Tuesday, 13 December 2016

अभी-अभी: पाकिस्तान की सबसे बड़ी मस्जिद पर हमला, लोगों के चिथड़े उड़े...

पाकिस्तान के पंजाब की सबसे बड़ी मस्जिद पर हमला हुआ है। ये हमला किसी आतंकी संगठन ने नहीं बल्कि खुद वहां के लोगों ने किया है।


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करीब एक हजार मुस्लिमों की भीड़ ने एक अहमदी मस्जिद पर हमला करके उसे घेर लिया। भीड ने मस्जिद में बम फेंके जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।

ये हमला इसलिए हुआ ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने से रोका जा सके।

रेंजर्स को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुलाया गया क्योंकि लाठियों और हथियारों से लैस लोगों ने लाहौर से 275 किलोमीटर दूर चकवाल जिला स्थित अहमदी मस्जिद पर पथराव किया। इन लोगों ने बाद में इमारत पर हमला कर दिया।


पुलिस के अनुसार भीड़ ने गोलियां चलाईं और मस्जिद के एक हिस्से में आग लगा दी। इससे कई व्यक्ति घायल हो गए। मस्जिद में घिरे अहमदियों ने भी पथराव किया जिससे कुछ हमलावर घायल हो गए।

ये हैं Hollywood की Top 5 Horror Film, जिन्हें अकेले नहीं देख पाएंगे आप

ये हैं Hollywood की Top 5 Horror Film, जिन्हें अकेले नहीं देख पाएंगे आप....


फिल्मों में भी लोगों की Choice होती है किसी को Action Movies पसंद होती हैं तो किसी को Romantic Film, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Horror Movies देखने का बेहद शौक होता है।

इन फिल्मों में सुनाई देने वाली अजीब सी आवाजें, चीखें,  सुनसान जगहें और डरावने चेहरों को देखकर रूह कांप जाए। बॉलीवुड में तो हॉरर फिल्में कम ही बनती हैं लेकिन हॉलीवुड में ऐसी फिल्में खूब धड़ल्ले से बनती हैं। अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए हॉलीवुड के पिटारे से ऐसी डरावनी टॉप 5 फिल्में खोज कर लाएं हैं जो इतनी डरावनी हैं कि आप अकेले बैठ कर नहीं देख सकते।





The conjuring
2013 में आई इस फिल्म की पूरी सीरिज है और अब तक इसके 3 पार्ट आ चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा डरावना इसका पहला पार्ट ही है। फिल्म में रोजर और कैरलिन अपनी 5 बेटियों के साथ नए फार्महाउस में रहने जाता है। तभी से शुरू होता है उनकी जिंदगी में अजीब घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस फिल्म को अमेरिकी फिल्म निदेशक जेम्स वान ने निर्देशित किया है और इसकी कहानी शाड हाएस और कैरी हाएस ने लिखी है।





The Exorcist

हॉरर फिल्म की बात हो और द एग्जॉरसिस्ट का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। 1973 में आई ये फिल्म अब तक सबसे डरावनी फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है। यह एक लड़की रेगन और उसकी काल्पनिक दोस्त की कहानी है, जो डेविल में बदल जाती है। इसके बाद उसे ठीक करने के लिए दो प्रीस्ट को बुलाया जाता है। इस फिल्म को विलियम फ्रेडकिन ने निर्दशित किया था।



The changeling
अगर आप अपने घर में अक्सर अकेले रहते हैं तो ये फिल्म न देखें क्योंकि इसे देखने के बाद आप अकेले रहने से डरने लगेंगे। इस फिल्म में जार्ज नाम के एक व्यक्ति के पूरे परिवार की मौत हो जाती है इसके बाद वह घर में अकेले रहने लगता है और तभी उधर कुछ अजीब और डरावनी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं। यह एक कनाडियाई सॉइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। 1979 में  आई इस फिल्म इसे पीटर मेडाक ने निर्देशित किया है।

Paranormal activity
हॉरर फिल्म्स की श्रंखला में पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक बहुत ही फेमस फिल्म है। इस फिल्म में एक घर में एक कपल रहता है। उनके घर में कई तरह की अजीब घटनाएं होती रहती हैं। इन्हें कैद करने के लिए उन्होंने घर में हर जगह कैमरे लगा दिए। इन्हीं कैमरों से रिकार्ड की गई पिक्चर्स से पूरी फिल्म बन गई। इस फिल्म को पहले असली घटना पर आधारित बताया जाता है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये पता नहीं चला है। 2007 में इसका पहला पार्ट आया था और अब तक इसके 5 पार्ट आ चुके हैं।

