Saturday, 26 November 2016

350-crore-rs-notice-income-tax

350 रुपये कमाने वाले के खाते में आए 350 करोड़ रुपये!

पटना (26 नवंबर):नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद करने में लोग बड़ी तादाद में लगे हुए हैं। ऐसे में कई ऐसी खबरें भी सामने आ रही है, जो काफी हैरान करने वाली हैं। ऐसी ही एक खबर बिहार के बेगूसराय से आई है, जहां पर साढ़े तीन सौ रूपये की दिहाड़ी पर काम करने वाले एक मजूदर को साढ़े तीन अरब रूपये के लेनदेन का नोटिस भेजा है।
यह नोटिस वित्तीय वर्ष 2014-2015 के दौरान किए गए ट्रंजेक्शन को लेकर भेजा गया है। नोटिस मिलने के वह मजदूर इस दहशत में है कि कहीं उसे पुलिस गिरफ्तार न कर ले। डर के कारण वह सप्ताह भर घर से निकलने में भी डरता था। नोटिस की बात सामने आने के बाद लोग उसे अरब पति समझने लगे। अब सच्चाई सामने आने के बाद अब लोग उसका मजाक बनाने लगे हैं। वहीं आयकर विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है।

इनकम टैक्स नोटिस से सहमा परिवार
- मजदूरी कर गुजारा करने वाले सुधीर का पूरा परिवार इस नोटिस से सहमा हुआ है।
- सुधीर कुमार ने बताया कि आज तक उन्होंने 20 हजार से ज्यादा रकम एकसाथ नहीं देखी है।
- उनका कहना है कि इलाहाबाद बैंक में उनका खाता है। इसमें मात्र 416 रुपए हैं।
- उन्होंने बताया कि उसने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एप्लीकेशन देकर बताया है कि वह मजदूरी कर गुजारा करता है। उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

No comments:

Post a Comment