Friday, 2 December 2016

22 साल के इस युवक ने किया नरेंद्र मोदी ऐप को हैक करने का दावा-22-year-old-claims-he-has-hacked-into-pm-modis-app

22 साल के इस युवक ने किया नरेंद्र मोदी ऐप को हैक करने का दावा



New Delhi : एक युवा डेवलपर ने PM Narendra Modi के 'Narendra Modi app ' की कई सुरक्षा खाम‍ियों को उजागर कि‍या है। App की सुरक्षा उतनी पर्याप्‍त नहीं है जो क‍ि 5 से 10 करोड़ यूजर्स के डाटा की रक्षा कर सकें जि‍न्‍होंने यह ऐप डाउनलोड और इंस्‍टॉल कि‍या है।




इस एप्‍लि‍केशन को नरेंद्र मोदी और उनकी टीम मैनेज करती हैं और यह भारत सरकार की आधि‍कार‍िक एप्‍लीकेशन नहीं है। पार्टी वर्कर्स को उपलब्‍ध यूजर डाटा की बात की जाए तो वास्‍तवि‍कता और भी खराब है। इस ऐप के कमजोर गढ़ को कोई भी तोड़ सकता है।




मुंबई के 22 साल के युवा डेपलपर जावेद खत्री ने ट्वीट क‍िया 'मैंने नरेंद्र मोदी के ऐप में स‍िक्‍योर‍िटी इश्‍यूज पाए हैं। इस मामले की र‍िपोर्ट करना चाहूंगा। जावेद ने जोर दि‍या क‍ि इस हैक‍िंग के पीछे उनका कोई दुर्भावनापूर्ण मंशा नहीं थी और वे केवल ऐप को मैनेज करने वाली टीम को एप्‍ल‍िकेशन के जोखि‍म उजागर करना चाहते थे। 

जावेद ने ऐप के लि‍ए ज‍िम्‍मेदार लोगों से संपर्क भी क‍िया लेकि‍न कोई जवाब नहीं म‍िला। जावेद केवल स‍ुरक्षा खाम‍ियां र‍िपोर्ट करना चाहते थे और उन्‍होंने र‍ि‍पोर्ट भी कर दि‍या। जावेद के मुताबिक यह ऐप अधि‍कांश रूप से सुरक्ष‍ित था लेकि‍न छोटे दोष थे। इन लूपहोल्‍स के कारण जावेद यह हैक कर पाया।

No comments:

Post a Comment