Showing posts with label PM MODI. Show all posts
Showing posts with label PM MODI. Show all posts

Friday, 9 December 2016

अभी-अभी: PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान - अब बैंक और ATM की लाइनो में ना लगें लोग..पढ़े पूरी खबर

नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने पहली बार गुजरात का दौरा किया। उन्होंने दीसा में बड़ी रैली को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को अब किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अब देश की जनता को बैंक और ATM की कतार में लगने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बैंक खुद आपके मोबाइल की कतार मे ंखड़ा होगा।

पीएम ने कहा कि हमने देश वासियों के लिए ई बटुआ और डिजिटल पेमेंट के रास्ते खोल दिए हैं। अब कागज के नोट की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब कागज के नोटों का जमाना जाने वाला है। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वो अपने मित्रों और बड़ों को ई बटुआ और डिजिटल पेमेंट समझाएं।

इससे पहले पीएम ने कहा कि  मैं पीएम नहीं हूं देश का बेटा हूं। पीएम ने कहा कि मैं लाखों परिवारों और लाखों पशुओं की तरफ से देश के महापुरुषों को नमन करने आया हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं सीएम बना तो मेरा मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन अब मजाक उड़ाने वालों के मुंह पर ताला लग गया है।


वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम का यह दौरा राज्य के उत्तरी हिस्से दीसा में है। पीएम मोदी ने यहां पर आज  बनास डेयरी के चीज प्लांट का उद्घाटन किया है जो करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है।

video:-

Sunday, 4 December 2016

40 करोड़ को सफेद करने वाले 2 मैनेजर गिरफ्तार, मोदी जी कि तैयारी पूरी थी लेकिन भ्रष्ट कर्मचरियों कि वजह से...

Pm मोदी ने देश कि जनता से अपील कि है कि मेरा इरादा कतई जनता को परेशान करना नही था मुझे भी आप लोगो कि परेशनियो को देखकर बहुत तकलीफ होती है, कुछ भ्रष्ट कर्मचरियों कि वजह से आम जनता कि परेशानिया बढ़ी है लेकिन में वादा करता हु कि बहुत जल्द हालत सामान्य हो जायेंगे, हमारी सरकार व सेना दिन रात जनता कि सेवा में लगी हुई है।


लखनऊ में ब्लैक मनी को व्हॉइट में बदलने वाले एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर रिश्वत लेकर 40 करोड़ की ब्लैक मनी को नये नोटों में बदलवाने का आरोप है। अब तक सेकड़ो मैनेजर बर्खास्त कर दिए हए है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का बहुत बड़ा निर्णय ऐसे ही नहीं ले लिया था, इसके लिए पूरी तैयारी की गयी थी, सभी तकलीफों और उठाये जाने वाले क़दमों पर विचार किया गया था लेकिन मोदी सरकार को यह नहीं पता था कि हजारों बैंक मैनेजर चोर और बेईमान निकल जाएंगे और जनता को पैसे देने के बजाय ये चोरों और बेईमानों के साथ मिलकर उनका काला धन सफ़ेद करने लगेंगे।


चोर और बेईमान बैंक मैनेजरों ने मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम को कमजोर साबित कर दिया, हजारों चोर बैंक मैनजरों ने ऐसी लूट मचा रखी है कि पूछो मत। ये भ्रष्टाचारियों से मिलकर उनके कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं और बदने में करोड़ों रुपये की रिश्वत खा रहे हैं लेकिन जब गरीब जनता कैश काउंटर पर पहुँचता है तो ये कहते हैं कि कैश ख़त्म हो गया है।

अगर ये बेईमान बैंक मैनेजर इमानदारी से काम करते तो जनता को इतनी तकलीफ ना होती और ना ही कैश के लिए मारामारी होती, आज हालात यह हो गए हैं कि लोग कैश के लिए टूट पड़ रहे हैं, लोग बैंकों और ATM के बाहर बड़ी बड़ी लाइनें देखकर इतने डर जाते हैं कि वे दो चार महीनों का जुगाड़ करके रखना चाहते हैं, पहले लोग अपने सारे पैसे बैंकों में रखते थे और 1000-500 रुपये ही कैश रखते थे और जब जरूरत पड़ती थी तो ATM से जाकर निकाल लेते थे लेकिन अब लोग इतना डर गए हैं अपने घर में 5000-10000 रखना चाहते हैं। लोग डर गए हैं कि अगर कैश ख़त्म हो गया तो उन्हें बैंकों और ATM के बाहर लाईन में लगना होगा।

