत बीजेपी के पुणे के युवक शाखा के अध्यक्ष दीपक कोटे भी मौजूद थे।



उज्जवल केतकर का कहना है कि ये पैसे बारामती के बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं इसीलिए पुलिस ने गाड़ी और पैसे जब्त कर लिए। 1000 और 500 के नोट लेकर ये बारामती जा रहे थे। नोटबंदी के बीच नए नोटों की एक और बड़ी खेप बरामद. हैदराबाद के साइबरा बाद में 71 लाख रुपए के नए नोट बरामद।



2000 रुपए के नोटों की इतनी बड़ी खेप हैदराबाद पुलिस की साइबराबाद पुलिस ने जब्त की है। 2000 के कुल 71 लाख रुपए के नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 11 लाख 21 हजार रुपए छोटे नोटों में भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



गिरफ्तार हुए तीनों लोग महबूबनगर जिले के हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पुराने नोट के बदले नए नोट देने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे।





Friday, 9 December 2016

जयललिता की हुई हत्या! PM मोदी कराएंगे जांच-modi-jayalalita

जयललिता की हुई हत्या! PM मोदी कराएंगे जांच




तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर अभिनेत्री गौतमी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर उनके निधन पर इतनी गोपनीयता क्यों बरती गई?



अभिनेत्री गौतमी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इस मुद्दे पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ये पोस्ट लिखा है, जिसमें तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के दौरान बरती गई गोपनीयता पर सवाल उठाए हैं।


उन्होंने इस ब्लॉग के जरिए पीएम मोदी से जांच की अपील की है। उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर जयललिता के आखिरी दिनों में इसकदर गोपनीयता क्यों बरती गई, ये गंभीर मामला है?

गौतमी ने पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आखिर मेडिकल बुलेटिन में कहा जा रहा था कि जयललिता ठीक हो रही है। इलाज के दौरान वो ठीक से व्यवहार कर रही हैं।

गौतमी ने सवाल उठाया कि 4 दिसंबर को अचानक मेडिकल बुलेटिन जारी होता है जिसमें कहा जाता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद 5 दिसंबर को जानकारी दी जाती है कि अब वो हमारे बीच नहीं रही।

गौतमी ने इसी को लेकर सवाल खड़ा किया है और प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले के जांच की अपील की है। बता दें कि गौतमी उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने लिव-इन पार्टनर और सुपरस्टार कमल हसन से अलग होने का ऐलान किया था। कमल हसन से अलग होने से तीन दिन पहले गौतमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।


पीएम मोदी को पत्र में गौतमी ने क्या लिखा?

गौतमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए अपने ब्लॉग पर जो पत्र लिखा उसकी अहम बातें इस प्रकार हैं...

गौतमी ने लिखा कि मैं ये पत्र भारत की आम नागरिक के तौर पर लिख रही हूं। मैं एक घर चलाने वाली महिला हूं, एक मां हूं और एक कामकाजी महिला हूं।


उन्होंने लिखा कि मैं उन करोड़ों लोगों में से एक हूं जिन्हें हाल ही में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के अचानक निधन की खबर से झटका लगा। वह भारतीय राजनीति की बड़ी शख्सियत थी और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रभावित करने वाली थी। उनके नेतृत्व में तमिलनाडु लगातार विकास की ओर अग्रसर रहा।


 उन्होंने कहा कि उनका हमें छोड़कर जाना बेहद दुखद और चौंकाने वाला रहा। ऐसा पिछले कुछ महीने के दौरान हुई घटना की वजह से है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पिछले कुछ महीने से अस्पताल में थी। उनका इलाज, उनके ठीक होने की खबर और फिर अचानक के निधन की खबर कई सवाल खड़े करती है। इस मामले में कई सूचनाएं भी सामने नहीं आ 

होटल में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने के बाद सांप बन गई लड़की-girl-turned-to-snake-after-romance

होटल में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने के बाद सांप बन गई लड़की.


