Showing posts with label Politics News. Show all posts
Showing posts with label Politics News. Show all posts

Saturday, 10 December 2016

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

karnataka में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी जब्त की गई है।


90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए। 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है। कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी। नोटों के स्रोत को लेकर पूछताछ जारी है। 10 लाख रुपए के पुराने नोट पुणे के सासवड इलाके में एक गाड़ी से बरामद किए गए हैं। ये पैसे बीजेपी के पूर्व पार्षद उज्जवल केतकर के हैं। इस गाड़ी में उज्जवल केतकर समेत बीजेपी के पुणे के युवक शाखा के अध्यक्ष दीपक कोटे भी मौजूद थे।



उज्जवल केतकर का कहना है कि ये पैसे बारामती के बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं इसीलिए पुलिस ने गाड़ी और पैसे जब्त कर लिए। 1000 और 500 के नोट लेकर ये बारामती जा रहे थे। नोटबंदी के बीच नए नोटों की एक और बड़ी खेप बरामद. हैदराबाद के साइबरा बाद में 71 लाख रुपए के नए नोट बरामद।



2000 रुपए के नोटों की इतनी बड़ी खेप हैदराबाद पुलिस की साइबराबाद पुलिस ने जब्त की है। 2000 के कुल 71 लाख रुपए के नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 11 लाख 21 हजार रुपए छोटे नोटों में भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



गिरफ्तार हुए तीनों लोग महबूबनगर जिले के हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पुराने नोट के बदले नए नोट देने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे।





Friday, 9 December 2016

पीएम मोदी ने पहली बार खुद कहा- मैं इस्तीफ दे दूंगा,हिल गया देश-modi-on-noteban

पीएम मोदी ने पहली बार खुद कहा- मैं इस्तीफ दे दूंगा,हिल गया देश


नोटबंदी के फैसले को लागू हुए एक महीना बीत चुका है। इसके फायदे को लेकर सरकार लगातार बयान दे रही है। पर असल कहानी इसके लागू करने से पहले की है।

फैसले को सीक्रेट रखने के लिए नरेंद्र मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया समेत 6 लोगों की एक टीम बनी थी। ये मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे। बताया जाता है कि इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता बरतने की शपथ दिलाई गई थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हसमुख अढिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स का सिलेक्शन सोच-समझ के किया गया था। ये सारे लाइम लाइट से दूर थे। इसके अलावा इन अफसरों को मामले की पूरी समझ थी। मोदी के घर पर दो रूम में ये काम करते थे। इस मामले की सारी रिसर्च यहीं हुई। समझा जाता है कि मोदी ने इकोनॉमी रिफॉर्म की ये प्लानिंग 2014 में सत्ता में आने के बाद ही की थी।


एक साल तक चली रिसर्च, गुजराती में भी होती थी बातचीत
8 नवंबर को मोदी के नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद अधिया ने ट्वीट किया था।  कहा था, ''कालेधन पर लगाम कसने के लिए यह सरकार का लिया सबसे बड़ा और बोल्ड कदम है।''  सितंबर 2015 में अधिया को रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाया गया था। इसके बाद वे अरुण जेटली को रिपोर्ट करने लगे। इसका मतलब यह भी हुआ कि अब अधिया सीधे पीएम मोदी से संपर्क कर सकते थे और जब भी किसी मुद्दे की चर्चा करनी होती थी तो ये दोनों गुजराती में बातचीत भी करते थे।


पीएम के एक करीबी सहयोगी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा से मोदी, वित्त मंत्रालय के अफसर, आरबीआई की टीम करप्शन और काला धन के मसले पर काम कर रही थी।

पीएम ने मंत्रियों से कहा था- पॉलिसी फेल हुई तो जिम्मेदारी मेरी,इस्तीफ दे दूंगा
 फैसला लागू करने के पहले जब मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई तो वहां मंत्रियों से कहा था, ''अगर नोटबंदी की पॉलिसी फेल हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी।''

कब लागू हुआ था नोटबंदी का फैसला?
मोदी ने 8 नवंबर को रात 8 बजे देश को संबोधित किया था। उसी दौरान उन्होंने 500-1000 की नोट को बंद करने का एलान किया था। आरबीआई ने फिर 2000 और 500 के नए नोट उतारे हैं।

Monday, 28 November 2016

गुजरात निकाय चुनावों में भी बीजेपी की लहर

गुजरात निकाय चुनावों में भी बीजेपी की लहर, सूरत-वापी में एकतरफा जीत


महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में परचम लहराने के बाद बीजेपी ने गुजरात निकाय उपचुनावों में भी जीत का परचम लहराया है. स्थानीय निकाय के उपचुनावों में BJP ने 32 में से 23 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस की दबदबे वाली सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है, इस पहले कांग्रेस के पास 23 सीटें थी जो घटकर अब 9 रह गई हैं वहीं बीजेपी 8 सीटों से बढ़कर 23 सीटों पर पहुंच गई है.

