Wednesday, 16 November 2016

खुशखबरी: अभी-अभी सरकार ने किया एक और बड़ा ऐलान, अब लाइन में खड़ा नही होना पड़ेगा...

नई दिल्ली: लम्बी लाइने देखते हुए सरकार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है।  अब पेट्रोल पम्पों पर भी केश सुविधा उपलब्ध हो गयी है और किसान पुराने नोटों से खाद-बीज खरीद सकते है...
इसमें आपको उसी बैंक जाना होगा जिसमे आपका खाता है अगर आपके पास 2000 रुपये से ज्यादा के पुराने नोट हैं तो बैंक आपको नोट बदलकर 2000 रुपये तुरंत दे देगा जबकि बाकी रकम आपके खाते में जमा हो जाएगी। आरबीआई ने आज एक अहम फैसला लेते हुए लोगों को इसकी सहूलियत दी है। अब 2000 रुपए बदलवाने के बाद बाकी रकम सीधे आपके खाते खाते में जमा हो जाएगी। इस कारण से अब बार बार लाइन में लगने कि आवश्यकता नही है। 

पहचान के लिए एकबार ऊंगली पर स्याही लगने के बाद 2000 रुपये तक का नोट लोग एक बार में बदलवा सकेंगे। अगर उनके पास 2000 से ज्यादा के नोट बदलने के लिए हैं तो वो सीधे उनके खाते में जमा हो जाएगा। वैसे आज बैंक अपने-अपने खातेधारको का लेन-देन करेंगे 


आरबीआई की तरफ से जारी इस ऐलान के बाद 2000 से ज्यादा के नोट बदलवाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। अभी तक जिन लोगों के पास 2000 से ज्यादा के पुराने नोट थे उनको काफी परेशानी हो रही थी। उन्हें बार-बार लाइन में लगकर पुराने नोट बदलवाने पड़ रहे थे। लेकिन आरबीआई के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी।


सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक 24 नवंबर के बाद नोट बदलने पर रोक लग सकती है। बता दें कि 24 नवंबर नोट बदलने की आखिरी तारीख है। सरकार इस समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। खबरों के मुताबिक बैंक इस रविवार को भी खोलने पर फैसला संभव है। अगर बैंक खुले तो नोट बदलने पर रोक पहले ही लग सकती है।


वित्त मंत्रालय जनधन खातों के जरिये काले धन को सफेद करने वालों पर जुर्माना और सजा के प्रावधान पर विचार कर रहा है। दरअसल सरकार के पास जनधन खातों के दुरुपयोग की रिपोर्ट पहुंची है और इसके बाद कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
देंखे डांस video 


No comments:

Post a Comment