Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Tuesday, 13 December 2016

ये हैं Hollywood की Top 5 Horror Film, जिन्हें अकेले नहीं देख पाएंगे आप

ये हैं Hollywood की Top 5 Horror Film, जिन्हें अकेले नहीं देख पाएंगे आप....


फिल्मों में भी लोगों की Choice होती है किसी को Action Movies पसंद होती हैं तो किसी को Romantic Film, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Horror Movies देखने का बेहद शौक होता है।

इन फिल्मों में सुनाई देने वाली अजीब सी आवाजें, चीखें,  सुनसान जगहें और डरावने चेहरों को देखकर रूह कांप जाए। बॉलीवुड में तो हॉरर फिल्में कम ही बनती हैं लेकिन हॉलीवुड में ऐसी फिल्में खूब धड़ल्ले से बनती हैं। अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए हॉलीवुड के पिटारे से ऐसी डरावनी टॉप 5 फिल्में खोज कर लाएं हैं जो इतनी डरावनी हैं कि आप अकेले बैठ कर नहीं देख सकते।





The conjuring
2013 में आई इस फिल्म की पूरी सीरिज है और अब तक इसके 3 पार्ट आ चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा डरावना इसका पहला पार्ट ही है। फिल्म में रोजर और कैरलिन अपनी 5 बेटियों के साथ नए फार्महाउस में रहने जाता है। तभी से शुरू होता है उनकी जिंदगी में अजीब घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस फिल्म को अमेरिकी फिल्म निदेशक जेम्स वान ने निर्देशित किया है और इसकी कहानी शाड हाएस और कैरी हाएस ने लिखी है।





The Exorcist

हॉरर फिल्म की बात हो और द एग्जॉरसिस्ट का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। 1973 में आई ये फिल्म अब तक सबसे डरावनी फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है। यह एक लड़की रेगन और उसकी काल्पनिक दोस्त की कहानी है, जो डेविल में बदल जाती है। इसके बाद उसे ठीक करने के लिए दो प्रीस्ट को बुलाया जाता है। इस फिल्म को विलियम फ्रेडकिन ने निर्दशित किया था।



The changeling
अगर आप अपने घर में अक्सर अकेले रहते हैं तो ये फिल्म न देखें क्योंकि इसे देखने के बाद आप अकेले रहने से डरने लगेंगे। इस फिल्म में जार्ज नाम के एक व्यक्ति के पूरे परिवार की मौत हो जाती है इसके बाद वह घर में अकेले रहने लगता है और तभी उधर कुछ अजीब और डरावनी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं। यह एक कनाडियाई सॉइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। 1979 में  आई इस फिल्म इसे पीटर मेडाक ने निर्देशित किया है।

Paranormal activity
हॉरर फिल्म्स की श्रंखला में पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक बहुत ही फेमस फिल्म है। इस फिल्म में एक घर में एक कपल रहता है। उनके घर में कई तरह की अजीब घटनाएं होती रहती हैं। इन्हें कैद करने के लिए उन्होंने घर में हर जगह कैमरे लगा दिए। इन्हीं कैमरों से रिकार्ड की गई पिक्चर्स से पूरी फिल्म बन गई। इस फिल्म को पहले असली घटना पर आधारित बताया जाता है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये पता नहीं चला है। 2007 में इसका पहला पार्ट आया था और अब तक इसके 5 पार्ट आ चुके हैं।

 Evil dead
2013 में आई फिल्म एविल डेड को फेड अलवारेज ने निर्देशित किया है। इनका कहना है कि ये फिल्म अब तक कि सबसे डरावनी फिल्म है। इस फिल्म में 5 दोस्त होते हैं जो दूर सुनसान किसी केबिन में जाते हैं इसके आसपास जंगल होता है और उसमें भूत होते हैं। उनकी नजर उन पर पड़ जाती है और फिर शुरू होती है कहानी।

बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा अपनी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे लोगों को उनकी फिल्म का रात का 9 से 12 का शो थिएटर में अकेले देखने का चैलेंज भी दे चुके हैं लेकिन ये हॉलीवुड फिल्में उनसे लाख गुना ज्यादा डरावनी हैं। बाकी जब आप इन्हें देखेंगे तो ये अंदाजा आप को खुद ब खुद लग जाएगा।


Saturday, 10 December 2016

कटरीना कैफ का वीडियो वायरल katrina-kaif-really-have-sex

कटरीना कैफ का वीडियो वायरल



ये बात किसी से छिपी नहीं है कि किसी नए चेहरे को फिल्मी दुनिया में आने के लिए कितना कुछ कुर्बान करना पड़ता है। शुरुआती दौर में कुछ परिस्थितियों में समझौता भी करना पड़ता है।




ऐसा ही एक नाम है कटरीना कैफ का, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए शुरुआती दौर में काफी जद्दोजेहद की। बूम जैसी कुछ नग्न फिल्में भी की। लेकिन आज वो फिल्मी दुनिया में काफी ऊंचा नाम हैं। उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ कई फिल्में। कुछ फिल्मों तो अडल्ड सीन के रिकॉर्ड ही तोड़ दिए।

कटरीना की कुछ ऐसी फिल्मों के चुनिंदा सीन बेहद वायरल भी हुए, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कोहराम मचा दिया। इस आज हम बात करते करते हैं कटरीना के सेक्स की।


देखिए ऐसी ही कुछ चुनिंदा सीन, जिन्होंने फिल्मी दुनिया को हिलाकर रख दिया।

Friday, 9 December 2016

बिना स्मार्टफोन के ऐसे कर सकेंगे कैशलेस ट्रांजेक्शन-Cashless Payment

बिना स्मार्टफोन के ऐसे कर सकेंगे कैशलेस ट्रांजेक्शन

नई दिल्ली (9 दिसंबर): नोटबंदी के बाद व्यवस्था को कैशलेस बनाने में लगी सरकार अब स्मार्टफोन नहीं रखने वाले लोगों के लिए भी योजना बना रही है। ऐसे में फीचर मोबाइल हैंडसेट्स के लिए अनुकूल और आसान अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा (यूएसएसडी) जारी किया जाएगा। इससे फीचर फोन यूजर्स भी कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।


नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा, एनसीपीआई पहले ही यूएसएसडी को काफी आसान, सुविधाजनक, तेज बनाने और इसे यूपीआई से जोड़ने पर काम कर रहा है। ऐसे में अगले 15 से 20 दिन में हमारे पास यूएसएसडी का नया संस्करण होगा। यह काफी मजबूत होगा और इसका इस्तेमाल सुगम होगा। फिलहाल देश में 40 करोड़ फीचर फोन हैं। इस कदम से डिजिटल लेनदेन को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा, विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में। जहां अभी स्मार्ट फोन और इंटरनेट की पहुंच सीमित है।



सरकार की ये हैं तैयारियां...

- कान्त देशभर में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के मुख्यमंत्रियों की समिति के सदस्य हैं।
- समिति के सदस्यों की रिजर्व बैंक और विभिन्न बैंकों के प्रमुखों के साथ मुंबई में बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
- इसके अलावा समिति विभिन्न बैंकों के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के अंतर-परिचालन के लिए तरीके ढूंढ रही है।

- इससे बैंकों के खाताधारकों को अपने बैंक के यूपीआई का अन्य बैंकों के ग्राहकों के यूपीआई के साथ इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी।
- इससे वे नकदी रहित भुगतान पा सकेंगे या कर सकेंगे।


 

होटल में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने के बाद सांप बन गई लड़की-girl-turned-to-snake-after-romance

होटल में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने के बाद सांप बन गई लड़की.


अगर आप भी किसी अंजान लड़की के साथ Physical Relation बनाने जा रहे हैं तो ज़रा एक बार इस खबर को ज़रूर पढ़ लें। पढ़ लें कि कैसे अपने Partner के साथ Sex के बाद एक लड़की विशालकाय सांप में तब्दील हो गयी।


दरअसल नाइजीरिया के एकेट राज्य में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेके वहां के एक होटल में पहुंचा जहां उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो यकीनन बहुत खौफनाक था।
सेक्स के दौरान उस लड़की का शरीर अचानक एक बड़े सांप में बदलने लगा जिसे देख कर उस लड़के के होश फाख्ता हो गए। और वो अर्धनग्न अवस्था बचाओ बचाओ चिल्लाता हुआ रूम के बाहर भागने लगा।   

