Showing posts with label GALLERY. Show all posts
Showing posts with label GALLERY. Show all posts

Tuesday, 13 December 2016

ये हैं Hollywood की Top 5 Horror Film, जिन्हें अकेले नहीं देख पाएंगे आप

ये हैं Hollywood की Top 5 Horror Film, जिन्हें अकेले नहीं देख पाएंगे आप....


फिल्मों में भी लोगों की Choice होती है किसी को Action Movies पसंद होती हैं तो किसी को Romantic Film, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Horror Movies देखने का बेहद शौक होता है।

इन फिल्मों में सुनाई देने वाली अजीब सी आवाजें, चीखें,  सुनसान जगहें और डरावने चेहरों को देखकर रूह कांप जाए। बॉलीवुड में तो हॉरर फिल्में कम ही बनती हैं लेकिन हॉलीवुड में ऐसी फिल्में खूब धड़ल्ले से बनती हैं। अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए हॉलीवुड के पिटारे से ऐसी डरावनी टॉप 5 फिल्में खोज कर लाएं हैं जो इतनी डरावनी हैं कि आप अकेले बैठ कर नहीं देख सकते।





The conjuring
2013 में आई इस फिल्म की पूरी सीरिज है और अब तक इसके 3 पार्ट आ चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा डरावना इसका पहला पार्ट ही है। फिल्म में रोजर और कैरलिन अपनी 5 बेटियों के साथ नए फार्महाउस में रहने जाता है। तभी से शुरू होता है उनकी जिंदगी में अजीब घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस फिल्म को अमेरिकी फिल्म निदेशक जेम्स वान ने निर्देशित किया है और इसकी कहानी शाड हाएस और कैरी हाएस ने लिखी है।





The Exorcist

हॉरर फिल्म की बात हो और द एग्जॉरसिस्ट का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। 1973 में आई ये फिल्म अब तक सबसे डरावनी फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है। यह एक लड़की रेगन और उसकी काल्पनिक दोस्त की कहानी है, जो डेविल में बदल जाती है। इसके बाद उसे ठीक करने के लिए दो प्रीस्ट को बुलाया जाता है। इस फिल्म को विलियम फ्रेडकिन ने निर्दशित किया था।



The changeling
अगर आप अपने घर में अक्सर अकेले रहते हैं तो ये फिल्म न देखें क्योंकि इसे देखने के बाद आप अकेले रहने से डरने लगेंगे। इस फिल्म में जार्ज नाम के एक व्यक्ति के पूरे परिवार की मौत हो जाती है इसके बाद वह घर में अकेले रहने लगता है और तभी उधर कुछ अजीब और डरावनी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं। यह एक कनाडियाई सॉइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। 1979 में  आई इस फिल्म इसे पीटर मेडाक ने निर्देशित किया है।

Paranormal activity
हॉरर फिल्म्स की श्रंखला में पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक बहुत ही फेमस फिल्म है। इस फिल्म में एक घर में एक कपल रहता है। उनके घर में कई तरह की अजीब घटनाएं होती रहती हैं। इन्हें कैद करने के लिए उन्होंने घर में हर जगह कैमरे लगा दिए। इन्हीं कैमरों से रिकार्ड की गई पिक्चर्स से पूरी फिल्म बन गई। इस फिल्म को पहले असली घटना पर आधारित बताया जाता है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये पता नहीं चला है। 2007 में इसका पहला पार्ट आया था और अब तक इसके 5 पार्ट आ चुके हैं।

 Evil dead
2013 में आई फिल्म एविल डेड को फेड अलवारेज ने निर्देशित किया है। इनका कहना है कि ये फिल्म अब तक कि सबसे डरावनी फिल्म है। इस फिल्म में 5 दोस्त होते हैं जो दूर सुनसान किसी केबिन में जाते हैं इसके आसपास जंगल होता है और उसमें भूत होते हैं। उनकी नजर उन पर पड़ जाती है और फिर शुरू होती है कहानी।

बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा अपनी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे लोगों को उनकी फिल्म का रात का 9 से 12 का शो थिएटर में अकेले देखने का चैलेंज भी दे चुके हैं लेकिन ये हॉलीवुड फिल्में उनसे लाख गुना ज्यादा डरावनी हैं। बाकी जब आप इन्हें देखेंगे तो ये अंदाजा आप को खुद ब खुद लग जाएगा।


Saturday, 10 December 2016

कटरीना कैफ का वीडियो वायरल katrina-kaif-really-have-sex

कटरीना कैफ का वीडियो वायरल



ये बात किसी से छिपी नहीं है कि किसी नए चेहरे को फिल्मी दुनिया में आने के लिए कितना कुछ कुर्बान करना पड़ता है। शुरुआती दौर में कुछ परिस्थितियों में समझौता भी करना पड़ता है।




