धमतरी (छत्तीसगढ़)। पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मुलाकात से राहुल गांधी को रोकने की घटना के विरोध में यहां आयोजित मोदी पुतला दहन के दौरान एक कांग्रेसी पैंट में आग लग गई। गनीमत रहा कि पीएम मोदी का पुतला जलाने से रोकने के लिए पहले से मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने पानी डालकर आग को बुझा लिया।ये है मामला...
- सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने कल बुधवार को सुसाइड कर लिया था।
- घटना के बाद पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने गए राहुल गांधी को दो बार हिरासत में ले लिया गया था।
- इसी बात पर विरोध जताने के लिए कल से ही प्रदेश भर में कांग्रेसी आंदोलन कर रहे हैं।
- गुरुवार को धमतरी में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की योजना थी। कांग्रेसियों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।
- कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, इसलिए कांग्रेस भवन के बाहर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
ऐसे हुई घटना
- दिन के करीब साढ़े 12 बजे कोतवाली के सामने स्थित कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या में कांग्रेसी, पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर उसे फूंकने निकले।
- पहले से मौजूद पुलिस ने भवन के सामने ही पुतले पर पानी डालने की कोशिश की। लेकिन पेट्रोल लगे होने के कारण उसने आग पकड़ लिया।
- इस बीच एक कांग्रेसी ने और अधिक पेट्रोल छिड़क दिया जिससे जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी की पैंट पर वह पड़ा और उसमें भी आग लग गई।
- पुलिस के डर से भागते लालवानी के ऊपर पुलिसकर्मी ने पानी फेंका जिससे आग बुझ गई और बड़ा हादसा टल गया।