50 और 20 के नाेटों को लेकर RBI का सबसे बड़ा फैसला
नोटबंदी के बाद आरबीआई ने रविवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। बैंक का ये ऐलान 50 और 20 के नोटों को लेकर किया गया है।
बैंक ने रविवार को कहा है कि 50 और 20 के नए नोट जल्द जारी किए जाएंगे। नए नोटो में कुछ बदलाव होगा। हालांकि बैंक ने साफ कर दिया है कि 50 और 20 के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। पुराने नोटों को बंद करने का कोई प्लान नहीं है।
इससे पहले साफ हो गया था कि सरकार बाजार में मौजूद 10, 20 और 50 के नोटों को भी नए रंगों, डिजाइन और आकार में लांच करेगी। इकोनॉमिक्स अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई अगले कुछ महीनों में 1000 रुपए के नए नोट, नए रंगों और डिजाइन में जारी करेगी। इनका आकार और डिजाइन 500 और 2000 के नोट की ही तरह बिलकुल नया होगा। इसके अलावा अन्य मूल्य वर्ग के नोटों को भी वक्त के साथ नए रंग-रूप में पेश किया जाएगा।
हालांकि दास ने इस नए नोट के जारी होने की कोई तय तारीख नहीं बताई है। दास ने कहा कि सरकार सिर्फ 1000 रुपए ही नहीं बल्कि बाजार में चल रहे 10, 20 और 50 के नोटों को भी नए रंगों, डिजाइन और स्टाइल में फिर से पेश करेगी।
No comments:
Post a Comment