Wednesday, 30 November 2016

BREAKING:अभी-अभी सरकार का ऐलान, कल से 500 का नोट सभी जगह बंद..पढ़े पूरी खबर

500के पुराने नोट को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। अब 500के पुराने नोट पेट्रोल पंप और हवाई टिकट के लिए कल तक ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। पहले ये 15 दिसंबर तक इस्तेमाल किए जाने थे।

- सरकार का कहना है कि कुछ लोग इस छूट का फायदा उठाकर अपना काला धन सफेद कर रहे हैं। इस मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें पेट्रोल पंप से मिल रही हैं।

- इससे पहले सरकार 1000 रुपए के नोट का चलन बंद कर चुकी है।

- गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 24 नवंबर को घोषणा की थी कि जिन जगहों पर अभी तक पुराने नोट चलाए जाने की छूट दी गई थी, अब उन जगहों पर सिर्फ 500 रुपए के नोट चलेंगे।


- सरकार ने कहा था कि ये नोट 15 दिसंबर तक इन जगहों पर चलेंगे। ये नोट पेट्रोल पंप, दवा की दुकानों, टोल टैक्स, पानी-बिजली का बिल जमा कराने सहित टोटल 21 जगहों पर मान्य होंगे। नहीं बढ़ेगी पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख बैंकों और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाने की समय सीमा सरकार पहले ही समाप्त कर चुकी है। अब पुराने नोट सिर्फ बैंक और डाकघरों में जमा किए जा सकते हैं। सरकार ने बुधवार को यह भी स्पष्ट किया कि बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर ही रहेगी, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment