Showing posts with label Breaking News. Show all posts
Showing posts with label Breaking News. Show all posts

Tuesday, 13 December 2016

PAYtm का सबसे बड़ा ऐलान, छह महीने पुराने यूजर्स को मिलेगा एक करोड़ का इनाम-offer-today

PAYtm का सबसे बड़ा ऐलान, छह महीने पुराने यूजर्स को मिलेगा एक करोड़ का इनाम


सरकार की ओर से पुराने नोट बंद होने के बाद कि‍ए जाने के बाद डि‍जि‍टल वॉलेट कंपनि‍यों के बि‍जनेस में अचानक से तेजी देखने को मि‍ली है।






8 नवंबर के बाद सबसे ज्‍यादा फायदे में रहने वाली कंपनि‍यों में पेटीएम का नाम सबसे आगे है। पेटीएम अपने बि‍जनेस ऑपरेशन को बढ़ाने के लि‍ए कई तरह के पैतरे अपना रही है। इसी क्रम में पेटीएम की ओर से 1 करोड़ रुपए का ग्रांड प्राइज जीतने का मौका दि‍या है। इसके लि‍ए कंपनी की ओर से

नि‍यम और शर्त भी पेश की गई है।



क्‍या हैं नि‍यम और शर्त

एक यूजर को मि‍लेगा 1 करोड़ रुपए का ग्रांड प्राइज। यूजर पेटीएम कस्‍टमर या पेटीएम यूज करने वाला मर्चेट हो सकता है।  मर्चेंट को अनऑर्गेनाइज्‍ड मर्चेंट होना चाहि‍ए न कि‍ इंस्‍टीट्शनल मर्चेंट्स। वि‍जता का चयन लक्‍की ड्रॉ के जरि‍ए होगा।
तमि‍लनाडु को छोड़ भारत में कही भी 1 दि‍संबर 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच कि‍ए गए ट्रांजैक्‍शन लक्‍की ड्रॉ के लि‍ए योग्‍य है (जि‍तना ज्‍यादा आप ट्रांजैक्‍शन करते हैं उतना ही आपका जीतने का चांस है। प्राइज मनी टैक्‍स कांटने के बाद मि‍लेगी। परि‍णाम का ऐलान अप्रैल 2017 को होगा पेटीएम के पास बि‍ना पूर्व जानकारी के नि‍यम और शर्त को बदलने का अधि‍कार है।





1 लाख यूजर्स के पास 1 करोड़ रुपए के प्राइज जीतने का मौका


इस प्राइज के लि‍ए यूजर्स कस्‍टमर्स के साथ-साथ मर्चेंट्स को भी रेफर कर सकते हैं। केवल अनऑर्गेनाइज्‍ड और प्रॉपराइटरशि‍प मर्चेंट्स ही इसके लि‍ए योग्‍य हैं। इस प्राइज में फोन, बाइक, लैपटॉप, मोटरसाइकि‍ल, कैमरा, मि‍कसर, पेटीएम कैश आदि‍ शामि‍ल हैं। प्राइज की टोटल वैल्‍यू 1 करोड़ रुपए होगी।


इसका चयन लक्‍की ड्रॉ से होगा। तमि‍लनाडु को छोड़ भारत में कही भी 1 दि‍संबर 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच कि‍ए गए ट्रांजैक्‍शन लक्‍की ड्रॉ के लि‍ए योग्‍य है । जि‍तना ज्‍यादा आप ट्रांजैक्‍शन करते हैं उतना ही आपका जीतने का चांस है। प्राइज मनी टैक्‍स कांटने के बाद मि‍लेगी। परि‍णाम का ऐलान अप्रैल 2017 को होगा। पेटीएम के पास बि‍ना पूर्व जानकारी के नि‍यम और शर्त को बदलने का अधि‍कार है।


 10 हजार वालन्‍टीर्स को 2100 स्‍कॉलर्शि‍प



- अवॉर्ड को पेटीएम कैश के तौर पर दि‍या जाएगा।
- डि‍जि‍टल पेमेंट्स प्रोमोटिंग पर काम करने, पेटीएम के बारे में जानकारी देने और पेटीएम के जरि‍ए मर्चेंट्स को पेमेंट्स के लि‍ए जोड़ने के आधार पर अवॉर्ड और सर्टि‍फि‍केट्स दि‍ए जाएंगे।
- प्रत्‍येक जि‍ले में कम से कम 10 वालन्‍टीर्य को स्‍कॉलर्शि‍प और सर्टि‍फि‍केट्स दि‍ए जाएंगे।
- परि‍णाम का ऐलान अप्रैल 2017 को कि‍या जाएगा।
- पेटीएम के पास बि‍ना पूर्व जानकारी के नि‍यम और शर्त को बदलने का अधि‍कार है।


