Saturday, 5 November 2016

PM मोदी का पुतला जला रहे कांग्रेसी के पेंट में लगी आग, फिर देखिये आगे क्या हुआ...

धमतरी (छत्तीसगढ़)। पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मुलाकात से राहुल गांधी को रोकने की घटना के विरोध में यहां आयोजित मोदी पुतला दहन के दौरान एक कांग्रेसी पैंट में आग लग गई। गनीमत रहा कि पीएम मोदी का पुतला जलाने से रोकने के लिए पहले से मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने पानी डालकर आग को बुझा लिया।ये है मामला...

- सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने कल बुधवार को सुसाइड कर लिया था।

- घटना के बाद पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने गए राहुल गांधी को दो बार हिरासत में ले लिया गया था।

- इसी बात पर विरोध जताने के लिए कल से ही प्रदेश भर में कांग्रेसी आंदोलन कर रहे हैं।

- गुरुवार को धमतरी में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की योजना थी। कांग्रेसियों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।

- कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, इसलिए कांग्रेस भवन के बाहर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।


ऐसे हुई घटना

- दिन के करीब साढ़े 12 बजे कोतवाली के सामने स्थित कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या में कांग्रेसी, पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर उसे फूंकने निकले।


- पहले से मौजूद पुलिस ने भवन के सामने ही पुतले पर पानी डालने की कोशिश की। लेकिन पेट्रोल लगे होने के कारण उसने आग पकड़ लिया।

- इस बीच एक कांग्रेसी ने और अधिक पेट्रोल छिड़क दिया जिससे जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी की पैंट पर वह पड़ा और उसमें भी आग लग गई।

- पुलिस के डर से भागते लालवानी के ऊपर पुलिसकर्मी ने पानी फेंका जिससे आग बुझ गई और बड़ा हादसा टल गया।



Friday, 4 November 2016

पाकिस्तान पर मौत बनकर बरस रही BSF की महिला जवान, अब तक ...पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली(5 नवंबर):पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीएसएफ की महिला जवान बॉर्डर पर तैनात हैं और दुश्मन के हर हमले का माकूल जवाब दे रही हैं।


- सुबह होते ही ये महिला जवान अपनी 5.56mm इंसास राइफल्स कंधे पर लटकाकर जम्मू के बॉर्डर आउटपोस्ट की ओर बढ़ जाती हैं। कॉन्स्टेबल रबिंदर कौर और अनुबाला इन्हीं महिला जवानों में शामिल हैं।

- आउटपोस्ट पर पहुंचकर, ये दोनों बीएसएफ की महिला जवान, तुरंत पोजीशन लेते हुए मोर्चा संभाल लेती हैं, जहां से वे पाकिस्तानी रेंजर्स को निशाना बना सकें। इन महिला जवानों को मीडियम मशीनगन और 51mm मोर्टार चलाने की ट्रेनिंग मिली है। अगर पाकिस्तान की ओर से होने वाली फायरिंग से स्थानीय लोगों को और या बीएसएफ के उनके साथियों को कोई नुकसान पहुंचता है, तो ये महिला जवान पाकिस्तान को जवाब देने में कोई रहम नहीं बरततीं।

- रबिंदर और अनुबाला उन 90 बीएसएफ महिला जवानों में से हैं जिन्हें जम्मू में 192 किलोमीटर में फैले अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात किया गया है। जम्मू की रहने वाली रबिंदर के पति ऑस्ट्रेलिया में काम करते हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में रबिंदर ने कहा, 'हम नई नारी शक्ति हैं। हम लोग भी जवाब देंगे और ऐसा जवाब दें कि वे 100 साल तक याद रखेंगे कि महिला कॉन्स्टेबल की ताकत क्या होती है।'

- बीएसएफ की ज्यादातर महिला सैनिकों की उम्र 23 से 30 साल के बीच है। कुछ महिला जवान अपने परिवार के साथ बटालियन हेडक्वॉर्टर में रहती हैं और कुछ के बच्चे पति के साथ रहते हैं। ज्यादातर महिला जवान कहती हैं कि बीएसएफ की नौकरी में आने की वजह से घरवाले उन पर गर्व करते हैं, यहां तक कि गांव के पुरुष भी उनकी तारीफ करते हैं।

- 2008 से बीएसएफ में काम कर रहीं अनुबाला ने कहा, 'पठानकोट में मेरे गांव के बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं मुझे आशीर्वाद देते हैं और कहते हैं कि हमारी बहू ने हमारा नाम रोशन किया है।'


कुछ महिला जवानों को अखनूर, अरनिया और आरएस पुरा जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। छह से आठ घंटे तक वॉच टावर के अंदर भारी रायफल्स के साथ खड़ी रहने वाली ये महिला जवान पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी कर रही हैं। सांबा में तैनात कॉन्स्टेबल लक्ष्मी कहती हैं,'हम किसी भी तरह के ऐक्शन के लिए तैयार हैं।'

जब इस युवक को हिंदुस्तान मर्दाबाद बोलने को कहा गया तो इस युवक ने...देंखे video...