 Evil dead
2013 में आई फिल्म एविल डेड को फेड अलवारेज ने निर्देशित किया है। इनका कहना है कि ये फिल्म अब तक कि सबसे डरावनी फिल्म है। इस फिल्म में 5 दोस्त होते हैं जो दूर सुनसान किसी केबिन में जाते हैं इसके आसपास जंगल होता है और उसमें भूत होते हैं। उनकी नजर उन पर पड़ जाती है और फिर शुरू होती है कहानी।

बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा अपनी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे लोगों को उनकी फिल्म का रात का 9 से 12 का शो थिएटर में अकेले देखने का चैलेंज भी दे चुके हैं लेकिन ये हॉलीवुड फिल्में उनसे लाख गुना ज्यादा डरावनी हैं। बाकी जब आप इन्हें देखेंगे तो ये अंदाजा आप को खुद ब खुद लग जाएगा।


जियो यूजर्स के लिए गुड न्यूज, कल से मुफ्त में पोकेमॉन गो का उठा सकेंगे मजा jio-pokemon-go-launch-india

जियो यूजर्स के लिए गुड न्यूज, कल से मुफ्त में पोकेमॉन गो का उठा सकेंगे मजा 

रिलायंस जियो उपभोक्ता के लिए एक अच्छी खबर है। 14 दिसंबर यानी कल से गेमिंग वर्ल्ड में तहलका मचाने वाला पोकेमॉन गो भारत में दस्तक देने जा रहा है। जियो ने अपने यूजर्स को अपनी तरह का पहला रियालिटी गेम खलने का मौका देने के लिए नियानटिक से साथ मिलाया है। इसके बाद जियो यूजर्स बिना किसी चार्ज के पोकेमॉन गो को डाउनलोड कर इस गेम का मजा उठा सकेंगे। जियो 31 मार्च 2017 तक फ्री सर्विस देने की घोषणा की 


इसके तहत हजारों रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, जियो रिटेल शॉप और चार्जिंग स्टेशनों को पाकस्पॉट्स या जिम्स के नाम से जाना जाएगा। रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन के मुताबिक ये जियो के मिशन का ही एक हिस्सा है। इसके तहत भारतीय यूजर्स को डिजिटल लाइफ से जुड़ने और एंटरटेनमेंट आधारित ऐप्स का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा। पोकेमॉन गो गेम्स सीरीज का एक लीडिंग एप होगा।



पोकेमॉन प्लेयर्स जियो के सोशल मैसेजिंग एप और जियोचैट पर पोकेमॉन गो चैनल भी एक्सेस कर सकते हैं। पोकेमोन गो चैनल यूजर्स को खिलाड़ियों के एक ऐसे समूह से जुड़ने का मौका देगा। जहां वो प्रतियोगिता और दूसरे विशेष आयोजनों का हिस्सा बन सकेंगे। जियोचैट पर पोकेमॉन गो चैनल अन्य खिलाड़ियों से जुड़ने और तेजी से गेम को आगे बढ़ाने एक मजेदार तरीका साबित होगा।


BIG-NEWS: 24 दिसंबर को राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप देंगे मोदी...पढ़े पूरी खबर

नोटबंदी में सरकार ने 8 लाख करोड़ का घोटाला किया है। जो 23 दिसंबर को जनता के सामने आएगा। घोटाला सामने आने के बाद पीएम मोदी अगले दिन राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप देंगे।


ये कहना है आम आदमी पार्टी का । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे तथा प्रदेश के वरिष्ठ नेता डा. विरेंद्र सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि देश में 8 लाख करोड़ से भी ज्यादा बड़ा नोटबंदी घोटाला हुआ है तथा कालेधन, जालीनोट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के नाम पर आम आदमी का पैसा बैंकों में बंधक बना लिया गया है जिससे अर्थ व्यवस्था का पहिया रूक गया है।

 नोटबंदी के कारण देश को नुकसान


उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के नाम पर बैंकों में पहुंची आम आदमी की गाढी कमाई को फिर किसी उद्योगपति को देने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण व्यापार, उद्योग में जबरदस्त गिरावट के साथ बेरोजगारी बढ़ गई है तथा देश का विकास ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल नोटबंदी के कारण देश को हुए नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए 23 दिसंबर को जयपुर आ रहे है।

Monday, 12 December 2016

BREAKING: कालेधन को सफेद कर रहा एक्सिस बैंक बंद, लाइसेंस होगा रद्द..पढ़े पूरी खबर

देश के बड़े बैंक एक्सिस बैंक पर कालेधन को सफेद करने का आरोप लग रहा है। अब तक बैंक की कई शाखाओं पर छापे पड़ चुके हैं।


