Saturday, 10 December 2016

आमिर खान की फ़िल्म 'दंगल' के ऑफर को सुपरस्टार रजनीकांत ने ठुकराया, किया इनकार...

इस वक्त बड़ी खबर सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के स्टार आमिर खान कि फ़िल्म दंगल से जुडी हुई है


आप को बता दे कि आमिर खान कि फ़िल्म दंगल 23 दिसम्बर को रिलीज हो रही है, और हिंदी के अलावा ओए भी कई भाषाओ में रिलीज हो रही है जिसमे तमिल भाषा भी है.

खबरों के मुताबिक साउथ भारत में अपनी फ़िल्म को हिट करवाने के मकसद से आमिर खान ने चेन्नई में एक स्पेशल स्क्रीनिग रखीं गई थी जिसमे मेगास्टार रजनीकांत को आमिर खान ने बुलाया और ऑफर दिया कि दंगल में आमिर खान के कैरेक्टर को तमिल में डब करने के लिए रजनीकांत अपनी आवाज दे.

आमिर खान रजनीकांत को अपनी फ़िल्म में जोड़ना चाहते थे ताकि साउथ में वो सुपरहिट हो सके. परन्तु आमिर के इस ऑफर को मेगास्टार रजनीकांत ने लेने से इनकार कर दिया और तमिल शब्द ‘इल्लाई’ का उपयोग किया जिसका मतलब होता है ‘नही, व लेने से मना करना’


No comments:

Post a Comment