Monday, 12 December 2016

BREAKING: अभी-अभी जानलेवा तूफान में फंसे बाहुबली प्रभास, आ सकती है बुरी खबर..पढ़े पूरी खबर

वरदा तूफान चेन्नई और आंध्र से टकरा चुका है। तूफान के आते ही चेन्नई में भारी बारिश और आंधी शुरू हो गई है।


वहीं इस तूफान में करोड़ों भारतीयों के चहेते बाहुबली फंस गए हैं। एक लोकल समाचार एजेंसी के अनुसार बाहुबली प्रभास मरीना बीच के पास एक ऐड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

फिल्म के निर्माताओं को खबर थी कि चेन्नई में तीन बजे के बाद तूफान का आना शुरू होगा लेकिन प्रकृति की खबर किसको है। तय समय से तीन घंटे पहले ही वरदा तूफान चेन्नई से टकरा गया।


अचानक ही तेज तूफान आने के कारण प्रभास सहित पूरी टीम फंस गई है।  हालांकि प्रशासन ने पहले ही कहा था कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले लेकिन निर्माताओं की एक गलती से फिल्म जगत को बड़ा नुकसान हो सकता है।

No comments:

Post a Comment