Saturday, 3 December 2016

आज से शुरू हुआ जियो का नया ऑफर, 4 महीने तक सब कुछ रहेगा फ्री -reliance-jio-happy-new-year-offer


आज से शुरू हुआ जियो का नया ऑफर, 4 महीने तक सब कुछ रहेगा फ्री 




रिलायंस जियो का नया 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' आज से शुरू हो रहा है। इस ऑफर का फायदा सबसे पहले नए यूजर्स को मिलेगा। यानी आज से जो यूजर्स जियो सिम खरीदते हैं उन्हें इस ऑफर के तहत फ्री 4G इंटरनेट, फ्री कॉलिंग, फ्री वॉइस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा दी जाएगी।


- इतना ही नहीं, ये ऑफर 31 मार्च, 2017 तक जारी रहेगा। यानी नए जियो यूजर्स पूरे 4 महीने तक जियो सिम पर सभी तरह की सर्विस फ्री ले पाएंगे।


- वहीं, 1 जनवरी से ये ऑफर पुराने यूजर्स के लिए भी शुरू हो जाएगी।



- जियो 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर में यूजर को सिम लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स देने के साथ KYC प्रॉसेस को पूरा करना होगा। इस प्रॉसेस के बाद ही आपकी जियो सिम शुरू होगी।


No comments:

Post a Comment