अगर आप भी किसी अंजान लड़की के साथ Physical Relation बनाने जा रहे हैं तो ज़रा एक बार इस खबर को ज़रूर पढ़ लें। पढ़ लें कि कैसे अपने Partner के साथ Sex के बाद एक लड़की विशालकाय सांप में तब्दील हो गयी।


दरअसल नाइजीरिया के एकेट राज्य में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेके वहां के एक होटल में पहुंचा जहां उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो यकीनन बहुत खौफनाक था।
सेक्स के दौरान उस लड़की का शरीर अचानक एक बड़े सांप में बदलने लगा जिसे देख कर उस लड़के के होश फाख्ता हो गए। और वो अर्धनग्न अवस्था बचाओ बचाओ चिल्लाता हुआ रूम के बाहर भागने लगा।   

होटल के स्टाफ के लोग जैसे ही अंदर घुसे तो क्या देखते हैं कि एक लड़की जो आधी सांप है और आधी इंसान है, रूम के बैड पर रेंग रही है यह देखते ही उन्होने उस रूम को बंद कर दिया और तुरंत पुलिस को फोन कर दिया।पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वो लड़की वहां से गायब हो चुकी थी।





होटल के लोगों और उस लड़के के खूब समझाने के बावजूद भी पुलिस को उनकी इस बात पर ज़रा भी यकीन नहीं हुआ और उस लड़के को हिरासत में ले लिया।
लेकिन एक सवाल जिसका अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर वो लड़की गई कहां?

सवाल ये भी है कि अगर वो लड़की नागिन भी बन गई तब भी तो कहीं ना कहीं आस-पास होगी। लेकिन पुलिस के तमाम खजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर पुलिस उस लड़के के ऊपर पूरी तरह से डिपेंड हो चुकी है। क्योंकि ये एक ऐसा सवाल है जिसका सही तरीके से जवाब लड़का ही दे सकता है। 


पीएम मोदी ने पहली बार खुद कहा- मैं इस्तीफ दे दूंगा,हिल गया देश-modi-on-noteban

पीएम मोदी ने पहली बार खुद कहा- मैं इस्तीफ दे दूंगा,हिल गया देश


नोटबंदी के फैसले को लागू हुए एक महीना बीत चुका है। इसके फायदे को लेकर सरकार लगातार बयान दे रही है। पर असल कहानी इसके लागू करने से पहले की है।

फैसले को सीक्रेट रखने के लिए नरेंद्र मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया समेत 6 लोगों की एक टीम बनी थी। ये मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे। बताया जाता है कि इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता बरतने की शपथ दिलाई गई थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हसमुख अढिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स का सिलेक्शन सोच-समझ के किया गया था। ये सारे लाइम लाइट से दूर थे। इसके अलावा इन अफसरों को मामले की पूरी समझ थी। मोदी के घर पर दो रूम में ये काम करते थे। इस मामले की सारी रिसर्च यहीं हुई। समझा जाता है कि मोदी ने इकोनॉमी रिफॉर्म की ये प्लानिंग 2014 में सत्ता में आने के बाद ही की थी।


एक साल तक चली रिसर्च, गुजराती में भी होती थी बातचीत
8 नवंबर को मोदी के नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद अधिया ने ट्वीट किया था।  कहा था, ''कालेधन पर लगाम कसने के लिए यह सरकार का लिया सबसे बड़ा और बोल्ड कदम है।''  सितंबर 2015 में अधिया को रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाया गया था। इसके बाद वे अरुण जेटली को रिपोर्ट करने लगे। इसका मतलब यह भी हुआ कि अब अधिया सीधे पीएम मोदी से संपर्क कर सकते थे और जब भी किसी मुद्दे की चर्चा करनी होती थी तो ये दोनों गुजराती में बातचीत भी करते थे।


पीएम के एक करीबी सहयोगी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा से मोदी, वित्त मंत्रालय के अफसर, आरबीआई की टीम करप्शन और काला धन के मसले पर काम कर रही थी।

पीएम ने मंत्रियों से कहा था- पॉलिसी फेल हुई तो जिम्मेदारी मेरी,इस्तीफ दे दूंगा
 फैसला लागू करने के पहले जब मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई तो वहां मंत्रियों से कहा था, ''अगर नोटबंदी की पॉलिसी फेल हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी।''

