Showing posts with label Narendra-Modi. Show all posts
Showing posts with label Narendra-Modi. Show all posts

Monday, 28 November 2016

PM मोदी ने किया वादा निभाया, गरीबो के खातो में आये 5-5 लाख..पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली : केंद्र सरकार का सपना है भारत के हर नागरिक का अपना बैंक खाता हो। आमतौर पर जो गरीब अकाउंट नहीं खोलवा पाते थे सरकार ने जनधन योजना के तहत उनके लिए यह सुविधा लाई। जनधन में जीरो अकाउंट बैलेंस पर खाता खुलता है। पीएम मोदी(Narendra-Modi) के 8 नवंबर के नोटबंदी के ऐलान के बाद से बैंकों के जनधन खातों में हफ्ते दर हफ्ते जमकर बढोतरी हुई। आपको बता दे कि पीएम मोदी ने गरीबो का सपना पूरा किया है इससे गरीबो के खातो में काफी पैसे जमा हुए है. जिनमे नोटबंदी से पहले एक रुपया भी नही था. आपको बता दे कि इससे गरीबो को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. पीएम मोदी की इस योजना से काफी गरीब लोग बैंको से जुड़े है.

आपको बता दे कि दो हफ्तों के डाटा के मुताबिक जनधन खातों में 0.3 से 0.4 प्रतिशत की बढोतरी हुई। बता दें नोटबंदी के बाद से पब्लिक, ग्रामीण और निजी बैंकों में जमा होने वाली रकम में बढोतरी हुई। पहले हफ्ते में जहां 39 से 49 प्रतिशत, वहीं दूसरे हफ्ते में 11 से 23 प्रतिशत की बढोतरी हुई।


Friday, 18 November 2016

BIG-BREAKING: 500-2000 के नोट में दिखता है PM मोदी का video सन्देश, पूरा देश हैरान.. आप भी देंखे...

पीएम मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था. उसी के बाद से सोशल मीडिया पर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. एबीपी न्यूज़ आपको लगातार इन अफवाहों की पड़ताल कर इनका सच आपके सामने रख रहा है.

अब इन वायरल मैसेज के क्रम में एक मैसेज और जुड़ गया है. दावा बेहद रोचक है. वायरल मैसेज के मुताबिक, ”2 हजार और 500 के नए नोट में प्रधानमंत्री मोदी का संदेश छिपा हुआ है. एक एप डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही नोट को स्कैन करेंगे उसमें प्रधानमंत्री का संदेश शुरू हो जाएगा.
ये वही संदेश है जो पीएम ने 8 नवंबर की रात आठ बजे देश के नाम दिया था. इसी भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था.सुनने में रोचक लग रहा है लेकिन ये कितना सच है ये हमारी पड़ताल में पता चलेगा.
दावे को जानकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी. मन में सवाल भी आया होगा कि नोट में कोई वीडियो कैसे हो सकता है. 500 और 2000 के नए नोट में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण देखने के लिए जिस ऐप का नाम बताया जा रहा है वो हैं, ‘मोदी कीनोट’.
फेसबुक और व्हाट्सऐप ऐसे दावों से भरे पड़े हैं. लोग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, ” दोस्तों, क्या आप लोगों ने मोदी कीनोट एप देखा है.. ये एप डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही 2000 और 500 का नोट स्कैन करेंगे आप नोटंबदी पर प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संदेश देख पाएंगे.
चलिए दावों की बात तो बहुत हो गई अब पड़ताल की बारी है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे का सच जानने के लिए हमने वो एप भी डाउनलोड किया और बारी-बारी नोट स्कैन करके देखा कि उसमें प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश दिखाई दे रहा है या नहीं?
हमारी पड़ताल में दावा बिल्कुल सही निकला है. हमारी पड़ताल में एक और खास बात सामने आयी कि 100 रुपये के पुराने नोट पर वीडियो नहीं दिख रहा है. ऐप पर मोदी कीनोट के इस एप को बर्रा स्कल स्टूडियोज ने तैयार किया है.
हालांकि हम यहां साफ कर देना चाहते हैं कि नए नोटों में वीडियो दिख रहा है और पुराने में नहीं इसका नोट की पहचान से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पड़ताल में वायरल कहानी सच साबित हुई है.


Thursday, 27 October 2016

BIG-NEWS: राष्ट्र हित के लिए मोदी से में खुद अलग हुई, मोदी पर अंगुली उठाना गलत...पढ़े पूरी खबर...

तीन तलाक पर पत्नी के बहाने मोदी पर निशाना साधने वालों को जसोदा बेन का यह इंटरव्यू जरूर पढ़ना चाहिए, जिसमें कहती हैं कि वे खुद अलग हुईं और मोदी से कोई शिकायत नही

नई दिल्लीः जब हमारी नरेंद्र से शादी हुई तो मैं 17बरस की थी वे 18 बरस के। तीन साल की शादी में बमुश्किल से हम तीन महीने साथ रहे। फिर एक दिन अचानक नरेंद्र ने कहा-जसोदा मैं देशभ्रमण पर निकलना चाहता हूं, मुझे बहुत काम करना है, संघ के प्रचार पर जा रहा हूं। तुम्हारी उम्र बहुत कम है, तुम अपनी छूटी पढ़ाई फिर से शुरू करो। तुम लौट जाओ। मेरे साथ आकर तुम क्या करोगी। नरेंद्र की खुशी के लिए मैं उनकी राह का रोड़ा नहीं बनना चाहती थी। खुद उनसे अलग होने का फैसला किया। मेरा नरेंद्र से कभी झगड़ा नहीं हुआ। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। न हीं मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं जिससे नरेंद्र को कोई नुकसान पहुंचे। यह कहना है मोदी की पत्नी जसोदा बेन का। दरअसल तीन तलाक खत्म करने की बात कह मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की हुंकार भरने वाले मोदी पर विपक्ष उनकी पत्नी जसोदाबेन को लेकर हमला बोल रहा है। विपक्ष का कहना है कि देश की महिलाओं के कल्याण का दावा करने वाले मोदी पहले अपनी पत्नी को हक दिलाएं, जो कि शादी करने के बाद भी अलग रहने को मजबूर हैं। ऐसे में जसोदाबेन का यह बयान काबिलेगौर हो जाता है। उनका कहना है कि पति की खुशी के लिए उन्होंने खुद ही अलग रहने का फैसला किया। यूं तो मोदी और उनकी पत्नी के रिश्ते को लेकर तमाम किस्से सामने आते रहे हैं, मगर जसोदाबेन का सिर्फ पति की खुशी के लिए खुद

