Showing posts with label TECHNOLOGY. Show all posts
Showing posts with label TECHNOLOGY. Show all posts

Friday, 9 December 2016

बिना स्मार्टफोन के ऐसे कर सकेंगे कैशलेस ट्रांजेक्शन-Cashless Payment

बिना स्मार्टफोन के ऐसे कर सकेंगे कैशलेस ट्रांजेक्शन

नई दिल्ली (9 दिसंबर): नोटबंदी के बाद व्यवस्था को कैशलेस बनाने में लगी सरकार अब स्मार्टफोन नहीं रखने वाले लोगों के लिए भी योजना बना रही है। ऐसे में फीचर मोबाइल हैंडसेट्स के लिए अनुकूल और आसान अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा (यूएसएसडी) जारी किया जाएगा। इससे फीचर फोन यूजर्स भी कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।


नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा, एनसीपीआई पहले ही यूएसएसडी को काफी आसान, सुविधाजनक, तेज बनाने और इसे यूपीआई से जोड़ने पर काम कर रहा है। ऐसे में अगले 15 से 20 दिन में हमारे पास यूएसएसडी का नया संस्करण होगा। यह काफी मजबूत होगा और इसका इस्तेमाल सुगम होगा। फिलहाल देश में 40 करोड़ फीचर फोन हैं। इस कदम से डिजिटल लेनदेन को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा, विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में। जहां अभी स्मार्ट फोन और इंटरनेट की पहुंच सीमित है।



सरकार की ये हैं तैयारियां...

- कान्त देशभर में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के मुख्यमंत्रियों की समिति के सदस्य हैं।
- समिति के सदस्यों की रिजर्व बैंक और विभिन्न बैंकों के प्रमुखों के साथ मुंबई में बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
- इसके अलावा समिति विभिन्न बैंकों के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के अंतर-परिचालन के लिए तरीके ढूंढ रही है।

- इससे बैंकों के खाताधारकों को अपने बैंक के यूपीआई का अन्य बैंकों के ग्राहकों के यूपीआई के साथ इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी।
- इससे वे नकदी रहित भुगतान पा सकेंगे या कर सकेंगे।


 

Saturday, 3 December 2016

अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो ये खबर पढ़ें, नहीं तो पछताएंगे-whatsapp-is-about-cut-support

अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो ये खबर पढ़ें, नहीं तो पछताएंगे

वॉट्सएप इस महीने के अंत तक लाखों पुराने मोबाइल फोन्स पर काम करना बंद करने वाला है। वॉट्सएप ने अपने इस कदम का ऐलान साल के शुरुआत में की थी।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, दिसंबर माह के अंत तक वॉट्स एप बहुत से पुराने मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा।

कुछ ही समय पहले वॉट्सएप ने अपने फीचर्स को अपडेट किए थे। ये फीचर पुराने मोबाइलों पर सपोर्ट नहीं कर रहे। वॉट्सएप अब पुराने मोबाइलों पर सपोर्ट नहीं करेगा। यानी कुछ किस्म के पुराने मोबाइल फोन रखने वाले लोग वॉट्स एप रप चैटिंग नहीं कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप 3जीएस सिस्टम वाले आईफोन, विंडोज 7 और किसी अन्य प्रकार का एंड्रॉयड 2.1, एंड्रॉयड 2.2 पर सपोर्ट नहीं करेगा। जिन पुराने मोबाइलों पर वॉट्सएप दिसंबर के अंत तक काम करना बंद सपोर्ट नहीं करेगा उनके बारे में कंपनी ने 2016 के शुरुआत में की ऐलान किया था और अब दिसंबर के अंत से बंद करने जा रहा है।

कंपनी ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि जो लोग पुराने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो 2016 के अंत तक नया फोन खरीद लें। जो लोग बताए गए पुराने सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे अगर आगे भी वॉट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो साल के अंत तक अपग्रेडेड वर्जन वाला फोन खरीद लें।
हालांकि ब्लैकबेरी का इस्तेमाल करने वालों को राहत की खबर है। वॉट्सएप का अपग्रेडेड वर्जन ब्लैकबेरी के सभी मोबाइलों पर जून 2017 तक काम करेगा।
फेसबुक की कंपनी वॉट्सएप ने कहा है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि लोगों को बेहतर और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


Thursday, 1 December 2016

अब पेमेंट्स बैंक खोलेगा पेटीएम, 10 लाख तक का हो सकेगा लेनदेन-paytm-payments-bank-online

अब पेमेंट्स बैंक खोलेगा पेटीएम, 10 लाख तक का हो सकेगा लेनदेन


नई दिल्ली(2 दिसंबर): पेटीएम का पेमेंट्स बैंक जल्द ही पूरे देश में शुरू होने जा रहा है। पूरे देश में इसका शुरुआती टर्नओवर एक हजार करोड़ रुपये का होगा।