ऐसा ही एक नाम है कटरीना कैफ का, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए शुरुआती दौर में काफी जद्दोजेहद की। बूम जैसी कुछ नग्न फिल्में भी की। लेकिन आज वो फिल्मी दुनिया में काफी ऊंचा नाम हैं। उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ कई फिल्में। कुछ फिल्मों तो अडल्ड सीन के रिकॉर्ड ही तोड़ दिए।

कटरीना की कुछ ऐसी फिल्मों के चुनिंदा सीन बेहद वायरल भी हुए, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कोहराम मचा दिया। इस आज हम बात करते करते हैं कटरीना के सेक्स की।


देखिए ऐसी ही कुछ चुनिंदा सीन, जिन्होंने फिल्मी दुनिया को हिलाकर रख दिया।

Friday, 9 December 2016

होटल में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने के बाद सांप बन गई लड़की-girl-turned-to-snake-after-romance

होटल में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने के बाद सांप बन गई लड़की.


अगर आप भी किसी अंजान लड़की के साथ Physical Relation बनाने जा रहे हैं तो ज़रा एक बार इस खबर को ज़रूर पढ़ लें। पढ़ लें कि कैसे अपने Partner के साथ Sex के बाद एक लड़की विशालकाय सांप में तब्दील हो गयी।


दरअसल नाइजीरिया के एकेट राज्य में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेके वहां के एक होटल में पहुंचा जहां उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो यकीनन बहुत खौफनाक था।
सेक्स के दौरान उस लड़की का शरीर अचानक एक बड़े सांप में बदलने लगा जिसे देख कर उस लड़के के होश फाख्ता हो गए। और वो अर्धनग्न अवस्था बचाओ बचाओ चिल्लाता हुआ रूम के बाहर भागने लगा।   

होटल के स्टाफ के लोग जैसे ही अंदर घुसे तो क्या देखते हैं कि एक लड़की जो आधी सांप है और आधी इंसान है, रूम के बैड पर रेंग रही है यह देखते ही उन्होने उस रूम को बंद कर दिया और तुरंत पुलिस को फोन कर दिया।पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वो लड़की वहां से गायब हो चुकी थी।





होटल के लोगों और उस लड़के के खूब समझाने के बावजूद भी पुलिस को उनकी इस बात पर ज़रा भी यकीन नहीं हुआ और उस लड़के को हिरासत में ले लिया।
लेकिन एक सवाल जिसका अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर वो लड़की गई कहां?

सवाल ये भी है कि अगर वो लड़की नागिन भी बन गई तब भी तो कहीं ना कहीं आस-पास होगी। लेकिन पुलिस के तमाम खजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर पुलिस उस लड़के के ऊपर पूरी तरह से डिपेंड हो चुकी है। क्योंकि ये एक ऐसा सवाल है जिसका सही तरीके से जवाब लड़का ही दे सकता है। 


मोबाइल सिम से निकलता है सोना, फेंकने से पहले पढ़ें ये खबरto-get-gold-from-sim

मोबाइल सिम से निकलता है सोना, फेंकने से पहले पढ़ें ये खबर



मोबाइल सिम जब पुरानी हो जाती है, तब उसमें नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देता है। पुरानी सिम को बदलने के इसके अलावा भी अन्य रीजन हो सकते हैं।


अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे? जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिम से सोना निकाल सकते हैं। 
हम आपको वही वीडियो दिखाने जा रहे हैं। कई लोग पुरानी सिम से सोना निकाल रहे हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे। इस तरह निकला जाता है सिम से सोना...






सिम से सोना निकालने की प्रोसेस में यूज होने वाला मटेरियल :-
- मोबाइल सिम (60 ग्राम)
- गैस बर्नर और फ्राईपैन


- पेंट ब्रश और छोटा खलबट्टा
- वीकर और लिड (कांच का जार)
- हैड ग्लब्स
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- नाइट्रिक एसिड
- स्टेनोअस क्लोराइड
- अमोनियम थायोसाइनेट
- सोडियम मेटाबाईसल्फाइट
- बोरेक्स पाउडर


सिम से सोना निकालने की प्रोसेस :-

सिम से गोल्ड बनाने के लिए यूजर को ज्यादा से ज्यादा सिम चाहिए होंगी। ध्यान रखें सिम जितनी ज्यादा होंगी, सोना उतना ज्यादा निकलेगा। रिजेक्ट और डिस्ट्रॉय सिम ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं। सबसे पहले हाथों में ग्लब्स पहनकर सभी सिम (60 ग्राम) को एक फ्राईपैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें। 


इन्हें तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जलकर राख न बन जाए। यूजर सिम में ऊपर से भी आग लगा सकता है। जब सिम पूरी तरह से जल जाएं, तब गैस को बंद करके मटेरियल को ठंडा कर लें। 

बिस्तर से उठने से पहले हथेली को देखें, मिलेंगे ये फायदें-do-these-things-before-leaving-the-home

बिस्तर से उठने से पहले हथेली को देखें, मिलेंगे ये फायदें...