अब मामले पर RBI का बड़ा बयान आया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अभी तो हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे लेकिन अगर पर्याप्त सबूत मिले तो बैंक का लाइसेंस रद्द कर सकते हैं।

अभी कोई कार्रवाई नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने निजी सेक्टर के ऐक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछले महीने 500और 1,000 का नोट बंद किए जाने के बाद ऐक्सिस बैंक की कुछ शाखाओं में कथित तौर पर अनियमितता के मामले सामने आए हैं। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद बैंक पर बड़ी करवाई होगी

मीडिया में आईं खबरें

एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा, 'रिजर्व बैंक स्पष्ट करता है कि उसने ऐक्सिस बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि ऐक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द हो सकता है, जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने यह स्पष्टीकरण दिया है।

क्या बोला एक्सिस बैंक


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजे स्पष्टीकरण में ऐक्सिस बैंक ने कहा कि हम संबंधित रिपोर्ट की सामग्री का मजबूती से खंडन करते हैं। बैंक के पास रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार मजबूत प्रणाली और नियंत्रण है। ऐक्सिस बैंक ने कहा कि हमारा मानना है कि इस खबर का मकसद आम जनता, कर्मचारियों में भय पैदा करना है और बैंक की छवि को आघात पहुंचाना है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ऐक्सिस बैंक का शेयर सोमवार को 2.56 प्रतिशत के नुकसान से 444.60 रुपये पर बंद हुआ।

BREAKING: नोटबंदी से बर्बाद हुई मायावती, 15 हजार करोड़ हुए खाक...पढ़े पूरी खबर

BJP से निष्कासित दयाशंकर की पत्नी और महिला बीजेपी की यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने नोटबंदी को लेकर मायावती पर निशाना साधा है।

स्वाति ने कहा कि देशभर में हुई नोटबंदी के चलते मायावती के पास रखे 15 हजार करोड़ रुपये किसी काम के नहीं रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने मायावती को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। स्वाति ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने को भी तैयार हूं। खबरों के मुताबिक नोटबंदी से मायावती का 15 हजार करोड़ रूपये बर्बाद हो गये है यह एक बहुत बड़ी रकम है। नोटबंदी के बाद से ही मायावती बौखलाई हुयी है और मोदी का जमकर विरोध कर रही है।


बता दें कि शनिवार को बीजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह नोएडा सेक्टर 62 में 'महिला सम्मेलन' में करीब 500 पार्टी वर्कर्स को संबोधित कर रही थीं।

स्वाति सिंह ने कहा, 'अगर पार्टी मुझे इजाजत देगी तो मैं किसी भी विधानसभा सीट से मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं।' वह बोलीं, 'मायावती तक पहुंच उन्हीं लोगों की है, जिनके पास धन-दौलत है।'


उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव साढ़े तीन सीएम से घिरे हुए हैं व पूरी तरह से बेबस हैं। नोटबंदी पर बोलते हुए स्वाति ने कहा, 'परेशानी उन लोगों को ज्यादा हो रही है, जिनके पास कालाधन है व जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके दौलत इकट्ठी की है। आने वाले समय में नोटबंदी लोगों को फायदा देगी।'


बता दें कि बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित हुए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने अपने और बेटी के खिलाफ दिए गए आपत्त‍िजनक बयानों पर जिस तरह बीएसपी पर हल्ला बोला था, उससे वे रातोंरात चर्चा में आ गईं थीं।

BREAKING: अगर आपकी सैलरी 30 हजार से कम है तो खबर जरूर पढ़ें

सेवानिवृत्ति कोष इकाई EPFO उसके सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 19 दिसंबर से वेतन की मौजूदा सीमा 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने के प्रस्ताव को अनुमति दे सकता है।

क्या है मामला

सूत्रों के मुताबिक 19 दिसंबर की बैठक में ईपीएफओ की भविष्य निधि, समूह बीमा और पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए मासिक वेतन सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपए करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है और इसे अनुमति भी दी जा सकती है।

आपको बता दें कि फिलहाल 15,000 रुपए मासिक वेतन पाने वालों को EPFO की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है।

50लाख लोगों को होगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस कदम से उसके सामाजिक सुरक्षा दायरे में 50 लाख लोग आ सकते हैं जिनमें अधिकतर औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारी होंगे।

अभी संगठित क्षेत्र के करीब चार करोड़ लोग ईपीएफओ के दायरे में आते हैं।

19दिसंबर को हो सकता है फैसला


ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय निर्माण संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 19 दिसंबर को श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में बेंगलुरू में बैठक का कार्यक्रम तय है।