Tuesday, 15 November 2016

VIDEOS: सनी लियोनी की 'मोस्टली सनी' का ट्रेलर देखकर सर्दी में आ जायेगा पसीना...


Sunny leone की डॉक्युमेंट्री की 'मोस्टली सनी' का ट्रेलर सामने आ गया है। इसमें सनी के पोर्न स्टार से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सफर दिखाया गया है। दिलीप मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे ओसामा बिन लादेन भी सनी के दीवाने थे। सनी इसमें अपने स्ट्रगलिंग डेज और लोगों द्वारा क्रिटिसाइज किए जाने की कहानी शेयर करेंगी। ट्रेलर में सनी ने अंग प्रदर्शन कर, पैसा कमाने के तरीके पर खुलकर अपनी राय दी है। सनी कहती हैं, "मेरी जिंदगी की थ्योरी है कि यदि में पूरी दुनिया को दिखाने के लिए अपने कपड़े उतार रही हूं तो मैं ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाऊं। कोई और क्यों पैसे कमाए? यही करने में मैंने महारत हासिल की है।

No comments:

Post a Comment