तहसील, जिला पंचायत और पालिका में भी BJP का कब्जा 
राज्य में हुए तहसील, जिला पंचायत और नगर पालिका के उपचुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. वापी नगरपालिका की कुल 44 सीटों में से बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस सिर्फ 3 सीट ही जीत पाई. वहीं सूरत की कनकपुर नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर भाजपा जीती और मात्र 1 सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. गोंडल तहसील पंचायत में 22 सीटों पर हुए चुनावों में 18 सीटों पर BJP ने विजय प्राप्त की और कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही जीत पाई.
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भी की जीत दर्ज
महाराष्ट्र में नगरपरिषद के 147 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की, 53 नगर परिषदों पर बीजेपी का चेयरमैन चुना गया. वहीं शिवसेना ने 23 सीटों पर, कांग्रेस ने 21 और एनसीपी ने 19 और नगर परिषदों पर जीत दर्ज की. एनसीपी ने वोटों के बंटवारे को नतीजों की वजह बताया. नगर परिषद के इन चुनावों में कुल 15826 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, इन सभी नगर परिषद में कुल 58 लाख 49 हजार वोटरों ने चुनाव में वोटर हैं.

bhartiya-janta-party-wins-in-gujarat-civic-polls



Friday, 25 November 2016

shiv-sena-bjp-poster-dadar-noteban-black-money-narendra-modi-bal-thakrey

शिवसेना भवन के सामने बीजेपी का पोस्टर, बाल ठाकरे के हाथों आशीर्वाद ले रहे पीएम मोदी


मुंबई(26 नवंबर): बीजेपी ने दादर में शिवसेना भवन के बाहर पोस्टर लगाया है। पोस्टर में पीएम मोदी बाल ठाकरे के हाथों आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। बता दें शिवसेना नोटबंदी पर अपना विरोध जता चुकी है।
- नोटबंदी पर शिवसेना के कई नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। शिवसेना नेता अनिल देसाई, अरविन्द सावंत समेत लोगों को PM ने कहा था कि मैं जब ऊपर जाऊंगा तो बाला साहेब को बता सकता हूं कि मैंने ये काम किया, तुम लोग क्या जवाब दोगे।
- इस पोस्टर में मराठी में लिखा है कि ब्लैक मनी खत्म, ये हैं अच्छे दिन।

Thursday, 24 November 2016

Breaking News for Parlament pm-modi-may-speak-in-rajya-sabha-Hindi

नोटबंदी पर बोलीं मायावती- नहीं आएंगे पीएम तो नहीं चलेगा सदन, राज्यसभा 3 बजे तक स्थगित


राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के सातवें दिन नोटबंदी को लेकर चर्चा हुई. पिछले दिनों विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन में जारी गतिरोध गुरुवार को नोटबंदी पर बहस की शुरुआत के साथ खत्म हुआ. मायावती ने लंच ब्रेक के बाद सदन में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं आएंगे तो हम संसद नहीं चलने देंगे.जिसके बाद राज्यसभा को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लंच से पहले प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में बहस के दौरान मौजूद रहे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम से इस मुद्दे पर बोलने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि वह नोटबंदी के फैसले के समर्थन में तो हैं लेकिन इसे लागू करने के तरीके को गलत बताया. जिसके बाद राज्यसभा को लंच ब्रेक के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

2 फीसदी लोगों की वजह से सारा देश परेशान
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में नोटबंदी पर सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि देश में केवल 2 फीसदी लोगों के पास ही काला धन है. तो फिर देश के 98 प्रतिशत लोग क्यों इसकी वजह से परेशान हों. उन्होंने ये भी कहा कि हम सुझाव देना चाहते हैं कि 500 के नोट को और अधिक समय तक इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए.

नोटबंदी लागू करने में हुई बदइंतजामी
500-1000 की नोटबंदी पर राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी को लागू करने में बदइंतजामी हुई. उन्होंने ये भी कहा कि आम लोगों को सरकार के इस फैसले से तकलीफ हुई. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक. नोटबंदी से जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट हुई.

पीएम सदन में मौजूद
वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहे. राज्यसभा में वित्त मंंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विरोध किया जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.
नोटबंदी को लेकर शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा में हंगामे के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे सांसद अक्षय यादव ने अपनी बात सुनने की मांग करते हुए लोकसभा में पेपर फाड़कर स्पीकर की तरफ फेंके. पेपर स्पीकर की टेबल पर जाकर गिरे. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंच चुके हैं

28 तक सरकार से बात नहीं करेगा विपक्ष

वहीं विपक्ष ने 28 नवंबर तक सरकार से बात करने से इनकार कर दिया है. नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 नवंबर को भारत बंद का एलान कर दिया है. विपक्ष लगातार नोटबंदी पर सदन में पीएम के बयान देने की मांग कर रहा था.बुधवार को प्रधानमंत्री लोकसभा में आए भी, लेकिन कुछ बोले नहीं थे. विपक्ष के अड़ियल रवैये का हवाला देकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि फैसला वापस लेना मोदी के खून में नहीं है. नोटबंदी को लेकर विपक्ष को मनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन विपक्ष इसमें शामिल नहीं हुआ. विपक्ष के नेता संसद में अलग से बैठक की. 

प्रश्नकाल में जवाब देंगे पीएम
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में पीएमओ से सवाल पूछने का दिन है. वहीं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और अनंत कुमार विपक्ष से बातचीत कर कोई हल निकालने में जुटे हैं. सदन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए बुधवार को लोकसभा में स्पीकर, सरकार और विपक्षी पार्टियों की दो बैठकें हुईं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

चुनाव करवा कर असली सर्वे करा लें पीएम

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर गुरुवार को भी हमला किया. मायावती ने अन्य मीडिया फर्म और पीएम द्वारा कराए गए सर्वे को झूठा बताते हुए कहा कि 'अगर वाकई नोटबंदी पर सही सर्वे करवाना चाहते हैं तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा लें पीएम मोदी.'

बुधवार को 200 सांसदों ने किया था प्रदर्शन
इन सबके बीच बुधवार को यूनाईटेड अपोजिशन फ्रंट में शामिल कई दलों के दोनों सदनों के करीब 200 सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो किया है, वह दुनिया का बिना तैयारी के किया गया वित्तीय प्रयोग है.