Thursday, 17 November 2016

BIG-NEWS: बैंको के बाहर लाइन लगाने कि नही है जरूरत, अब पेट्रोल पंप से भी ले सकते है नये नोट...

एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी कतारों से परेशान लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार के नये आदेश के बाद पेट्रोल पंप 'एक पंथ दो काज' वाली कहावत चरितार्थ करेंगे। सरकार ने देश के 22 हजार पेट्रोल पंपों को डीजल, पेट्रोल के साथ-साथ बैंक और एटीम की तरह नकदी जारी का अधिकार दिया है। जिन पेट्रोल पंपो को सरकार ने अधिकृत किया है वो अपने यहीं तेल भरवाने आ रहे लोगों को डेविट-एटीएम कार्ड स्वेप करने पर एक दिन में एक व्यक्ति को 2000 रुपये तक देंगे।

VIDEO:-

No comments:

Post a Comment