Friday, 18 November 2016

BIG-BREAKING: 500-2000 के नोट में दिखता है PM मोदी का video सन्देश, पूरा देश हैरान.. आप भी देंखे...

पीएम मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था. उसी के बाद से सोशल मीडिया पर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. एबीपी न्यूज़ आपको लगातार इन अफवाहों की पड़ताल कर इनका सच आपके सामने रख रहा है.

अब इन वायरल मैसेज के क्रम में एक मैसेज और जुड़ गया है. दावा बेहद रोचक है. वायरल मैसेज के मुताबिक, ”2 हजार और 500 के नए नोट में प्रधानमंत्री मोदी का संदेश छिपा हुआ है. एक एप डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही नोट को स्कैन करेंगे उसमें प्रधानमंत्री का संदेश शुरू हो जाएगा.
ये वही संदेश है जो पीएम ने 8 नवंबर की रात आठ बजे देश के नाम दिया था. इसी भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था.सुनने में रोचक लग रहा है लेकिन ये कितना सच है ये हमारी पड़ताल में पता चलेगा.
दावे को जानकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी. मन में सवाल भी आया होगा कि नोट में कोई वीडियो कैसे हो सकता है. 500 और 2000 के नए नोट में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण देखने के लिए जिस ऐप का नाम बताया जा रहा है वो हैं, ‘मोदी कीनोट’.
फेसबुक और व्हाट्सऐप ऐसे दावों से भरे पड़े हैं. लोग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, ” दोस्तों, क्या आप लोगों ने मोदी कीनोट एप देखा है.. ये एप डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही 2000 और 500 का नोट स्कैन करेंगे आप नोटंबदी पर प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संदेश देख पाएंगे.
चलिए दावों की बात तो बहुत हो गई अब पड़ताल की बारी है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे का सच जानने के लिए हमने वो एप भी डाउनलोड किया और बारी-बारी नोट स्कैन करके देखा कि उसमें प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश दिखाई दे रहा है या नहीं?
हमारी पड़ताल में दावा बिल्कुल सही निकला है. हमारी पड़ताल में एक और खास बात सामने आयी कि 100 रुपये के पुराने नोट पर वीडियो नहीं दिख रहा है. ऐप पर मोदी कीनोट के इस एप को बर्रा स्कल स्टूडियोज ने तैयार किया है.
हालांकि हम यहां साफ कर देना चाहते हैं कि नए नोटों में वीडियो दिख रहा है और पुराने में नहीं इसका नोट की पहचान से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पड़ताल में वायरल कहानी सच साबित हुई है.


No comments:

Post a Comment