Saturday, 10 December 2016

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

karnataka में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी जब्त की गई है।


90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए। 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है। कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी। नोटों के स्रोत को लेकर पूछताछ जारी है। 10 लाख रुपए के पुराने नोट पुणे के सासवड इलाके में एक गाड़ी से बरामद किए गए हैं। ये पैसे बीजेपी के पूर्व पार्षद उज्जवल केतकर के हैं। इस गाड़ी में उज्जवल केतकर समेत बीजेपी के पुणे के युवक शाखा के अध्यक्ष दीपक कोटे भी मौजूद थे।



उज्जवल केतकर का कहना है कि ये पैसे बारामती के बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं इसीलिए पुलिस ने गाड़ी और पैसे जब्त कर लिए। 1000 और 500 के नोट लेकर ये बारामती जा रहे थे। नोटबंदी के बीच नए नोटों की एक और बड़ी खेप बरामद. हैदराबाद के साइबरा बाद में 71 लाख रुपए के नए नोट बरामद।



2000 रुपए के नोटों की इतनी बड़ी खेप हैदराबाद पुलिस की साइबराबाद पुलिस ने जब्त की है। 2000 के कुल 71 लाख रुपए के नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 11 लाख 21 हजार रुपए छोटे नोटों में भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



गिरफ्तार हुए तीनों लोग महबूबनगर जिले के हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पुराने नोट के बदले नए नोट देने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे।





No comments:

Post a Comment