होटल के स्टाफ के लोग जैसे ही अंदर घुसे तो क्या देखते हैं कि एक लड़की जो आधी सांप है और आधी इंसान है, रूम के बैड पर रेंग रही है यह देखते ही उन्होने उस रूम को बंद कर दिया और तुरंत पुलिस को फोन कर दिया।पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वो लड़की वहां से गायब हो चुकी थी।





होटल के लोगों और उस लड़के के खूब समझाने के बावजूद भी पुलिस को उनकी इस बात पर ज़रा भी यकीन नहीं हुआ और उस लड़के को हिरासत में ले लिया।
लेकिन एक सवाल जिसका अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर वो लड़की गई कहां?

सवाल ये भी है कि अगर वो लड़की नागिन भी बन गई तब भी तो कहीं ना कहीं आस-पास होगी। लेकिन पुलिस के तमाम खजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर पुलिस उस लड़के के ऊपर पूरी तरह से डिपेंड हो चुकी है। क्योंकि ये एक ऐसा सवाल है जिसका सही तरीके से जवाब लड़का ही दे सकता है। 


मोबाइल सिम से निकलता है सोना, फेंकने से पहले पढ़ें ये खबरto-get-gold-from-sim

मोबाइल सिम से निकलता है सोना, फेंकने से पहले पढ़ें ये खबर



मोबाइल सिम जब पुरानी हो जाती है, तब उसमें नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देता है। पुरानी सिम को बदलने के इसके अलावा भी अन्य रीजन हो सकते हैं।


अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे? जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिम से सोना निकाल सकते हैं। 
हम आपको वही वीडियो दिखाने जा रहे हैं। कई लोग पुरानी सिम से सोना निकाल रहे हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे। इस तरह निकला जाता है सिम से सोना...






सिम से सोना निकालने की प्रोसेस में यूज होने वाला मटेरियल :-
- मोबाइल सिम (60 ग्राम)
- गैस बर्नर और फ्राईपैन


- पेंट ब्रश और छोटा खलबट्टा
- वीकर और लिड (कांच का जार)
- हैड ग्लब्स
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- नाइट्रिक एसिड
- स्टेनोअस क्लोराइड
- अमोनियम थायोसाइनेट
- सोडियम मेटाबाईसल्फाइट
- बोरेक्स पाउडर


सिम से सोना निकालने की प्रोसेस :-

सिम से गोल्ड बनाने के लिए यूजर को ज्यादा से ज्यादा सिम चाहिए होंगी। ध्यान रखें सिम जितनी ज्यादा होंगी, सोना उतना ज्यादा निकलेगा। रिजेक्ट और डिस्ट्रॉय सिम ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं। सबसे पहले हाथों में ग्लब्स पहनकर सभी सिम (60 ग्राम) को एक फ्राईपैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें। 


इन्हें तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जलकर राख न बन जाए। यूजर सिम में ऊपर से भी आग लगा सकता है। जब सिम पूरी तरह से जल जाएं, तब गैस को बंद करके मटेरियल को ठंडा कर लें। 

Thursday, 1 December 2016

समय से पहले रिलीज होगी बाहुबली-bahuwali-2-releases-date


समय से पहले रिलीज होगी बाहुबली-2!

नई दिल्ली (30 नवंबर): साऊथ के दिग्गज फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते है ताकि कोई और बात न सामने आ जाए। इस बात की जानकारी खुद राजामौली ने दी। फिल्म 'बाहुबली- द कंक्लूजन' के बारे में जबरदस्त चर्चा है कि इसे तय समय से पहले रिलीज किया जा सकता है।


वैसे यह फिल्म है वह अगले साल 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज होनी है। वैसे यह सब पोस्ट प्रोडक्शन में चल रहे ग्राफिक्स के काम निर्भर करता है। काम जल्दी पूरा हो गया तो रिलीज भी आगे आ सकती है।'