अलग हो जाना और फिर यह बात कहना कि मैं उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती, रिश्ते के प्रति सम्मान की मानो जसोदा नई परिभाषा गढ़ रहीं हों।

14हजार की पेंशन से हो जाता है गुजारा

जसोदाबेन शिक्षक होकर रिटायर हो चुकी हैं। करीब 14हजार रुपये पेंशन से गुजारा करतीं हैं। गुजरात के महेसाणा जिले के उंझा कस्बे के ब्राह्मणवाड़ा गांव स्थित भाई अशोक मोदी के घर जसोदा रहतीं हैं। जसोदा का कहना है कि उन्हें मोदी से कोई शिकायत नहीं है। कभी हमारे बीच विवाद नहीं हुआ। 17 साल की उम्र में शादी होने के बाद मैने  पढ़ाई छोड़ दी मगर वे चाहते थे मैं पढ़ाई करूं। जसोदाबेन पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि जब मैं ससुराल वडनगर कई तो कहा कि तुम खुद इतनी छोटी हो तो ससुराल क्यों आ गई। जसोदा बेन कहती हैं कि कई बार जब वह ससुराल आतीं थीं तो नरेंद्र को नहीं पाती थी। ससुराल वाले हमेशा अच्छा व्यवहार करते थे। बाद में संघ के प्रचार पर निकलने के कारण नरेंद्र ने घर आना भी छोड़ दिया।  जब वह नरेंद्र से अलग हो गईं तो फिर दोनों लोगों के बीच कभी संपर्क नहीं हुआ।इसके बाद वह अपने पिता के घर आकर रहने लगीं।  भाई और पिता ने मायके में पढ़ाई में मदद की।

शादी के इस अनुभव के बाद दूसरी शादी का इरादा त्याग दिया

लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान जब पहली बार नरेंद्र मोदी ने नामांकन पत्र में जसोदा बेन को पत्नी बताया तब एक फरवरी 2014 को इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जसोदाबेन ने पहली बार मोदी से शादी को लेकर ढेर सारी बातें सार्वजनिक की। मोदी से अलग होने के बाद दूसरी शादी क्यों नहीं की। इस सवाल पर जसोदाबेन ने कहा कि शादी के इस अनुभव के बाद मेरा दिल दूसरी शादी करने के लिए तैयार ही नहीं हुआ।

जहां उनका नाम आता है वहां मेरा जिक्र जरूर होता है


क्या आप खुद को मोदी की कानूनी पत्नी मानती हैं। इस सवाल पर जसोदाबेन कहतीं हैं कि जब भी मोदी का नाम लिया जाता है तो कहीं न कहीं उनका जिक्र जरूर होता है। अगर उनकी पत्नी न होती तो फिर दुनिया मेरे बारे में क्यों जानकारी उठाती। जसोदाबेन ने कहा कि वह मोदी से जुडी हर खबर जरूर पढ़ती है। मैं अब भी कभी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

Sunday, 18 September 2016

पीएम मोदी ने किया जंग का ऐलान आर्मी चीफ से कहा – एक-एक आतंकी को घर में घुसकर मारो!

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पाकिस्तान के साथ लगी देश की सीमा पर और कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात की समीक्षा की। रक्षा विभाग की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा, और उत्तरी व दक्षिणी कश्मीर में स्थित सैन्य इकाइयों का दौरा किया। मोदी सरकार ने यहां जारी हिंसा पर लगाम लगाने के लिए अब सेना चीफ को कमान सौंपी है।


उत्तरी कमान के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा और 15वीं कोर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ सेना प्रमुख के साथ थे। बयान में कहा गया, “सेना प्रमुख ने सुरक्षा हालात और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित कराने की दिशा में सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जा रहे सम्मिलित कदमों की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने चिनार कोर (15वीं कोर) के सभी अधिकारियों की उनकी सामरिक तैयारियों और देश की सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता के लिए सराहना की।


जनरल सुहाग ने नियंत्रण रेखा पर सख्त चौकसी के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जवानों से आग्रह किया कि लोगों को, खासतौर से युवाओं में यह भावना पैदा की जाए कि वे हिंसा छोड़कर यथासंभव जल्द से जल्द शांति कायम करने में सहयोग करें। बयान में कहा गया है, “सेना प्रमुख ने जारी अशांति के कारण प्रभावित स्थानीय निवासियों को राहत देने के लिए सैनिकों द्वारा की जा रही विभिन्न मानवीय पहल की भी प्रशंसा की और उन्हें आम आदमी के साथ इस सकारात्मक जुड़ाव को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।सेना प्रमुख ने इस दौरान राज्य पुलिस प्रमुख के. राजेंद्र से भी मुलाकात की और मौजूदा हालात पर और इससे निपटने के लिए की गई पहल के बारे में राज्यपाल एन.एन. वोहरा को जानकारी दी।
source by dolphinpost.com