Saturday, 10 December 2016

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी बरामद

karnataka में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी जब्त की गई है।


90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए। 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है। कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी। नोटों के स्रोत को लेकर पूछताछ जारी है। 10 लाख रुपए के पुराने नोट पुणे के सासवड इलाके में एक गाड़ी से बरामद किए गए हैं। ये पैसे बीजेपी के पूर्व पार्षद उज्जवल केतकर के हैं। इस गाड़ी में उज्जवल केतकर समेत बीजेपी के पुणे के युवक शाखा के अध्यक्ष दीपक कोटे भी मौजूद थे।



उज्जवल केतकर का कहना है कि ये पैसे बारामती के बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं इसीलिए पुलिस ने गाड़ी और पैसे जब्त कर लिए। 1000 और 500 के नोट लेकर ये बारामती जा रहे थे। नोटबंदी के बीच नए नोटों की एक और बड़ी खेप बरामद. हैदराबाद के साइबरा बाद में 71 लाख रुपए के नए नोट बरामद।



2000 रुपए के नोटों की इतनी बड़ी खेप हैदराबाद पुलिस की साइबराबाद पुलिस ने जब्त की है। 2000 के कुल 71 लाख रुपए के नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 11 लाख 21 हजार रुपए छोटे नोटों में भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



गिरफ्तार हुए तीनों लोग महबूबनगर जिले के हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पुराने नोट के बदले नए नोट देने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे।





Friday, 9 December 2016

जयललिता की हुई हत्या! PM मोदी कराएंगे जांच-modi-jayalalita

जयललिता की हुई हत्या! PM मोदी कराएंगे जांच




तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर अभिनेत्री गौतमी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर उनके निधन पर इतनी गोपनीयता क्यों बरती गई?



अभिनेत्री गौतमी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इस मुद्दे पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ये पोस्ट लिखा है, जिसमें तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के दौरान बरती गई गोपनीयता पर सवाल उठाए हैं।


उन्होंने इस ब्लॉग के जरिए पीएम मोदी से जांच की अपील की है। उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर जयललिता के आखिरी दिनों में इसकदर गोपनीयता क्यों बरती गई, ये गंभीर मामला है?

गौतमी ने पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आखिर मेडिकल बुलेटिन में कहा जा रहा था कि जयललिता ठीक हो रही है। इलाज के दौरान वो ठीक से व्यवहार कर रही हैं।

गौतमी ने सवाल उठाया कि 4 दिसंबर को अचानक मेडिकल बुलेटिन जारी होता है जिसमें कहा जाता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद 5 दिसंबर को जानकारी दी जाती है कि अब वो हमारे बीच नहीं रही।

गौतमी ने इसी को लेकर सवाल खड़ा किया है और प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले के जांच की अपील की है। बता दें कि गौतमी उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने लिव-इन पार्टनर और सुपरस्टार कमल हसन से अलग होने का ऐलान किया था। कमल हसन से अलग होने से तीन दिन पहले गौतमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।


पीएम मोदी को पत्र में गौतमी ने क्या लिखा?

गौतमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए अपने ब्लॉग पर जो पत्र लिखा उसकी अहम बातें इस प्रकार हैं...

गौतमी ने लिखा कि मैं ये पत्र भारत की आम नागरिक के तौर पर लिख रही हूं। मैं एक घर चलाने वाली महिला हूं, एक मां हूं और एक कामकाजी महिला हूं।


उन्होंने लिखा कि मैं उन करोड़ों लोगों में से एक हूं जिन्हें हाल ही में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के अचानक निधन की खबर से झटका लगा। वह भारतीय राजनीति की बड़ी शख्सियत थी और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रभावित करने वाली थी। उनके नेतृत्व में तमिलनाडु लगातार विकास की ओर अग्रसर रहा।


 उन्होंने कहा कि उनका हमें छोड़कर जाना बेहद दुखद और चौंकाने वाला रहा। ऐसा पिछले कुछ महीने के दौरान हुई घटना की वजह से है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पिछले कुछ महीने से अस्पताल में थी। उनका इलाज, उनके ठीक होने की खबर और फिर अचानक के निधन की खबर कई सवाल खड़े करती है। इस मामले में कई सूचनाएं भी सामने नहीं आ 