इस बात में कोई शक नहीं है की सभी भारतीय अपने देश के लिए जान भी दे सकते है और बहुत बड़े देश भक्त है. इसी बात से जुडी हुई एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस विडियो में कुछ लोगो के ग्रुप ने एक लड़के को हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहने के लिए मजबूर किया. लेकिन उस लड़के ने क्या किया वो आपको हैरान कर देगा. आप भी देखे विडियो.


इस विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी हिन्दुस्तानी इसे देख सके.

BIG-NEWS: आखिर भारत के आगे झुका चीन, अब देगा साथ, पाकिस्तान से किया किनारा...

नई दिल्ली(5 नवंबर): चीन के काउंसेल जनरल ज़ानुआ मा ने साफ किया, 'एनएसजी में भारत की सद्स्यता का चीन विरोध कर रहा है, ये सच नहीं है। दोनों देश एक दूसरे से इस संबंध में बातचीत कर रहा हैं।'


- उन्होंने कहा कि एनएसजी में सदस्यता के कुछ नियम होते हैं और उसकी एक प्रक्रिया होती है जिसे मानना होता है।

- भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में चीन तटस्थ रवैया अपना रहा है।

- ज़ानुआ मा ने कहा, 'भारत और चीन दोनों एक दूसरे के प्रति दोस्ताना संबंध रखते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं है। ये सच है कि दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर विवाद हैं, लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हम साथ हैं। जो विवदित मुद्दों की तुलना में ज्यादा हैं।'

हाल की घटनाएं कही न कही भारत के बर्दाश्त करने की हद पार कर जाने पर अब इतना साफ़ हो गया है की या तो चीन भारत के प्रति अपनी नीति पर पुनर्विचार करे क्योंकि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद अब स्थितियां तेजी से बदली है और चीन को आक्रामक तरीके से जवाब देने की कोशिश भी की जा रही है.


चीन के कम्युनिस्ट पार्टी पोलुत- ब्यूरो के शातिशाली नेता मेंग झियांग्ज़्हू 8 नवम्बर को भारत के दौरे पर आने वाले हैं, और उम्मीद है की भारत से सामरिक और कूटनीतिक समझौते होंगे. उम्मीद है की बातचीत का मुद्दा आतंकवाद भी रहे और इस से जुड़े समझौते भी होंजिसके बाद भारत और चीन अपने पारंपरिक विरोध से इतर संबंधों के नए आयाम शुरू करंगें.

Thursday, 3 November 2016

BIG-NEWS: लेह में भारत-चीनी सेना में हुई झड़प, हालत तनावपूर्ण...पढ़े पूरी खबर...

नई दिल्ली ( 3 नवंबर ) : अरुणाचल मुद्दे पर भारत और चीन के बीच हालिया विवाद के बीच पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों और ITBP के बीच लेह जिले के डेमचोक इलाके में तनातनी की खबरें हैं। खबरों के मुताबिक दोनों देशों के जवानों के बीच लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC)पर तनातनी हुई है। बुधवार दोपहर को PLA के जवान LAC पर भारतीय सीमा के करीब पहुंच गए और वापस जाने से इनकार कर दिया। खबरों के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ असैनिक परियोजना चल रही है और चीन को इसपर आपत्ति है।


चीन सीमा से लगते उत्तराखंड के माना में पीएम नरेन्द्र मोदी का ITBP जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद यह तनातनी शुरू हुई है।

खबरों के मुताबिक PLA के जवान बुधवार की दोपहर को आए और LAC पर भारतीय सीमा के करीब मध्य रात्रि तक रुके। रात को जाने के बाद वे गुरुवार सुबह फिर आ गए। फिलहाल LAC पर दोनों देशों के जवान आमने-सामने हैं। गौरतलब है कि 2014 में चीनी सेना भारतीय सीमा के डेमचौक में अंदर तक घुस आई थी और इस इलाके में चल रहे सिंचाई परियोजना का विरोध किया था।


