Saturday, 3 December 2016

रॉन्ग नंबर से शुरू हुए इश्क का अंत जानकर हिल जाएंगे-physical-relation-with-minor-girl-on-promise-of-marriage

रॉन्ग नंबर से शुरू हुए इश्क का अंत जानकर हिल जाएंगे


UP के वाराणसी जिले में 16 साल की लड़की ने 47 साल के अपने प्रेमी पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
लड़की का आरोप है कि पहले प्रेमी ने गला दबाकर मारने की कोशिश की, फिर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।




रॉन्‍ग नंबर पर दोस्‍ती और फिर हो गया था प्‍यार
यहां से गुजर रहे लोगों ने इसका सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने लड़की को दयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। होश में आने पर कीर्ति (बदला नाम) ने अपनी आप बीती सुनाई।
कीर्ति ने कहा- मैं जौनपुर की रहने वाली हूं। करीब 2 साल पहले की बात है। मेरे मोबाइल पर मुंबई के रहने वाले कैलाश मिश्रा का गलती (रॉन्‍ग नंबर) से फोन आया। फोन पर उसने अपनी उम्र 24 साल बताई और कहा बड़ा बिजनेसमैन है। बिना देखें हम दोनों में दोस्‍ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्‍ती प्यार में बदल गई।  वो अक्सर मेरा मोबाइल रिचार्ज कराते थे और हम घंटों बात करते रहते थे।
पत्‍नी-बच्‍चों के सामने बना दिया दोस्‍त की बेटी

कीर्ति ने कहा- करीब 4 महीने पहले मैंने शादी की बात कही तो वो मुझे भगाकर मुम्बई ले गया। पहली बार कैलाश की उम्र देखकर मैं हैरान थी। वो 47 साल का है।

 हालांकि, मैं उससे प्‍यार करती थी, इसलिए साथ में मुंबई चली गई। वह मुझे कल्याण के पास एक फ्लैट में ले गया। वहां उसकी पत्नी-बच्चे सब रहते हैं।  कैलाश ने अपनी पत्नी-बच्चों को बताया कि मैं उसके दोस्त की बेटी हूं। घूमने मुंबई आई हूं।  

बाद में उसने अपनी फैमिली से कहा- मैं 8वीं तक पढ़ी हूं और वो मेरी आगे की पढ़ाई कराएगा। मैं उसी के घर में रहने लगी। जब उसकी फैमिली बाहर जाती थी तब वो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था।  कई बार तो रात में पत्‍नी बच्‍चों के सोने के बाद मेरे पास आ जाता था और पूरी रात संबंध बनाता था। 
मना करने पर कहता था कि घबराओं मत शादी करूंगा।  कुछ दिनों पहले जब मैंने उसे धमकी दी कि अगर शादी नहीं करोगे तो सबको बता दूंगी या मुझे गांव छोड़ दो । 3 दिन पहले वो मुझे वाराणसी लेकर आया। एक होटल में हम 2 दिन तक रुके। यहां भी उसने मेरे साथ संबंध बनाए।

पीछे से बाथरूम में घुस दबाया गला, चिल्‍लाने पर बोला- बेटी है 

शनिवार सुबह वो ट्रेन से मुझे गांव छोड़ने ले जा रहा था।  मुझे बाथरूम लगी, तो मेरे पीछे-पीछे अंदर घुस गया और मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की।  चिल्लाने पर कुछ लोग आए, तो बेटी बताकर भगा दिया।  इसके बाद गेट के पास खड़ा होकर मुझे भूल जाने की बात कह कर धमकी दे रहा था।  

लेकिन जब मैं नहीं मानी तो ट्रेन से नीचे धक्‍का दे दिया। हालांकि, ट्रेन की स्पीड बहुत तेज नहीं थी, इसलिए मेरी जान बच गई। शिवपुर एसआई सुदर्शन यादव ने कहा, लड़की नाबालिग है। इसका मजिस्ट्रेटियल बयां कराया जाएगा।  उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार को सूचित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी की डिटेल निकाली जा रही है।

No comments:

Post a Comment