Wednesday, 16 November 2016

अभी-अभी: सरकार का बड़ा ऐलान - अब नही लगना पड़ेगा लाइन में...

नई दिल्ली: लम्बी लाइने देखते हुए सरकार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। अगर आपके पास 4,500 रुपये से ज्यादा के पुराने नोट हैं तो बैंक आपको नोट बदलकर 4,500 रुपये तुरंत दे देगा जबकि बाकी रकम आपके खाते में जमा हो जाएगी। आरबीआई ने आज एक अहम फैसला लेते हुए लोगों को इसकी सहूलियत दी है। अब 4,500 रुपए बदलवाने के बाद बाकी रकम सीधे आपके खाते खाते में जमा हो जाएगी।

पहचान के लिए एकबार ऊंगली पर स्याही लगने के बाद 4,500 रुपये तक का नोट लोग एक बार में बदलवा सकेंगे। अगर उनके पास 4,500 से ज्यादा के नोट बदलने के लिए हैं तो वो सीधे उनके खाते में जमा हो जाएगा।


आरबीआई की तरफ से जारी इस ऐलान के बाद 4,500 से ज्यादा के नोट बदलवाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। अभी तक जिन लोगों के पास 4,500 से ज्यादा के पुराने नोट थे उनको काफी परेशानी हो रही थी। उन्हें बार-बार लाइन में लगकर पुराने नोट बदलवाने पड़ रहे थे। लेकिन आरबीआई के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment