Saturday, 3 December 2016

अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो ये खबर पढ़ें, नहीं तो पछताएंगे-whatsapp-is-about-cut-support

अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो ये खबर पढ़ें, नहीं तो पछताएंगे

वॉट्सएप इस महीने के अंत तक लाखों पुराने मोबाइल फोन्स पर काम करना बंद करने वाला है। वॉट्सएप ने अपने इस कदम का ऐलान साल के शुरुआत में की थी।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, दिसंबर माह के अंत तक वॉट्स एप बहुत से पुराने मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा।

कुछ ही समय पहले वॉट्सएप ने अपने फीचर्स को अपडेट किए थे। ये फीचर पुराने मोबाइलों पर सपोर्ट नहीं कर रहे। वॉट्सएप अब पुराने मोबाइलों पर सपोर्ट नहीं करेगा। यानी कुछ किस्म के पुराने मोबाइल फोन रखने वाले लोग वॉट्स एप रप चैटिंग नहीं कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप 3जीएस सिस्टम वाले आईफोन, विंडोज 7 और किसी अन्य प्रकार का एंड्रॉयड 2.1, एंड्रॉयड 2.2 पर सपोर्ट नहीं करेगा। जिन पुराने मोबाइलों पर वॉट्सएप दिसंबर के अंत तक काम करना बंद सपोर्ट नहीं करेगा उनके बारे में कंपनी ने 2016 के शुरुआत में की ऐलान किया था और अब दिसंबर के अंत से बंद करने जा रहा है।

कंपनी ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि जो लोग पुराने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो 2016 के अंत तक नया फोन खरीद लें। जो लोग बताए गए पुराने सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे अगर आगे भी वॉट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो साल के अंत तक अपग्रेडेड वर्जन वाला फोन खरीद लें।
हालांकि ब्लैकबेरी का इस्तेमाल करने वालों को राहत की खबर है। वॉट्सएप का अपग्रेडेड वर्जन ब्लैकबेरी के सभी मोबाइलों पर जून 2017 तक काम करेगा।
फेसबुक की कंपनी वॉट्सएप ने कहा है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि लोगों को बेहतर और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


No comments:

Post a Comment