यूपी में पुलिसवालों के करनामें की कई फोटोज वायरल हो चुकी है। कभी शराब पीकर, तो कभी बार गर्ल्स के साथ नाचते हुए पुलिसवाले की फोटो काफी चर्चा का विषय बनी। यूपी में 9 से 11 दिसंबर तक आईपीएस वीक मनाया जा रहा है ।
कहां: लखनऊ
क्या है मामला: हरदोई से लखनऊ विधानसभा पर ड्यूटी के लिए आए दरोगा साहब चारबाग फुट-ओवर ब्रिज पर महिला के साथ रंगरलियां मनाते दिखे थे। इतना ही नहीं दरोगा फुल टल्ली थे। उन्हें ये भी ख्याल नहीं था कि वो वर्दी में हैं। फोटोज वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। दरोगा का नाम हरिशंकर है, जोकि उस समय हरदोई कोतवाली में तैनात थे।
कहां: लखीमपुर
क्या है मामला: लखीमपुर जिले के फायर सर्विस के एक सिपाही ने सड़क पर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी। शराब के नशे में धुत्त सिपाही ने सड़क से गुजर रही अनजान महिला को बांहों में जकड़ लिया था। महिला ने उससे छुटकारा पाने की काफी कोशिश की, लेकिन सिपाही उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं था। लोगों ने किसी तरह से महिला को सिपाही के चंगुल से छुड़ाया। बाद में आलाधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया था।
लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तत्कालीन एसओ राम यज्ञ यादव की संवेदनहीनता सामने आई थी। थाने में कम्प्लेन लिखवाने आए एक व्यक्ति से दरोगा साहब पैर दबवाने लगे। जब विडियो वायरल हुआ, तो दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था।
कहां: लखनऊ
क्या है मामला: तत्कालीन सचिवालय चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने जीपीओ के किनारे बैठने वाले बुजुर्ग का टाइपराइटर तोड़ दिया था। इसकी फोटो वायरल होने के बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। यही नहीं, बुजुर्ग को एक लाख की मदद के साथ टाइपराइटर भी दिया था।
video:-
No comments:
Post a Comment