समय से पहले रिलीज होगी बाहुबली-2!
नई दिल्ली (30 नवंबर): साऊथ के दिग्गज फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते है ताकि कोई और बात न सामने आ जाए। इस बात की जानकारी खुद राजामौली ने दी। फिल्म 'बाहुबली- द कंक्लूजन' के बारे में जबरदस्त चर्चा है कि इसे तय समय से पहले रिलीज किया जा सकता है।वैसे यह फिल्म है वह अगले साल 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज होनी है। वैसे यह सब पोस्ट प्रोडक्शन में चल रहे ग्राफिक्स के काम निर्भर करता है। काम जल्दी पूरा हो गया तो रिलीज भी आगे आ सकती है।'
No comments:
Post a Comment