30 नवंबर को लॉन्च होगी Coolpad Note 3S और Mega 3
Coolpad जल्द ही भारत में दो नई smartphones Coolpad Note 3S और Mega 3 launch करने वाली है। ये दोनों ही smartphones 30 नवंबर को Launch की जाएगी।
कंपनी ने मीडिया को इवेंट में होने वाले स्मार्टफोन रिलीज होने की जानकारी दे दी है। कूलपैड ने नए हैंडसेट्स के बारे में नोट 5 के लॉन्च करने के दौरान चर्चा की थी। ये दोनों फोन तकनीकी रूप से नोट 3 और मेगा 2.5डी के ही मॉडल हैं। इन स्मार्टफोन से उम्मीद की जा रही है कि ये बजट फोन हैं। जिनकी 10000 की रेंज हो सकती है।इन दोनों की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पहले के फोन्स से हार्डवेयर के मामले में मिलता-जुलता बताया जा रहा है। दोनों में 5.5 इंच की डिस्पले, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज बताई जा रही है।
हाल ही में लॉन्च हुआ नोट 5 में 2.5डी कर्वड ग्लास के साथ 5.5 इंच फुल एचडी आइपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। नोट 5 में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी से लैस है।
इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सटेंड किया जा सकता है। नोट 5 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है।
No comments:
Post a Comment