कब लागू हुआ था नोटबंदी का फैसला?
मोदी ने 8 नवंबर को रात 8 बजे देश को संबोधित किया था। उसी दौरान उन्होंने 500-1000 की नोट को बंद करने का एलान किया था। आरबीआई ने फिर 2000 और 500 के नए नोट उतारे हैं।

Sunday, 4 December 2016

50 और 20 के नाेटों को लेकर RBI का सबसे बड़ा फैसला rbi-on-note

50 और 20 के नाेटों को लेकर RBI का सबसे बड़ा फैसला

नोटबंदी के बाद आरबीआई ने रविवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। बैंक का ये ऐलान 50 और 20 के नोटों को लेकर किया गया है।



बैंक ने रविवार को कहा है कि 50 और 20 के नए नोट जल्द जारी किए जाएंगे। नए नोटो में कुछ बदलाव होगा। हालांकि बैंक ने साफ कर दिया है कि 50 और 20 के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। पुराने नोटों को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। 


इससे पहले  साफ हो गया था कि सरकार बाजार में मौजूद 10, 20 और 50 के नोटों को भी नए रंगों, डिजाइन और आकार में लांच करेगी। इकोनॉमिक्‍स अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई अगले कुछ महीनों में 1000 रुपए के नए नोट, नए रंगों और डिजाइन में जारी करेगी। इनका आकार और डिजाइन 500 और 2000 के नोट की ही तरह बिलकुल नया होगा। इसके अलावा अन्‍य मूल्‍य वर्ग के नोटों को भी वक्‍त के साथ नए रंग-रूप में पेश किया जाएगा।



हालांकि दास ने इस नए नोट के जारी होने की कोई तय तारीख नहीं बताई है। दास ने कहा कि सरकार सिर्फ 1000 रुपए ही नहीं बल्कि बाजार में चल रहे 10, 20 और 50 के नोटों को भी नए रंगों, डिजाइन और स्‍टाइल में फिर से पेश करेगी।
उन्‍होंने साफ किया कि 50 और अन्‍य मूल्‍य वर्ग के नोट पहले की ही तरह लीगल रहेंगे, लेकिन इन्‍हें भी नए डिजाइन, रंगों और आकार में पेश किया जाएगा, जो पुराने नोटों से दिखने में काफी अलग होंगे।

दीवार तोड़कर सड़क पर दौड़ी ट्रेनjaipur-secunderabad-train

दीवार तोड़कर सड़क पर दौड़ी ट्रेन


जयपुर(4 दिसंबर): जयपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बडा़ हादसा टल गया। यहां ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि ये हादसा कैसे हुआ।







दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि जंक्शन पर सिकंदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा फिसलकर बाहर आ गया। जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार की तरफ से वॉशिंग लाइन से दीवार तोड़ते हुए डिब्बा बाहर निकल गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई वहां मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।


हालांकि कुछ देर के लिए जयपुर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर कर दीवार तोड़ते हुए टिकट विंडों तक आ पहुंचा।

Saturday, 3 December 2016

अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो ये खबर पढ़ें, नहीं तो पछताएंगे-whatsapp-is-about-cut-support

अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो ये खबर पढ़ें, नहीं तो पछताएंगे

वॉट्सएप इस महीने के अंत तक लाखों पुराने मोबाइल फोन्स पर काम करना बंद करने वाला है। वॉट्सएप ने अपने इस कदम का ऐलान साल के शुरुआत में की थी।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, दिसंबर माह के अंत तक वॉट्स एप बहुत से पुराने मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा।

कुछ ही समय पहले वॉट्सएप ने अपने फीचर्स को अपडेट किए थे। ये फीचर पुराने मोबाइलों पर सपोर्ट नहीं कर रहे। वॉट्सएप अब पुराने मोबाइलों पर सपोर्ट नहीं करेगा। यानी कुछ किस्म के पुराने मोबाइल फोन रखने वाले लोग वॉट्स एप रप चैटिंग नहीं कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप 3जीएस सिस्टम वाले आईफोन, विंडोज 7 और किसी अन्य प्रकार का एंड्रॉयड 2.1, एंड्रॉयड 2.2 पर सपोर्ट नहीं करेगा। जिन पुराने मोबाइलों पर वॉट्सएप दिसंबर के अंत तक काम करना बंद सपोर्ट नहीं करेगा उनके बारे में कंपनी ने 2016 के शुरुआत में की ऐलान किया था और अब दिसंबर के अंत से बंद करने जा रहा है।

कंपनी ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि जो लोग पुराने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो 2016 के अंत तक नया फोन खरीद लें। जो लोग बताए गए पुराने सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे अगर आगे भी वॉट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो साल के अंत तक अपग्रेडेड वर्जन वाला फोन खरीद लें।
हालांकि ब्लैकबेरी का इस्तेमाल करने वालों को राहत की खबर है। वॉट्सएप का अपग्रेडेड वर्जन ब्लैकबेरी के सभी मोबाइलों पर जून 2017 तक काम करेगा।
फेसबुक की कंपनी वॉट्सएप ने कहा है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि लोगों को बेहतर और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


Friday, 2 December 2016

अगर आपके पास है 50 रुपए का पुराना नोट, तो मिलेंगे 50 हजार रुपए-note-make-you-rich

अगर आपके पास है 50 रुपए का पुराना नोट, तो मिलेंगे 50 हजार रुपए



NEW DELHI: अगर आपके पास है 50 रुपए का ये पुराना नोट तो आपको 50 हजार मिल सकते हैं। वैसे इस नोट क कीमत तीन लाख से करोड़ों रुपये तक हो सकती है।

आश्चर्य चकित मत होइए यह सही है। देश के आन्ध्रप्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ नोट संग्रहित किये हैं जिनमें से 50 रुपए, 20 रुपए का पुराना नोट उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है। यदि आपके पास भी तरह के नोट हैं तो उन्हें आप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं।


इससे पहले 25 पैसे का सिक्का भी आपको 2 लाख दिलाने का ऑफर लाया था।
जानिए 25 पैसे का ‘गैंडे’ वाला  सिक्का इतिहास

पाई, अधेला और दुअन्नी, एक पैसा, दो पैसे, पांच पैसे, दस पैसे और 20 पैसे के बाद अब चवन्नी भी आज से इतिहास में समा गई। चवन्नी धातु का एक सिक्का मात्र नहीं थी बल्कि हमारे इतिहास का एक ऐसा गवाह भी थी जिसने वक्त के न जाने कितने उतार चढ़ाव देखे।

सन् 1919, 1920 और 1921 में जार्ज पंचम के समय खास चवन्नी बनाई गई  थी. इसका स्वरूप पारंपरिक गोल न रखते हुए अष्ट भुजाकार रखा गया था। यह चवन्नी निकल धातु से तैयार हुई थी लेकिन यह खास आकार लोगों को लुभा नहीं पाया। इतिहासकारों की मानें तो यह पहली ऐसी चवन्नी थी जिसका आकार गोल नहीं था।






इतिहासकार बताते हैं कि मशीन से बनी चवन्नी पहली बार 1835 में चलन में आई उसे ईस्ट इंडिया कंपनी के विलियम चतुर्थ के नाम पर जारी किया गया था। तब यह चांदी की हुआ करती थी।  पुराने सिक्कों के संग्रह का शौक रखने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग श्रीभगवान ने बताया कि 1940 तक आयी चवन्नियां पूरी तरह चांदी की रहीं लेकिन इसके बाद मिलावट का दौर शुरू हुआ और 1942 से 1945 के बीच आधी चांदी की चवन्नी बाजार में उतारी गई।  लेकिन उसके बाद 1946 से निकल की चवन्नी चलन में आई। निकल की चवन्नी के एक तरफ जार्ज षष्टम और दूसरी ओर इंडियन टाइगर का चित्र बना हुआ था।





22 साल के इस युवक ने किया नरेंद्र मोदी ऐप को हैक करने का दावा-22-year-old-claims-he-has-hacked-into-pm-modis-app