पीएम मोदी ने पहली बार खुद कहा- मैं इस्तीफ दे दूंगा,हिल गया देश-modi-on-noteban

पीएम मोदी ने पहली बार खुद कहा- मैं इस्तीफ दे दूंगा,हिल गया देश


नोटबंदी के फैसले को लागू हुए एक महीना बीत चुका है। इसके फायदे को लेकर सरकार लगातार बयान दे रही है। पर असल कहानी इसके लागू करने से पहले की है।

फैसले को सीक्रेट रखने के लिए नरेंद्र मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया समेत 6 लोगों की एक टीम बनी थी। ये मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे। बताया जाता है कि इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता बरतने की शपथ दिलाई गई थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हसमुख अढिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स का सिलेक्शन सोच-समझ के किया गया था। ये सारे लाइम लाइट से दूर थे। इसके अलावा इन अफसरों को मामले की पूरी समझ थी। मोदी के घर पर दो रूम में ये काम करते थे। इस मामले की सारी रिसर्च यहीं हुई। समझा जाता है कि मोदी ने इकोनॉमी रिफॉर्म की ये प्लानिंग 2014 में सत्ता में आने के बाद ही की थी।


एक साल तक चली रिसर्च, गुजराती में भी होती थी बातचीत
8 नवंबर को मोदी के नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद अधिया ने ट्वीट किया था।  कहा था, ''कालेधन पर लगाम कसने के लिए यह सरकार का लिया सबसे बड़ा और बोल्ड कदम है।''  सितंबर 2015 में अधिया को रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाया गया था। इसके बाद वे अरुण जेटली को रिपोर्ट करने लगे। इसका मतलब यह भी हुआ कि अब अधिया सीधे पीएम मोदी से संपर्क कर सकते थे और जब भी किसी मुद्दे की चर्चा करनी होती थी तो ये दोनों गुजराती में बातचीत भी करते थे।


पीएम के एक करीबी सहयोगी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा से मोदी, वित्त मंत्रालय के अफसर, आरबीआई की टीम करप्शन और काला धन के मसले पर काम कर रही थी।

पीएम ने मंत्रियों से कहा था- पॉलिसी फेल हुई तो जिम्मेदारी मेरी,इस्तीफ दे दूंगा
 फैसला लागू करने के पहले जब मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई तो वहां मंत्रियों से कहा था, ''अगर नोटबंदी की पॉलिसी फेल हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी।''

कब लागू हुआ था नोटबंदी का फैसला?
मोदी ने 8 नवंबर को रात 8 बजे देश को संबोधित किया था। उसी दौरान उन्होंने 500-1000 की नोट को बंद करने का एलान किया था। आरबीआई ने फिर 2000 और 500 के नए नोट उतारे हैं।

Sunday, 4 December 2016

दीवार तोड़कर सड़क पर दौड़ी ट्रेनjaipur-secunderabad-train

दीवार तोड़कर सड़क पर दौड़ी ट्रेन


जयपुर(4 दिसंबर): जयपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बडा़ हादसा टल गया। यहां ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि ये हादसा कैसे हुआ।







दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि जंक्शन पर सिकंदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा फिसलकर बाहर आ गया। जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार की तरफ से वॉशिंग लाइन से दीवार तोड़ते हुए डिब्बा बाहर निकल गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई वहां मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।


हालांकि कुछ देर के लिए जयपुर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर कर दीवार तोड़ते हुए टिकट विंडों तक आ पहुंचा।

Thursday, 1 December 2016

पाटीदारों को मनाने में जुटी गुजरात सरकार, 6 घंटे चली बैठक बेनतीजा-alks-fail-between-patels-community-and-gujarat-govt

पाटीदारों को मनाने में जुटी गुजरात सरकार, 6 घंटे चली बैठक बेनतीजा


गुजरात में चुनावी आहट के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पाटीदार समुदाय को मनाने में जुट गई है. पाटीदार आरक्षण को लेकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति और सरकार के बीच करीब 6 घंटे तक बैठक चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
बैठक में सरकार की ओर से गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ओर गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा मौजूद थे. अहमदाबाद में बैठक के दौरान पाटीदार आंदोलनकारियों ने सरकार के सामने 4 मुद्दे रखे.

