Thursday, 1 December 2016

BIG-NEWS: अब बहुत हुआ, भारत से पाकिस्तान नही जाएगी पानी कि एक भी बूंद - PM मोदी

डेस्क-भारत पाकिस्तान में छिड़ी सीमा पर युद्ध से अब भारत पाकिस्तान की कमर तोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब भारत से पाकिस्तान में बहने वाली नदियों का पानी अब पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा। पंजाब में एक रैली के दौरान मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौता मतलब रवि,सतलज,और सिंधु नदी का जल हम भारतवासियो का है| और किसानों का है,इनका उपयोग पाकिस्तान में नहीं होता बल्कि पाकिस्तान से होते हुए यह समुद्र में मिल जाता है।



मोदी ने कहा कि इन नदी के पानी का उपयोग,मैं पंजाब,जम्मू कश्मीर और भारत के अन्य राज्यो के लिए करूँगा।मैं इसके लिए कृतसंकल्प हूं’’ मोदी ने कहा ‘‘ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते और अपने किसानों को कठिनाई झेलने दें|आपके खेतों की सिंचाई की जरूरत को पूरा करने के लिए मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है|" मोदी ने कहा ,‘‘अगर पंजाब के किसानों को पर्याप्त पानी मिलता है तो वे जमीन से सोनाउगा सकते हैं और देश के खजाने को भर सकते हैं|’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार पंजाब में बादल सरकार के साथ मिलकर काम करने को कृतसंकल्प है ताकि किसानों को उनका अधिकार मिल सके और उनकी चिंताओं का समाधान हो सके|’


 DANCE VIDEO:-


No comments:

Post a Comment