Monday, 28 November 2016

jio-sim-will-change-your-life

खुशखबरी : अगर आपके पास है JIO तो घर बैठे होगी पैसों की बरसात

रिलायंस ने जब से बाजार में अपना 4जी सिम जियो लांच किया है तब से चारो तरफ इसी के चर्चे हैं। आज हर युवा की पहली पसंद जिओ बन गया है।

कहीं लोग इसकी टर्म्स एंड कंडीशंस को समझने की कोशिश में लगे हैं तो कहीं लोग जियो सिम खरीदने के लिए जुगाड़ कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आम के आम और गुठलियों की दाम वाली कहावत याद आयेगी। यानी कि आप हर महीने जियो से 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

रिलायंस जियो आपको दिसंबर तक अनलिमिटेड फ्री 4जी सर्विस और वॉइस कॉल्स दे रहा है। हालांकि कई लोगों से यह भी सुनने को मिल रहा है कि रिलांयस जियो में कॉल ड्रॉप बहुत हो रहा है। इसी समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने अगले 6 महीने में 45000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। ऐसे में आप भी अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाकर हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

टेलिकॉम ऑपरेटर कुछ प्राइवेट कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने का ठेका देता है। इसमें इंडस टावर, अमेरिकन टावर निगम, भारतीय इंफ्राटेल, एटीसी, जीटीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में आप अपने घर पर टावर लगवाने के लिए इनमें से किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इन कंपनियों की वेबसाइट के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है।

अपने घर की छत पर टावर लगवाने के लिए कम से कम आपके पास 500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर किसी प्लॉट में ये टावर लगवा रहे हैं तो इसके लिए कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह जरूरी है।
टावर लगाने वाली कंपनी आपके घर पर टावर लगाने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं लेगी। कंपनी टावर लगाने, लगातार बिजली सप्लाई के लिए जनरेटर लगाने के लिए खुद ये खर्च उठाएगी। इसके लिए बस कंपनी को आपकी छत या फिर प्लॉट चाहिए। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको प्रति माह 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह की आमदनी हो सकती है।

Saturday, 26 November 2016

पति से मन नहीं भरा तो प्रेमी

पति से मन नहीं भरा तो प्रेमी, प्रेमी से मन नहीं भरा तो बेटे से बनाए संबंध

PATIALA: एक महिला ने पति को धोखा देकर प्रेमी से संबंध बनाया। उसके बाद जब प्रेमी से भी ऊब गई तो उसके बेटे के साथ संबंध बना लिए।


अब ये महिला अब खुद के लिए इंसाफ मांग कर रही हैं। दरअसल, चार साल पहले ही उसने यहां के राजीव शर्मा से दूसरी शादी की थी। राजीव से भी उसकी आए दिन खटपट रहती थी। जिसके बाद उसकी नजदीकियां राजीव के बेटे से बढ़ गईं।




जब राजीव को इस बारे में भनक लगी तो  राजीव ने उसे बिना बताए दूसरी शादी कर ली।  जब महिला को इसका पता चला वह पटियाला आई और राजीव के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। 

इस महिला का नाम दीपिका है, उसने बताया कि उसकी शादी फरीदाबाद में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। चार साल पहले राजीव उसकी जिंदगी में आया। पति से अनबन के चलते उसने राजीव के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। और राजीव के बेटे को भी जाल में फंसा लिया।

दीपिका ने बताया कि राजीव उसे पति को तलाक देने को कहता था। उसने तलाक भी दे दिया। बच्चे भी पति को दे दिए। तलाक के बाद वह उत्तराखंड मायके चली गई। कुछ समय वहीं साथ रहने के बाद मंदिर में दोनों शादी कर ली। दीपिका ने बताया कि 28 अगस्त को राजीव यह कहकर पटियाला आया कि वह इंदौर जा रहा है। इसके बाद से उसका फोन स्विच आॅफ हो गया।

जब उसने कंपनी में पूछताछ की तो पता चला कि राजीव की पटियाला में शादी है और वह छुट्टी लेकर गया है। दीपिका ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायत की। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने महिला से शादी के सबूत मांगे हैं। उन्होंने कहा महिला काफी मेच्योर है। ऐसे कई केस आते हैं, बावजूद मामले की जांच कराई जाएगी।
राजीव के पिता योगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि बेटे की शादी 3 सितंबर को हो गई है। महिला के पास शादी के दस्तावेज नहीं हैं। उससे दस्तावेज लाने को कहा है। महिला बेटे को धमकी देती आ रही है। सोमवार को पता लगा कि उसके दो बच्चे भी हैं। बेटा राजीव शर्मा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद फरीदाबाद काम करने गया था।