1. आंदोलनकारियों की ओर से बैठक में पाटीदारों को संवैधानिक तौर पर आरक्षण देने की मांग उठी.
2. आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज में जो पुलिसकर्मी शामिल थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
3. क्रांति रैली के दौरान पुलिस गोलीबार में मरने वाले पाटीदारों को 35 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग.
4. गुजरात में पाटीदार आयोग का गठन किया जाए.



वहीं बैठक में सरकार की ओर से पाटीदारों को आश्वस्त किया गया कि इस मामले को लेकर उनकी सोमवार को मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ बातचीत होगी, और उसके बाद एक बार फिर पाटीदार समिति के लोगों को बैठक के लिए बुला जाएगा. हालांकि पाटीदारों के रवैये में बैठक के दौरान कोई बदलाव नहीं आया.

साथ ही बैठक में पाटीदारों ने सरकार को ये चेतावनी भी दी कि अगर इस मसले को जल्द नहीं सुलझाया गया तो एक बार फिर पाटीदार समाज हार्दिक पटेल की अगुवाई में उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है.

Tuesday, 29 November 2016

जेल से कैदी भगाने में Jio 4G बना सूत्रधार-punjab-jail-break

 जेल से कैदी भगाने में Jio 4G बना सूत्रधार

 CHANDIGARH: पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल से एक आतंकी समेत छह गैंगस्टरों के फरारी मामले में नाभा जेल कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है।





पंजाब की जेलों में लगे जैमरों में इतनी ताकत नहीं है कि वे 4जी तरंगों को भी रोक पाएं। उस पर हालात यह हैं कि बीते दो माह से बाजार में आए मुफ्त के 4जी सिम कार्ड से कैदियों की तो जैसे लाटरी ही लग गई। वे चोरी-छिपे जेलों में पहुंचे स्मार्टफोन्स पर 4जी सिम के जरिए इंटरनेट का उपयोग करने लगे हैं।


नाभा जेल  की जांच में यह बात भी सामने आई है कि जेल से भागे आतंकी और गैंगस्टर काफी समय से 4जी सिम के जरिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के सहारे जेल के बाहर संपर्क बनाए हुए थे।  
 हालांकि, पंजाब की सभी जेलों में मोबाइल तरंगों को रोकने के लिए जैमर लगाए गए हैं, लेकिन 4जी की रफ्तार से आने वाली तरंगों को रोकने में यह सक्षम नहीं है।

इस संबंध में बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों ने बताया कि जैमर लगाने वाली कंपनियां ही जैमर की फ्रीक्वेंसी तय करती हैं, जिसके बाद जैमर 2जी और 3जी स्पीड की तरंगों को रोकते हैं।   बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सरकारी जैमर भी 3जी फ्रीक्वेंसी पर ही कारगर हैं और चूंकि 4जी फ्रीक्वेंसी हाल ही में आई है, इसलिए पुराने जैमर इस रफ्तार की फ्रीक्वेंसी को नहीं रोक सकते। 


punjab-jail-break


Monday, 28 November 2016

अभी-अभी: हिल गया पाकिस्तान, बहा सैनिकों का खून

अभी-अभी: हिल गया पाकिस्तान, बहा सैनिकों का खून


PESHAWAR: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में सेना के कैंप पर चार आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसके बाद हुई भीषण गोलीबारी में चारों हमलावर और दो सैनिक मारे गए।


आतंकवादियों ने सात कबायली जिलों में से एक मोहमन्द एजेंसी के गलानई स्थित मोहमंद रायफल्स मुख्यालय में हमला किया और मस्जिद के अंदर चले गए जहां सुबह की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग और रंगरूट एकत्र हुए थे।

आत्मघाती जैकेट पहने हमलावरों ने मस्जिद के अंदर घुसते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने एक बयान में बताया उन्हें पकड़ लिया गया और मस्जिद के बाहरी हिस्से में ले जाया गया।
सुरक्षा बलों ने घेर कर हमलावरों को मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 15 जवाना घायल हो गए हैं जिनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जाती है।



सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया सुरक्षा बलों ने मोहमंद एजेंसी स्थित घलानई शिविर में हुए आत्मघाती हमले को बहादुरी के साथ नाकाम किया। उन्होंने बताया कि हमले में दो सैनिक भी मारे गए. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमात उल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस माह के शुरू में इस गुट को आतंकवादी होने का दर्जा दिया था। हमले के बाद जिला प्रशासन ने मोहमंद में कफ्र्यू लगा दिया और उग्रवादियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया है।
कभी उग्रवादियों का गढ़ रहे मोहमंद में सेना के बार बार अभियान चलाने के कारण अब शांति है। अधिकारियों ने बताया कि बहरहाल, अफगानिस्तान से लगने वाली और बहुत ही कम सुरक्षा वाली सीमा से कई बार आतंकी पाकिस्तानी हिस्से में घुस जाते हैं और हमले करते हैं।


today breaking news attack-in-pak

Sunday, 27 November 2016

भारत बंद में शामिल नहीं होगा

भारत बंद में शामिल नहीं होगा जदयू, ममता ने लालू से साधा संपर्क



नई दिल्ली ( 27 नवंबर ): केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद को लेकर असमजंस की स्थिति बनी हुई है। विपक्ष इस मुद्दे पर एकमत नहीं है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने खुद को पहले ही इससे अलग कर लिया है। जदयू ने 26 नवंबर को कहा कि वह बंद में शामिल नहीं होगी। साथ ही 30 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस की ओर से पटना में बुलाए गए धरने से भी खुद को किनारे किया है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम लोगों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी का जोरदार समर्थन किया है। ऐसे में हम कैसे इसके विरोध में होने वाली गतिविधियों जैसे बंद अथवा धरना के हिस्सा होंगे। जदयू के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने भी कहा कि जदयू नोटबंदी के विरोध में 28 नवंबर के ‘भारत बंद’ के साथ आगामी 30 नवंबर को ममता बनर्जी के धरना का हिस्सा नहीं बनेगी।

खबरों के मुताबिक जदयू के फैसले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से संपर्क किया है। लालू की पार्टी जदयू के साथ बिहार में सत्‍ता में साझेदार है। लालू नोटबंदी के खिलाफ है और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है।
नीतीश कुमार ने नोटबंदी का विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए कहा था, ”हमारी सरकार ने भ्रष्‍टाचार के आरोपी अधिकारियों की संपत्ति जब्‍त कर स्‍कूल खोले और हाल में एक बालगृह खोला है। अगर विरोधियों को अच्‍छा नहीं लगता तो वे कुछ नहीं कर सकते।” नीतीश ने पीएम मोदी से अब बेनामी संपत्ति रखने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है। रोचक बात है कि नीतीश कुमार के उलट जदयू के राज्‍य सभा सांसद शरद यादव नोटबंदी के आलोचक है। दिल्‍ली में प्रदर्शन के दौरान वे इसमें शामिल भी हुए थे।


Thursday, 24 November 2016

govt-give-10-hazar-give-bank

सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला, अब आपके हाथ में देगी 10 हजार रुपए कैश

अभी-अभी आ रही खबरों के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि वो इस बार अपने कर्मचारियों को सैलरी नकद में देगी। सरकार के सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हर कर्मचारियों की सैलरी में से 10 हजार रुपए उसे नकद में दिए जाएंगे। हालांकि सरकार ने ये फैसले सी और डी वर्ग के कर्मचारियों के लिए लिया है।


दूसरी तरफ आज 24 नवंबर है यानि 500, 1000 के पुराने नोट चलने का आखिरी दिन। लेकिन आज भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।


अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, सरकार 500, 1000 की नोटबंदी को दोबारा एक और मौका दे रही है। इसलिए अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने 500, 1000 के पुरानों नोटों को चलाने के लिए 30 नवंबर तक का मौका दिया है।

एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है कि लोगों की राहत देने के लिए इस तरह के कदम उठाने की कितनी जरूरत है।

modi-says-toll-free

अभी-अभी: मोदी सरकार ने दिया एक और बड़ा तोहफा, फ्री हुई सबसे जरूरी सर्विस


NEW DELHI: नोटबंदी से परेशान जनता को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने सभी नेशनल हाइवे को एक दिसंबर तक के लिए टोल फ्री कर दिया है। पहले ये समय सीमा 22 नवंबर थी।

सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने हाइवे प्राधिकरण को ये आदेश दिया है कि 1 दिसंबर तक टोल ना लिया जाए।

इससे पहले खबर आई कि सरकार 500, 1000 की नोटबंदी को दोबारा एक और मौका दे रही है। इसलिए अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