22 साल के इस युवक ने किया नरेंद्र मोदी ऐप को हैक करने का दावा



New Delhi : एक युवा डेवलपर ने PM Narendra Modi के 'Narendra Modi app ' की कई सुरक्षा खाम‍ियों को उजागर कि‍या है। App की सुरक्षा उतनी पर्याप्‍त नहीं है जो क‍ि 5 से 10 करोड़ यूजर्स के डाटा की रक्षा कर सकें जि‍न्‍होंने यह ऐप डाउनलोड और इंस्‍टॉल कि‍या है।




इस एप्‍लि‍केशन को नरेंद्र मोदी और उनकी टीम मैनेज करती हैं और यह भारत सरकार की आधि‍कार‍िक एप्‍लीकेशन नहीं है। पार्टी वर्कर्स को उपलब्‍ध यूजर डाटा की बात की जाए तो वास्‍तवि‍कता और भी खराब है। इस ऐप के कमजोर गढ़ को कोई भी तोड़ सकता है।




मुंबई के 22 साल के युवा डेपलपर जावेद खत्री ने ट्वीट क‍िया 'मैंने नरेंद्र मोदी के ऐप में स‍िक्‍योर‍िटी इश्‍यूज पाए हैं। इस मामले की र‍िपोर्ट करना चाहूंगा। जावेद ने जोर दि‍या क‍ि इस हैक‍िंग के पीछे उनका कोई दुर्भावनापूर्ण मंशा नहीं थी और वे केवल ऐप को मैनेज करने वाली टीम को एप्‍ल‍िकेशन के जोखि‍म उजागर करना चाहते थे। 

जावेद ने ऐप के लि‍ए ज‍िम्‍मेदार लोगों से संपर्क भी क‍िया लेकि‍न कोई जवाब नहीं म‍िला। जावेद केवल स‍ुरक्षा खाम‍ियां र‍िपोर्ट करना चाहते थे और उन्‍होंने र‍ि‍पोर्ट भी कर दि‍या। जावेद के मुताबिक यह ऐप अधि‍कांश रूप से सुरक्ष‍ित था लेकि‍न छोटे दोष थे। इन लूपहोल्‍स के कारण जावेद यह हैक कर पाया।

Thursday, 1 December 2016

पाटीदारों को मनाने में जुटी गुजरात सरकार, 6 घंटे चली बैठक बेनतीजा-alks-fail-between-patels-community-and-gujarat-govt

पाटीदारों को मनाने में जुटी गुजरात सरकार, 6 घंटे चली बैठक बेनतीजा


गुजरात में चुनावी आहट के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पाटीदार समुदाय को मनाने में जुट गई है. पाटीदार आरक्षण को लेकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति और सरकार के बीच करीब 6 घंटे तक बैठक चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
बैठक में सरकार की ओर से गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ओर गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा मौजूद थे. अहमदाबाद में बैठक के दौरान पाटीदार आंदोलनकारियों ने सरकार के सामने 4 मुद्दे रखे.

1. आंदोलनकारियों की ओर से बैठक में पाटीदारों को संवैधानिक तौर पर आरक्षण देने की मांग उठी.
2. आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज में जो पुलिसकर्मी शामिल थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
3. क्रांति रैली के दौरान पुलिस गोलीबार में मरने वाले पाटीदारों को 35 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग.
4. गुजरात में पाटीदार आयोग का गठन किया जाए.



वहीं बैठक में सरकार की ओर से पाटीदारों को आश्वस्त किया गया कि इस मामले को लेकर उनकी सोमवार को मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ बातचीत होगी, और उसके बाद एक बार फिर पाटीदार समिति के लोगों को बैठक के लिए बुला जाएगा. हालांकि पाटीदारों के रवैये में बैठक के दौरान कोई बदलाव नहीं आया.

साथ ही बैठक में पाटीदारों ने सरकार को ये चेतावनी भी दी कि अगर इस मसले को जल्द नहीं सुलझाया गया तो एक बार फिर पाटीदार समाज हार्दिक पटेल की अगुवाई में उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है.