अक्षय ने की शहीद के परिवार की मदद

अक्षय ने की शहीद के परिवार की मदद 


बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार ने शहीदों के परिवारों को सहायता पहुंचाने के मिशन के तहत जैसलमेर के पोकरण उपखंड क्षेत्र में आए लोंगासर गांव के शहीद नरपतसिंह के परिवार को बतौर सहायता 9 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर के नॉर्थ सेक्टर के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने दो दिन पहले ही उन्हें नरपतसिंह के परिवार के बारे में जानकारी दी थी।
असम में उल्फा उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए लोंगासर के नरपतसिंह की वीरांगना पत्नी और उनके भाई से भी अक्षय कुमार ने फोन पर बात की और ढांढस बंधाया। दरअसल, अक्षय कुमार ने गुरुवार को ही शहीद की पत्नी के बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर कर दी थी, लेकिन किसी तकनीकी खामी की वजह से खाते में पैसा नहीं पहुंचा।
शुक्रवार को सहायता राशि संबंधित खाते में जमा हो गई। जोधपुर जिले के शहीद प्रभुसिंह के बारे में भी बीएसएफ डीआईजी जानकारी ले रहे हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड के कुछ नामों ने हाल ही में देशभक्ति को लेकर अपनी नई पहचान कायम की है। जहां उरी हमले के बाद कई सेलेब्रिटी खुलकर बोले, कुछ ऐसे थे जिनके काम शब्दों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण और तारीफ के काबिल थे। अक्षय कुमार ने कई ऐसे काम किए हैं कि देश के प्रति उनके प्यार और कर्तव्य को पूरा करने की इच्छा साफ जाहिर हुई है।
अक्षय कुमार ने एक बार फिर एक शहीद सैनिक के परिवार की बड़ी आर्थिक मदद की है। इससे पहले बीएसएफ जवान गुरनाम के दुख में डूबे परिवार की 9 लाख रुपए से आर्थिक मदद की है। यह पहली बार नहीं है जब अक्षय ने सैनिकों और गरीब किसानों की मदद की है। इससे पहले भी अक्षय 80 लाख रुपए अगस्त में सैनिकों की भलाई के लिए दान कर चुके हैं। अक्षय के पिता ने आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं और शायद यही वजह है कि अक्षय सैनिकों की मदद के हमेशा आगे आते हैं।

Friday, 25 November 2016

sunny-leone-app-download

सनी लियोनी लॉन्च करेंगी नया ऐप, देंगी एक्सक्लूसिव कंटेंट


मुंबई (25 नवंबर): पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। सनी लियोनी ने ऐलान किया है कि वो बहुत जल्द अपना ऐप लॉन्च करने वाल है। बताया जा रहा है कि इस एप पर सनी लियोनी के जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी, तस्वीरें और वीडियों होंगे।
अपने इस नए एप को लेकर सनी लियोनी खासा उत्साहित नजर आ रही है। सनी लियोनी ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि 'मैं यह बताते हुए काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं कि 6 दिनों के भीतर मैं अपना खुद का ऐप लॉन्च करने जा रही हूं। एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने के लिए इसे अभी प्री-रजिस्टर करें http://smarturl.it/SunnyLeoneApp
गुड़गांव की एक कंपनी ने 2014 में सनी लियोनी का आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिसे लेकर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आई थी। सनी लियोनी का यह ऐप एक महीने में 3 लाख डाउनलोड हुए थे और बेहद कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला ऐप साबित हुआ। हालांकि, इस ऐप के जरिए अडल्ट सामग्री देखने के इच्छुक लोगों को निराशा हाथ लगी थी। अब देखना यह है कि सनी अपने इस नए ऐप में अपने फैन्स के लिए क्या एक्सक्लूसिव समेटकर लाती हैं।

http://smarturl.it/SunnyLeoneApp