सरकार ने 500, 1000 के पुरानों नोटों को चलाने के लिए 30 नवंबर तक का मौका दिया है। एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है कि लोगों की राहत देने के लिए इस तरह के कदम उठाने की कितनी जरूरत है।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवाई स्टोर, सरकारी हॉस्पिटल, बिग बाजार, मदर डेयरी, मंडी, रेलवे, ट्रांसपोर्ट आदि में पुराने नोटों को चलाने की छूट दे रखी थी। इन सभी जगहों पर आज पुराने नोटों के चलन की तारीख खत्म हो रही है।
इसलिए सरकार आदमी को राहत देने के लिए इसमें विस्तार देने की योजना बना रही है। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला आज देर शाम तक लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Breaking News for Parlament pm-modi-may-speak-in-rajya-sabha-Hindi

नोटबंदी पर बोलीं मायावती- नहीं आएंगे पीएम तो नहीं चलेगा सदन, राज्यसभा 3 बजे तक स्थगित


राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के सातवें दिन नोटबंदी को लेकर चर्चा हुई. पिछले दिनों विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन में जारी गतिरोध गुरुवार को नोटबंदी पर बहस की शुरुआत के साथ खत्म हुआ. मायावती ने लंच ब्रेक के बाद सदन में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं आएंगे तो हम संसद नहीं चलने देंगे.जिसके बाद राज्यसभा को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लंच से पहले प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में बहस के दौरान मौजूद रहे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम से इस मुद्दे पर बोलने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि वह नोटबंदी के फैसले के समर्थन में तो हैं लेकिन इसे लागू करने के तरीके को गलत बताया. जिसके बाद राज्यसभा को लंच ब्रेक के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

2 फीसदी लोगों की वजह से सारा देश परेशान
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में नोटबंदी पर सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि देश में केवल 2 फीसदी लोगों के पास ही काला धन है. तो फिर देश के 98 प्रतिशत लोग क्यों इसकी वजह से परेशान हों. उन्होंने ये भी कहा कि हम सुझाव देना चाहते हैं कि 500 के नोट को और अधिक समय तक इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए.

नोटबंदी लागू करने में हुई बदइंतजामी
500-1000 की नोटबंदी पर राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी को लागू करने में बदइंतजामी हुई. उन्होंने ये भी कहा कि आम लोगों को सरकार के इस फैसले से तकलीफ हुई. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक. नोटबंदी से जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट हुई.

पीएम सदन में मौजूद
वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहे. राज्यसभा में वित्त मंंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विरोध किया जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.
नोटबंदी को लेकर शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा में हंगामे के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे सांसद अक्षय यादव ने अपनी बात सुनने की मांग करते हुए लोकसभा में पेपर फाड़कर स्पीकर की तरफ फेंके. पेपर स्पीकर की टेबल पर जाकर गिरे. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंच चुके हैं

28 तक सरकार से बात नहीं करेगा विपक्ष

वहीं विपक्ष ने 28 नवंबर तक सरकार से बात करने से इनकार कर दिया है. नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 नवंबर को भारत बंद का एलान कर दिया है. विपक्ष लगातार नोटबंदी पर सदन में पीएम के बयान देने की मांग कर रहा था.बुधवार को प्रधानमंत्री लोकसभा में आए भी, लेकिन कुछ बोले नहीं थे. विपक्ष के अड़ियल रवैये का हवाला देकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि फैसला वापस लेना मोदी के खून में नहीं है. नोटबंदी को लेकर विपक्ष को मनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन विपक्ष इसमें शामिल नहीं हुआ. विपक्ष के नेता संसद में अलग से बैठक की. 

प्रश्नकाल में जवाब देंगे पीएम
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में पीएमओ से सवाल पूछने का दिन है. वहीं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और अनंत कुमार विपक्ष से बातचीत कर कोई हल निकालने में जुटे हैं. सदन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए बुधवार को लोकसभा में स्पीकर, सरकार और विपक्षी पार्टियों की दो बैठकें हुईं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

चुनाव करवा कर असली सर्वे करा लें पीएम

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर गुरुवार को भी हमला किया. मायावती ने अन्य मीडिया फर्म और पीएम द्वारा कराए गए सर्वे को झूठा बताते हुए कहा कि 'अगर वाकई नोटबंदी पर सही सर्वे करवाना चाहते हैं तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा लें पीएम मोदी.'

बुधवार को 200 सांसदों ने किया था प्रदर्शन
इन सबके बीच बुधवार को यूनाईटेड अपोजिशन फ्रंट में शामिल कई दलों के दोनों सदनों के करीब 200 सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो किया है, वह दुनिया का बिना तैयारी के किया गया वित्तीय प्रयोग है.