नई दिल्ली:- नोटबंदी के बाद तरह-तरह की खबर सामने आने से लोगों में काफी डर बना हुआ है। लोगों में सबसे बड़ा डर इस बात को लेकर है कि अगर वह अपने अकाउंट में 2.5 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा कराएंगे तो फंस सकते हैं। यही कारण है कि किसी के पास ढाई लाख से ज्यादा का कैश भी है तो भी वे बैंक में जमा करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इस पर मोदी ने कहा कि मेहनत कि कमाई वालो को किसी भी तरह से डरने कि जरूरत नही, बेखोफ बैंको में पैसा जमा करवा सकते है
इस बारे में टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपके पास 2.5 लाख से ज्यादा का कैश है, तो भी डरने की जरूरत नहीं...
- 2.5 लाख से ज्यादा डिपॉजिट करते हैं तो आपको इसके सोर्स का प्रूफ रखना होगा।
- अगर यह रकम आपने बिजनेस से कमाई है तो आपको टैक्स अधिकारियों के सामने बताता होगा।
- किसी ने आपका दिया हुआ उधार चुकता किया है तो आप उधार देने या वापस लेने का सबूत रखें। अगर यह उधार ऑनलाइन दिया है तो बेस्ट है, नहीं तो लेते वक्त एक कागज या 10 रुपए के स्टैंप पर लिखवा कर लें।
- आप अपनी सैलरी के 30 से 40 फीसदी रकम को अपनी सेविंग के तौर पर दिखा सकते हैं।
- आपकी मथंली इनकम 1 लाख है तो आप आसानी से 40 से 50 हजार की सालाना छूट मिल जाएगी। आपको इस पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा, लेकिन इस गिफ्ट के प्रूफ आपको दिखाने पड़ेंगे।
- 3 से 5 लाख रुपए के बीच पेनाल्टी काफी कम है और पेनाल्टी समेत आपको 15 फीसदी की रकम चुकानी पड़ेगी।
वीडियो:-
No comments:
Post a Comment