Wednesday, 16 November 2016

अभी-अभी: सरकार ने लिया फिर घातक फैसला, फिर तोड़ी जनता कि कमर, अब सिर्फ...

कैश क्रंच पर सरकार ने आज किसानों को बड़ी राहत दी. किसान हफ्तेभर में 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे. किसान क्रेडिट कार्ड से भी 25 हजार ले सकते हैं. सभी के खाते KYC (know your customer) के तरह होने चाहिए. यही नहीं 18 नवंबर से 4500 रुपये की जगह 2000 रुपये ही बदलवाए जा सकते हैं.यह जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों तक पैसा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. 


आज किए गए महत्वपूर्ण ऐलान
शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं
रजिस्टर्ड व्यापारी 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे
मंडी व्यापारी हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे
4500 की जगह 2000 रुपये ही बदलवा सकेंगे


गौरलतब है कि 8 नवंबर की पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. उसके बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर रुपयों के लिए लाइनें लगी हुई हैं. लोग रात में बैंकों के आगे जाकर बैठ जाते हैं ताकि वे खर्च के लिए रुपये निकाल सकें.
sapna special dance

No comments:

Post a Comment