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बेशक हर व्यक्ति तनाव और थकावट की मार झेलकर सोता हो लेकिन हर व्यक्ति सुबह तरोताजा होकर उठना चाहता है। हर कोई चाहता कि बीता कल चाहे कितना ही बुरा क्यों न हो लेकिन अगली सुबह ऐसी हो कि किस्मत खुल जाए।




 ज्योतिषशास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए है जिन्हें आप बिस्तर छोड़ने से पहले करेंगे तो न केवल आपका भाग्य खुल जाएगा बल्कि आपका पूरा दिन अच्छा बीतेगा। साथ ही धन प्राप्ति के मार्ग भी खुल जाते हैं।





1. सुबह उठकर देखें अपना हाथ
सुबह बिस्तर से उठकर सबसे पहले अपने अपने हाथों को देखना चाहिए. हाथों में देवी सरस्वती, लक्ष्मी और विष्णु का वास होता है। इससे आपका भाग्य प्रबल होता है।


2.  मंदिर को साफ करना
मंदिर को हमेशा साफ रखना चाहिए। इससे सकरात्मकता का संचार होता है। मंदिर को साफ रखने से देवता भी प्रसन्न होते हैं।


3. जमीन पर पैर रखने से पहले करें प्रणाम
सुबह बिस्तर से नीचे उतरने से पहले धरती को प्रणाम करना चाहिए। जो धरती हमारा भार उठाती है। उसका हमेशा सम्मान करना चाहिए।


4.पहली रोटी गाय के लिए निकालें
घर से निकलने से पहले तवे से उतरी पहली रोटी को गाय के लिए निकाल देना चाहिए। इससे हमारे मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं।


5. सूर्य को जल चढ़ाएं
सूर्य को नमस्कार करने के साथ जल चढ़ाना चाहिए। इससे मान-सम्मान की प्राप्ति होने के साथ शरीर में ऊर्जा का संचार भी होता है।


6. गायत्री मत्रं का जाप
आप किसी भी देवी-देवता की पूजा करते हो लेकिन सुबह उठकर गायत्री मंत्र का जाप करने से आपकी आत्मा शुद्ध होती है। साथ ही भूलवश की गई गलतियां भी माफ हो जाती हैं।


 7.एक रुपये का सिक्का चढ़ाएं भगवान को
रोजाना एक रुपए का सिक्का भगवान के चरणों में चढ़ाकर अगले दिन उसे गुल्लक में या अपने पर्स में रख लेना चाहिए इससे कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती और आप दौलतमंद बनते हैं।




Friday, 2 December 2016

अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो अब बढ़ जाएगी आपकी मुश्किलें-aadhaar-card-compulsory


अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो अब बढ़ जाएगी आपकी मुश्किलें

आधार कार्ड न केवल सरकारी मदद के लिए जरूरी है बल्कि अब इसे पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। 1 दिसंबर से आधार कार्ड को लेकर दो बड़े फैसले लागू हो गए।

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको रसाई गैस पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी और इसके अलावा उन स्टूडेंट्स को दिक्कत होगी जो आईआईटी मेन के फॉर्म भरने वाले हैं।




ऑयल कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं कि एक दिसंबर से पहले तक बिना आधार कार्ड से चल रहे गैस कनेक्शनों पर दी जा रही सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। हालांकि जितने आधार कार्ड गैस एजेंसी से पहले से लिंक हैं, उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। 

ऐसे में अगर आपने भी अपना गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है या आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2016 तय की गई है।

अगर आपके पास है 50 रुपए का पुराना नोट, तो मिलेंगे 50 हजार रुपए-note-make-you-rich

अगर आपके पास है 50 रुपए का पुराना नोट, तो मिलेंगे 50 हजार रुपए



NEW DELHI: अगर आपके पास है 50 रुपए का ये पुराना नोट तो आपको 50 हजार मिल सकते हैं। वैसे इस नोट क कीमत तीन लाख से करोड़ों रुपये तक हो सकती है।