Wednesday, 30 November 2016

ગાંધીનગરમાં સરકાર અને ‘પાસ’વચ્ચે મંત્રણા-gujarat-government-and-paas-meeting-gandhinagar

  ગાંધીનગરમાં સરકાર અને ‘પાસ’વચ્ચે મંત્રણા,પાટીદારોને મળશે સારા સમાચાર?

पास आने से प्रतिनिधि

बैठक किरीट पटेल सरकार दर्रा (पाटन) के साथ चर्चा करने के लिए, ललित पटेल (vasoya), मनोज पनारा (मोरबी), केतन पटेल (जूनागढ़), दिनेश bambhaniya (अहमदाबाद), दिनेश bambharodiya, वरुण पटेल (अहमदाबाद), उदय पटेल अल्पेश पटेल (सूरत), अनिल पटेल और रवि पटेल चुना गया था। राज्य के गृह मंत्री नितिन पटेल और जडेजा प्रदीपसिंह दर्रे के अलावा सरकार के प्रतिनिधियों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।



गांधीनगर में आयोजित बैठक


पहल और उत्साह के कारण सरकार के पर्यावरण SQUIRES उन्हें उम्मीद है कि एक समाधान आरक्षण के सवाल को फिर से आ जाएगा। सरकार इस समस्या को हल करने के लिए उत्सुक है। गुजरात सरकार सहित Carca नेताओं भंडार का आंदोलन पटेल Patidaar समिति नितिन (उप मंत्री पास रिजर्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति) के माध्यम से गर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया था। हार्दिक पटेल आयोजित एक बैठक के संयोजक दर्रा स्वीकार करते हैं। हार्दिक यह स्पष्ट है कि इस मुद्दे Squires पर चर्चा की जाएगी damanana रिजर्व पुलिस और राज्य बना दिया।

Patidaar रिजर्व आंदोलन समिति (पास) वार्ता के संयोजक से हार्दिक पटेल निमंत्रण स्वीकार कर लिया जाता है और पड़ोस की ओर से प्रतिनिधि मंडल के 11 सदस्यों को नियुक्त किया है। हार्दिक पटेल एक विशेष मंगलवार को उदयपुर में अपने घरों की बैठक बुलाई थी। बैठक दर्रा सभी तालुका और जिला संयोजक उपस्थित थे।

भाई-बहन ने मार्केट में उतारे 3 करोड़ के नकली नोट-brother-and-sister-circulate-fake-currency

आर्मी फैमिली के भाई-बहन ने मार्केट में उतारे 3 करोड़ के नकली नोट






आर्मी की फैमिली के कारनामे देखे हैं भाईसाब! अभी तक बॉर्डर पर देखे होंगे. लेकिन अब तो यहीं मोहल्ले में दिख रहा है. बात मोहाली, पंजाब की है. आर्मी फैमिली के भाई-बहन ने गज़ब का कारनामा किया है. उन्होंने अपने घर ही में नोट छापने की प्रेस चालू कर दी. वहां सरकार के पास इंक खतम होने की बातें आ रही थीं. यहां ये दोनों जुटे हुए थे. सादे काग़ज़ को नोट्स में बदलने में. वो भी नए वाले नोट्स. जिनकी मार्केट में सबसे ज़्यादा ज़रोरोअत दिख रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है. और इसी बेबसी का फ़ायदा उठाया इन दोनों ने.

लेफ्टिनेंट कर्नल मां का बेटा अभिनव मोहाली में रहता है. उमर 21 साल और डिग्री इंजीनियरिंग की. उसकी ममेरी बहन विशाखा. उमर 20 साल और घर कपूरथला में. दोनों ने काम करना शुरू किया. हथियार थे कम्प्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर. बस. लगे धकापेल नोट छापने. और छापते-छापते पौने 4 करोड़ रुपये छाप डाले.

इनकी स्कीम ऐसी थी कि अगले से 1 करोड़ रुपये पुरानी नोट में लिए और उसको 70 लाख के नए नोट वापस कर दिए. मगर ये नए नोट जाली होते थे. इस स्कीम को चलाते हुए इन्होंने 3 करोड़ जाली रुपये मार्केट में डाल दिए. यानी पंजाब में चंडीगढ़, मोहाली और कपूरथला के आस पास के इलाकों में कम से कम 3 करोड़ की जाली करेंसी मौजूद है.
अभिनव और विशाखा को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही इनका बिचौलिया सुमन नागपाल भी पुलिस की गिरफ्त में है.

Monday, 28 November 2016

गुजरात निकाय चुनावों में भी बीजेपी की लहर

गुजरात निकाय चुनावों में भी बीजेपी की लहर, सूरत-वापी में एकतरफा जीत


महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में परचम लहराने के बाद बीजेपी ने गुजरात निकाय उपचुनावों में भी जीत का परचम लहराया है. स्थानीय निकाय के उपचुनावों में BJP ने 32 में से 23 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस की दबदबे वाली सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है, इस पहले कांग्रेस के पास 23 सीटें थी जो घटकर अब 9 रह गई हैं वहीं बीजेपी 8 सीटों से बढ़कर 23 सीटों पर पहुंच गई है.

तहसील, जिला पंचायत और पालिका में भी BJP का कब्जा 
राज्य में हुए तहसील, जिला पंचायत और नगर पालिका के उपचुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. वापी नगरपालिका की कुल 44 सीटों में से बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस सिर्फ 3 सीट ही जीत पाई. वहीं सूरत की कनकपुर नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर भाजपा जीती और मात्र 1 सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. गोंडल तहसील पंचायत में 22 सीटों पर हुए चुनावों में 18 सीटों पर BJP ने विजय प्राप्त की और कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही जीत पाई.
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भी की जीत दर्ज
महाराष्ट्र में नगरपरिषद के 147 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की, 53 नगर परिषदों पर बीजेपी का चेयरमैन चुना गया. वहीं शिवसेना ने 23 सीटों पर, कांग्रेस ने 21 और एनसीपी ने 19 और नगर परिषदों पर जीत दर्ज की. एनसीपी ने वोटों के बंटवारे को नतीजों की वजह बताया. नगर परिषद के इन चुनावों में कुल 15826 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, इन सभी नगर परिषद में कुल 58 लाख 49 हजार वोटरों ने चुनाव में वोटर हैं.

bhartiya-janta-party-wins-in-gujarat-civic-polls



अभी-अभी: हिल गया पाकिस्तान, बहा सैनिकों का खून

अभी-अभी: हिल गया पाकिस्तान, बहा सैनिकों का खून


PESHAWAR: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में सेना के कैंप पर चार आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसके बाद हुई भीषण गोलीबारी में चारों हमलावर और दो सैनिक मारे गए।


आतंकवादियों ने सात कबायली जिलों में से एक मोहमन्द एजेंसी के गलानई स्थित मोहमंद रायफल्स मुख्यालय में हमला किया और मस्जिद के अंदर चले गए जहां सुबह की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग और रंगरूट एकत्र हुए थे।

आत्मघाती जैकेट पहने हमलावरों ने मस्जिद के अंदर घुसते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने एक बयान में बताया उन्हें पकड़ लिया गया और मस्जिद के बाहरी हिस्से में ले जाया गया।
सुरक्षा बलों ने घेर कर हमलावरों को मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 15 जवाना घायल हो गए हैं जिनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जाती है।



सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया सुरक्षा बलों ने मोहमंद एजेंसी स्थित घलानई शिविर में हुए आत्मघाती हमले को बहादुरी के साथ नाकाम किया। उन्होंने बताया कि हमले में दो सैनिक भी मारे गए. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमात उल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस माह के शुरू में इस गुट को आतंकवादी होने का दर्जा दिया था। हमले के बाद जिला प्रशासन ने मोहमंद में कफ्र्यू लगा दिया और उग्रवादियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया है।
कभी उग्रवादियों का गढ़ रहे मोहमंद में सेना के बार बार अभियान चलाने के कारण अब शांति है। अधिकारियों ने बताया कि बहरहाल, अफगानिस्तान से लगने वाली और बहुत ही कम सुरक्षा वाली सीमा से कई बार आतंकी पाकिस्तानी हिस्से में घुस जाते हैं और हमले करते हैं।


today breaking news attack-in-pak