Friday, 18 November 2016

VIDEO: इन लडकियों ने जो किया उसे देख ओंरते हुई चुप, लेकिन मर्द उबल पड़े..आप भी हैरान रह जायेंगे...

हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली हरयाणवी सिंगर व डांसर sapna choudhary के चर्चे उत्तर भारत में समय-समय पर होते रहते है। सबसे अहम बात कि उनका पावरफुल डांस परफॉरमेंस देखने के लिए लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ भी दिखाई देती है। आलम यह होता है कि सपना का डांस देखने के लिए 600-800 रुपये की टिकट बेचते हैं।  लेकिन अंदर की व्यवस्था बेहद ही खराब होती है। जिससे भीड़ बेकाबू होती है और तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बताना चाहते है कि सपना चौधरी जब डांस करती हैं तो लोग सिर्फ देखते ही रह जाते है। कई बार हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाना चाहते है। जो बेहद ही खास है। कहा जा रहा है कि यह हरयाणवी लड़की सपना चौधरी से अच्छा डांस कर रही है। हालांकि इसका फैसला आपको ही करना है कि यह सपना से अच्छी डांसर है या नहीं। 
see video:-



No comments:

Post a Comment