एक तरफ तो लोग बैंको के बाहर लाइनों में मर रहे है वही दूसरी और सेना के जवान पाकिस्तान कि गोलियों से. जनता का सरकार से एक ही सवाल है आखिर ये हो क्या रहा है. भ्रष्ट कर्मचारियों कि वजह से पैसे वाले लोग बे-रोकटोक बैंको के अंदर जाते है और अपना काम करके वापस आ जाते है वही बेबस-लाचार आम आदमी लाइन में घंटो से खड़ा सिर्फ उनको देखता रहता है और इस सिस्टम को कोस कर रह जाता है.
लाइन आॅफ कंट्रोलपर एक बार फिर पाकिस्तान की कायराना हरकत सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाक की फायरिंग में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए। एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई है। इससे पहले भी बीते महीने में कई बार पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी की गई है।
भारतीय सेना ने कहा, हम सैनिक के शव के साथ की गई बर्बरता का बदला लेंगे।
सेना ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को इस घटना की पूरी जानकारी है। इस कायराना हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। सेना को इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई करने को कहा गया है।
बता दें, अक्टूबर में भी एलओसी के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की थी। हमले में सेना का जवान शहीद हो गया था। आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था।
No comments:
Post a Comment