Sunday, 11 December 2016

BIG-NEWS: भारत मुर्दाबाद के नारे लगाने पर मुस्लिम छात्रो को दौड़ा-दौड़ा कर मारा...

खबरों के मुताबिक कुछ कश्मीरी छात्रो ने कॉलेज में भारत मुर्दाबाद बोलने पर स्थानीय लड़को ने कॉलेज में घुसकर मुस्लिम लड़को की तलवार, हॉकी और डंडों से की जबर्दस्त धुनाई।

ये शनिवार की घटना बताई जा रही है ,उदयपुर के पेसिफिक कॉलेज में " भारत मुर्दाबाद" के नारे लगाने पर गद्दार कश्मीरी छात्रो को pacific aur b.n. college उदयपुर के लड़को ने बुरी तरह से दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।

लगता है कश्मीरी छात्रों ने राजस्थान को कश्मीर समझने की भूल कर ली थी जहाँ वे जब मर्जी पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद चिल्लाते रहते हैं ।

खबर लगते ही pacific aur b.n. college के राजपूत युवा सेना नाम के 200 से ज्यादा छात्र तलवार , हॉकी और डंडे लेकर पेसिफिक कॉलेज में घुसे और गद्दार कश्मीरी छात्रों को वो सबक सिखाया जिसके चलते अब बहुतों ने राजस्थान में पढने से ही तौबा कर ली है और खुद को वापस कश्मीर भेजने की मांग की है ।

कश्मीरी छात्रों की पूरी रात हस्पताल और पुलिस स्टेशन में बीती , जिनकी हाथ-पैर टूटे उन्हें पुलिस ने हस्पताल में भर्ती करवाया और बाकी के कश्मीरियों को पुलिस अपन साथ वैन में पुलिस थाने ले गयी क्योंकि पूरे राजस्थान में वोही एक स्थान था जहाँ वे राजपूत युवा सेना के हाथों से बच सकते थे ।

भारत में रहकर पाकिस्तान की गाने वाले इन देशद्रोही कश्मीरी छात्रों को इनकी गद्दारी के लिए ऐसा शानदार सबक सिखाने के लिए राजस्थान के इन सभी भगवा शेरों को बहुत -२ साधुवाद और बधाई

भारत माता की जय,

वन्देमातरम् ।
ये खबर सोशल मिडिया पर दो दिन से viral हो रही है 

No comments:

Post a Comment