Saturday, 26 November 2016

mumbai-gold-2-crore-airport


मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1,99,99,692 का सोना, साढ़े 7 लाख कैश


मुंबई (26 नवंबर):जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है, तभी से काला धन रखने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। यह लोग हर तरह से जुगाड़ लगाकर अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट करने में लगे हुए हैं।


ऐसे में देश के हर कोने से भारी मात्रा में ऐसा रुपया पकड़ा जा रहा है, जिसके बारे में लोग कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। यहां पर एयरपोर्ट से एक शख्स को 7,50,000 और 7.378 किलो सोने के साथ पकड़ा गया है। सोने की बाजार में कीमत करीब 1,99,99,692 बताई जा रही है।

हालांकि अभी यह स्पष्‍ट नहीं हुआ है कि यह शख्स इतनी बड़ा तादाद में रकम और सोने को कहा ले जा रहा था। वैसे पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment