Friday, 9 December 2016

BIG-NEWS: भारत की बहू बनेगी पाक PM नवाज़ की बेटी, भारतीय लडके से हुआ प्यार...

PAKISTAN को हर तरफ से मुंह की ही खाने को मिल रही है। जी हां एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक बार फिर उनके घर के ही सदस्य ने जोरदार झटका दिया है और यह झटका कोई और नहीं बल्कि उनकी ही बेटी ने दी है।


एक तो पहले से ही नवाज अपनी दिल की परेशानी से परेशान थे ऊपर से एक और झटका उनकी बेटी ने दे दिया। एक तो वैसे ही पाकिस्तान भारत से डरा हुआ है ऊपर से एक और परेशानी उनकी बेटी नवाज को तोहफे में दे डाली।

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार नवाज की बेटी के किस्से काफी सुनाई में आ रहे है और ऐसा ही एक और किस्सा सुनाई में यह आया कि नवाज की बेटी एक हिन्दुस्तानी युवक से प्यार करती है।

  मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार नवाज की छोटी बेटी अस्मा शरीफ के एक मित्र ने बताया की अस्मा सोशल साईट पर घंटो तक एक हिन्दुस्तानी लड़के से चैंटिग करती है।

भारत और पाकिस्तान के तनाव को जानते हुए भी नवाज की बेटी अस्मा निकाहसुदा है और इसके बावजूद वह भारतीय युवक से शादी करके पाकिस्तान से भाग जाना चाहती है।


हालांकि ये खबर पुष्ट सूत्रों से प्राप्त नहीं हुई है, चर्चाओं और सोशल मीडिया पर चल रही बातों के आधार पर इसे लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment