Wednesday, 30 November 2016

भाई-बहन ने मार्केट में उतारे 3 करोड़ के नकली नोट-brother-and-sister-circulate-fake-currency

आर्मी फैमिली के भाई-बहन ने मार्केट में उतारे 3 करोड़ के नकली नोट






आर्मी की फैमिली के कारनामे देखे हैं भाईसाब! अभी तक बॉर्डर पर देखे होंगे. लेकिन अब तो यहीं मोहल्ले में दिख रहा है. बात मोहाली, पंजाब की है. आर्मी फैमिली के भाई-बहन ने गज़ब का कारनामा किया है. उन्होंने अपने घर ही में नोट छापने की प्रेस चालू कर दी. वहां सरकार के पास इंक खतम होने की बातें आ रही थीं. यहां ये दोनों जुटे हुए थे. सादे काग़ज़ को नोट्स में बदलने में. वो भी नए वाले नोट्स. जिनकी मार्केट में सबसे ज़्यादा ज़रोरोअत दिख रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है. और इसी बेबसी का फ़ायदा उठाया इन दोनों ने.

लेफ्टिनेंट कर्नल मां का बेटा अभिनव मोहाली में रहता है. उमर 21 साल और डिग्री इंजीनियरिंग की. उसकी ममेरी बहन विशाखा. उमर 20 साल और घर कपूरथला में. दोनों ने काम करना शुरू किया. हथियार थे कम्प्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर. बस. लगे धकापेल नोट छापने. और छापते-छापते पौने 4 करोड़ रुपये छाप डाले.

इनकी स्कीम ऐसी थी कि अगले से 1 करोड़ रुपये पुरानी नोट में लिए और उसको 70 लाख के नए नोट वापस कर दिए. मगर ये नए नोट जाली होते थे. इस स्कीम को चलाते हुए इन्होंने 3 करोड़ जाली रुपये मार्केट में डाल दिए. यानी पंजाब में चंडीगढ़, मोहाली और कपूरथला के आस पास के इलाकों में कम से कम 3 करोड़ की जाली करेंसी मौजूद है.
अभिनव और विशाखा को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही इनका बिचौलिया सुमन नागपाल भी पुलिस की गिरफ्त में है.

No comments:

Post a Comment