- देश भर में 165 बैंक शाखाएं होंगी।

- बैंक में सेविंग, करंट एकाउंट, आरडी और एफडी भी होगी। पेटीएम के 15 करोड़ ग्राहकों में से दो करोड़ ग्राहक पेमेंट्स बैंक की सेवाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं।
- खास बात ये है कि ये बैंक किसी को सीधे लोन की रकम नहीं देगा, बल्कि उसकी जरूरत का सामान खरीद कर देगा। जिससे लोन के नाम पर रकम लेकर उसका दुरुपयोग नहीं होगा और ग्राहक के साथ बैंक की देयता बहुत कम होगी। इसलिए इसका नाम पेंमेट्स बैंक रखा गया है।

- आम ग्राहक केवाईसी देकर खाता खोलने के बाद इस बैंक में एक लाख का लेनदेन कर सकेगा और जिसके पास टिन नंबर है वह दस लाख रुपये का लेनदेन कर पाएगा। हालांकि इस लिमिट को एक से 10 लाख और 10 लाख से एक करोड़ तक कराने की कवायद जारी हैजल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसका फैसला करेगा। अभी आरबीआई इसके स्ट्रक्चर, कर्मियों की उपलब्धता की मानीटरिंग कर रहा है। इसके पूरा होते ही नई लिमिट लागू हो जाएगी जिससे ग्राहकों को बड़ी रकम का लेनदेन करने सुविधा मिल जाएगी।

Thursday, 24 November 2016

Breaking News for Parlament pm-modi-may-speak-in-rajya-sabha-Hindi

नोटबंदी पर बोलीं मायावती- नहीं आएंगे पीएम तो नहीं चलेगा सदन, राज्यसभा 3 बजे तक स्थगित


राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के सातवें दिन नोटबंदी को लेकर चर्चा हुई. पिछले दिनों विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन में जारी गतिरोध गुरुवार को नोटबंदी पर बहस की शुरुआत के साथ खत्म हुआ. मायावती ने लंच ब्रेक के बाद सदन में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं आएंगे तो हम संसद नहीं चलने देंगे.जिसके बाद राज्यसभा को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लंच से पहले प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में बहस के दौरान मौजूद रहे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम से इस मुद्दे पर बोलने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि वह नोटबंदी के फैसले के समर्थन में तो हैं लेकिन इसे लागू करने के तरीके को गलत बताया. जिसके बाद राज्यसभा को लंच ब्रेक के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

2 फीसदी लोगों की वजह से सारा देश परेशान
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में नोटबंदी पर सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि देश में केवल 2 फीसदी लोगों के पास ही काला धन है. तो फिर देश के 98 प्रतिशत लोग क्यों इसकी वजह से परेशान हों. उन्होंने ये भी कहा कि हम सुझाव देना चाहते हैं कि 500 के नोट को और अधिक समय तक इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए.

नोटबंदी लागू करने में हुई बदइंतजामी
500-1000 की नोटबंदी पर राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी को लागू करने में बदइंतजामी हुई. उन्होंने ये भी कहा कि आम लोगों को सरकार के इस फैसले से तकलीफ हुई. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक. नोटबंदी से जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट हुई.

पीएम सदन में मौजूद
वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहे. राज्यसभा में वित्त मंंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विरोध किया जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.
नोटबंदी को लेकर शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा में हंगामे के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे सांसद अक्षय यादव ने अपनी बात सुनने की मांग करते हुए लोकसभा में पेपर फाड़कर स्पीकर की तरफ फेंके. पेपर स्पीकर की टेबल पर जाकर गिरे. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंच चुके हैं

28 तक सरकार से बात नहीं करेगा विपक्ष

वहीं विपक्ष ने 28 नवंबर तक सरकार से बात करने से इनकार कर दिया है. नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 नवंबर को भारत बंद का एलान कर दिया है. विपक्ष लगातार नोटबंदी पर सदन में पीएम के बयान देने की मांग कर रहा था.बुधवार को प्रधानमंत्री लोकसभा में आए भी, लेकिन कुछ बोले नहीं थे. विपक्ष के अड़ियल रवैये का हवाला देकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि फैसला वापस लेना मोदी के खून में नहीं है. नोटबंदी को लेकर विपक्ष को मनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन विपक्ष इसमें शामिल नहीं हुआ. विपक्ष के नेता संसद में अलग से बैठक की. 

प्रश्नकाल में जवाब देंगे पीएम
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में पीएमओ से सवाल पूछने का दिन है. वहीं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और अनंत कुमार विपक्ष से बातचीत कर कोई हल निकालने में जुटे हैं. सदन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए बुधवार को लोकसभा में स्पीकर, सरकार और विपक्षी पार्टियों की दो बैठकें हुईं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

चुनाव करवा कर असली सर्वे करा लें पीएम

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर गुरुवार को भी हमला किया. मायावती ने अन्य मीडिया फर्म और पीएम द्वारा कराए गए सर्वे को झूठा बताते हुए कहा कि 'अगर वाकई नोटबंदी पर सही सर्वे करवाना चाहते हैं तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा लें पीएम मोदी.'

बुधवार को 200 सांसदों ने किया था प्रदर्शन
इन सबके बीच बुधवार को यूनाईटेड अपोजिशन फ्रंट में शामिल कई दलों के दोनों सदनों के करीब 200 सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो किया है, वह दुनिया का बिना तैयारी के किया गया वित्तीय प्रयोग है.