इस घुसपैठ के बारे में पूछने पर लेह के डेप्युटी कमिश्नर प्रसन्ना रामास्वामी जी ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस साल अप्रैल में डेमचोक गांव के निवासियों ने चीन के इस इलाके में लगातार हस्तक्षेप का समाधान करने की मांग की थी। इस बीच ITBP, चीनी सेना के साथ फ्लैग मीटिंग करने वाली है। गौरतलब है कि भारत की चीन के साथ जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश के बीच 4000 किलोमीटर की सीमा लगती है। दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे पर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

Wednesday, 2 November 2016

BREAKING: क्रोध में PM मोदी, बोले पकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है,पाकिस्तान का अंत तय हुआ

नई दिल्ली ( 1 नवंबर ) : अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर और लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के लगातार मामलों से बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए। इस मीटिग को बहुत ही अहम बताया जा रहा है व इसमें पाकिस्तान पर अहम निर्णय लिया गया है व सेना को भी पूरी छुट दे दी गयी है...


मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े हालात की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को बेहतर ढंग से नाकाम करने और पाकिस्तान को समुचित जवाब देने को लेकर रणनीति बनी। अब देखना यह होगा कि यह रणनीति क्या रंग लाती है। अब पाकिस्तान कि हरकते बर्दाश्त से बाहर है और पाकिस्तान पर समुचित कारवाई कि जाएगी। मोदी ने  सेना को कहा कि अब ताकत दिखने का समय आ गया है। सेना ने सीमावर्ती गांव खाली करवा लिए है व सीमा से लगे लगे सभी 124 स्कूल बंद करवा दिए है खबरों के मुताबिक कभी भी युद्ध हो सकता है। अब रोज रोज पाकिस्तान को बर्दास्त नही किया जायेगा

बता दें कि सीजफायर उल्लंघन की वजह से सीमा से सटे गांवों में कई आम नागरिकों की जान जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, सैन्य टकराव की वजह से आम लोगों को हो रहे नुकसान पर मोदी सरकार बेहद चिंतित है। वहीं, यह भी पता चला है कि घाटी में स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाए जाने को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। बता दें कि जहां अलगाववादी नेता घाटी में स्कूलों के खुलने नहीं दे रहे, वहीं कुछ लोगों ने कई शिक्षण संस्थानों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। शोपियां में एक प्रिंसिपल के घर पर भी आगजनी की गई।

पाकिस्तान की तरफ से आम नागरिकों को निशाना बनाने के बाद लाइन आॅफ कंट्रोल से सटे गावों का खाली कराया जा रहा है। गांव लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।


बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में मंगलवार को मॉर्टार से भारी गोलों की बौछार कर दी थी, जिसमें पांच महिलाओं समेत आठ आम नागरिकों की जान चली गई थी। इसमें 15 अन्य घायल भी हुए थे। पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी और गोलीबारी की वजह से दर्जनों सीमावर्ती गांवों से लोग सामूहिक पलायन को मजबूर हो गए हैं। हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने और संघर्षविराम उल्लंघन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हुई है। वहीं, बीएसएफ ने कहा है कि पाकिस्तानी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उसकी 14 चौकियों को तबाह कर दिया गया है।

Tuesday, 1 November 2016

BREAKING: पाकिस्तान पर मौत बनकर बरसी सेना, 14 चौकी व 50 से अधिक पाक सैनिक...पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली (1 नवंबर):बॉर्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को बीएसएफ ने करारा जवाब दिया है। बीएसएफ ने पाक को उसी की भाषा में जवाब देते हुए उसकी 14 चौकियों को नष्ट कर दिया है। व कई पाक सैनिको के मरे जाने कि खबर है। सेना ने बढते तनाव को देखते हुए सीमा से गांव खाली करवा लिए है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जवानों की भारी फायरिंग में पाक सेना को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। इससे पहले आज ही पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में आठ मासूम भारतीयों की मौत हो गई।
सांबा, राजौरी, अरनिया, नौशेरा में पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही थी। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया है। बीएसएफ की फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स को भारी नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से भारतीय सीमा में भारी गोलीबारी कर रही थी। पाक सेना की गोलीबारी में 8 मामूसों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल थी। पाकिस्तानी सेना के उकसावे पर बीएसएफ ने पड़ोसी देश के अहम ठिकानों पर हमला बोला और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई की है।