आश्चर्य चकित मत होइए यह सही है। देश के आन्ध्रप्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ नोट संग्रहित किये हैं जिनमें से 50 रुपए, 20 रुपए का पुराना नोट उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है। यदि आपके पास भी तरह के नोट हैं तो उन्हें आप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं।


इससे पहले 25 पैसे का सिक्का भी आपको 2 लाख दिलाने का ऑफर लाया था।
जानिए 25 पैसे का ‘गैंडे’ वाला  सिक्का इतिहास

पाई, अधेला और दुअन्नी, एक पैसा, दो पैसे, पांच पैसे, दस पैसे और 20 पैसे के बाद अब चवन्नी भी आज से इतिहास में समा गई। चवन्नी धातु का एक सिक्का मात्र नहीं थी बल्कि हमारे इतिहास का एक ऐसा गवाह भी थी जिसने वक्त के न जाने कितने उतार चढ़ाव देखे।

सन् 1919, 1920 और 1921 में जार्ज पंचम के समय खास चवन्नी बनाई गई  थी. इसका स्वरूप पारंपरिक गोल न रखते हुए अष्ट भुजाकार रखा गया था। यह चवन्नी निकल धातु से तैयार हुई थी लेकिन यह खास आकार लोगों को लुभा नहीं पाया। इतिहासकारों की मानें तो यह पहली ऐसी चवन्नी थी जिसका आकार गोल नहीं था।






इतिहासकार बताते हैं कि मशीन से बनी चवन्नी पहली बार 1835 में चलन में आई उसे ईस्ट इंडिया कंपनी के विलियम चतुर्थ के नाम पर जारी किया गया था। तब यह चांदी की हुआ करती थी।  पुराने सिक्कों के संग्रह का शौक रखने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग श्रीभगवान ने बताया कि 1940 तक आयी चवन्नियां पूरी तरह चांदी की रहीं लेकिन इसके बाद मिलावट का दौर शुरू हुआ और 1942 से 1945 के बीच आधी चांदी की चवन्नी बाजार में उतारी गई।  लेकिन उसके बाद 1946 से निकल की चवन्नी चलन में आई। निकल की चवन्नी के एक तरफ जार्ज षष्टम और दूसरी ओर इंडियन टाइगर का चित्र बना हुआ था।





Monday, 28 November 2016

इस कुएं से अचानक निकल आई रौशनी, लोगों ने बताया बैकुंठ का रास्ता

इस कुएं से अचानक निकल आई रौशनी, लोगों ने बताया बैकुंठ का रास्ता

NEW DELHI: पुर्तगाल के सिन्तारा के समीप एक ऐसा कुआं हैं, जिसमें जमीन के अंदर से रोशनी निकलती है और बाहर की ओर आती है। यह कुआं क्यूंटा डा रिगालेरिया के पास है, जिसकी बनावट भी अजीब है।


इस कुएं की गहराई चार मंजिला इमारत के बराबर है, जो जमीन के अंदर जाते हुए संकरी होती जाती है। हैरानी की बात यह है कि इस कुएं के अंदर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है।


ऐसे में रोशनी कहां से आती है यह रहस्य है। लेडीरिनथिक ग्रोटा नाम का यह कुआं दिखने में उल्टे टावर की तरह है। इसे विशिंग वेल भी माना जाता है।



यहां आने वाले लोग इसमें सिक्का डालकर मन्नत मांगते हैं। इनका मानना है कि ऐसा करने से इच्छा पूरी होती है।


हालांकि, जो भी पर्यटक यहां घूमने आते हैं, उनके बीच हमेशा यह सवाल उठता है कि कुएं के अंदर से आने वाली रोशनी कहां से आती है। लेकिन आज तक यह रहस्य अनसुलझा है।

Thursday, 24 November 2016

govt-give-10-hazar-give-bank

सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला, अब आपके हाथ में देगी 10 हजार रुपए कैश

अभी-अभी आ रही खबरों के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि वो इस बार अपने कर्मचारियों को सैलरी नकद में देगी। सरकार के सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हर कर्मचारियों की सैलरी में से 10 हजार रुपए उसे नकद में दिए जाएंगे। हालांकि सरकार ने ये फैसले सी और डी वर्ग के कर्मचारियों के लिए लिया है।


दूसरी तरफ आज 24 नवंबर है यानि 500, 1000 के पुराने नोट चलने का आखिरी दिन। लेकिन आज भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।


अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, सरकार 500, 1000 की नोटबंदी को दोबारा एक और मौका दे रही है। इसलिए अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने 500, 1000 के पुरानों नोटों को चलाने के लिए 30 नवंबर तक का मौका दिया है।

एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है कि लोगों की राहत देने के लिए इस तरह के कदम उठाने की कितनी जरूरत है।