बेंगलुरु में पौने पांच करोड़ जब्त किये गए जिनमे अधिकतर नए नोट और कुछ सौ सौ के नोटों की गड्डियां भी थीं। कल ही एक भाजपा युवा नेता के पास से कई  लाख बरामद लिए गए जिनमे दो हजार के नए नोट थे। ये सब कहाँ से आ रहा है, कौन ऐसा कर रहा है। सूत्रों की मानें तो ये सब बैंक वाले ही कर रहे हैं । आम जनता को बैंक का बीस फीसदी भी नहीं मिल पा रहा है, अस्सी फीसदी नोट पिछले दरवाजे से गायब कर दिए जा रहे हैं। जिन बैंक वालों की प्रधानमंत्री तारीफ कर रहे हैं उन्ही बैंक वालों ने सरकार को जमकर चूना लगाया है और किचकिच कराई है।



Wednesday, 30 November 2016

BIG-NEWS: सरकारी खजाना लबालब - जनधन खातों में 15-15 हजार रुपए ट्रांसफर करेगी सरकार! पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली. नोटबंदी से बेहाल आम लोगों को सरकार जल्द बड़ी वित्तीय राहत दे सकती है। नोटबंदी से सरकारी खाते में 2.5 लाख करोड़ से 5 लाख करोड़ रुपए तक आने की संभावना है।



ऐसे में यह कयासबाजी जोर पकड़ रही है कि इस बिग टिकट रिफॉर्म से खराब हुई अपनी छवि को चमकाने के लिए सरकार आम लोगों के खातों में करीब 15हजार रुपए ट्रांसफर कर सकती है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार जनधन खातों में पैसे ट्रांसफर करने पर गंभीरता से विचार कर रही है और अगर ऐसा होता है तो कुल 25.4 करोड़ जनधन खातों में से 80 फीसदी खाताधारकों को इसका फायदा मिल सकता है।

इससे सरकार के राजनीतिक ही नहीं, आर्थिक मकसद भी पूरे होंगे। चुनाव के साथ ही फाइनेंशियल इन्क्लूजन प्रोग्राम भी सरकार के लिए अहम हैं।

एचडीएफसी के चीफ इकोनॉमिस्ट अभीक बरूआ ने पत्रिका को बताया कि सरकार का मकसद लोगों को यह बताना भी हो सकता है कि कालेधन की कमाई वह अपने पास नहीं, बल्कि आम लोगों को दे रही है।

किन लोगों को मिलेगा लाभ

अधिक संभावना जीरो बैलेंस खाताधारक परिवार को इसके लाभ मिलने की है। देश में इस समय लगभग 25 करोड़ परिवार हैं। सरकार तय करेगी कि सभी जनधन खातों को मिलना चाहिए या फिर एक परिवार के एक ही खाते को।

सिस्टम में लगभग 17 लाख करोड़ रुपए सर्कुलेशन में हैं। इनका 86 फीसदी हिस्सा यानी लगभग 14.5 लाख करोड़ रुपए 500 और 1000 रुपए के नोट हैं। इनमें से 8 लाख करोड़ रुपए नोटबंदी के बाद डिपोजिट के रूप में बैंक में जमा हो चुके हैं।

अधिक संभावना है कि 5 लाख करोड़ रुपए तक बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए। इन्हें आरबीआई डिविडेंड के रूप में सरकार को दे देगी। सरकार इन्हीं रुपयों का एक हिस्सा खाता धारकों का देगी।
क्या है कानूनी पेंच
बरूआ के अनुसार, वास्तव में आरबीआई की ओर से जारी हर एक रुपए के प्रति उसकी लायबिलिटी बनती है। ऐसे में अपनी लायबिलिटी में कमी को डिविडेंट या प्रॉफिट बताकर सरकार को ट्रांसफर करने में कुछ कानूनी पेंच आ सकता है।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने इसके प्रति चेताया भी है। इसे चुनौती देने वाले कुछ पीआईएल दायर होने की भी खबर है। अगर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम जैसे लोग पीआईएल दायर करें तो सरकार के लिए मामला आसान नहीं रह जाएगा।

सरकार ने इसे डिमॉनेटाइजेशन नहीं बताकर डिलीगेलाइजेशन नाम दिया है। बाकी मनी ट्रांसफर को सरकार सब्सिडी बता सकती है। इस मामले में कोई परेशानी शायद नहीं आएगी।

कितने मिलेंगे

बरूआ के अनुसार, ट्रांसफर होने की रकम इस बात पर निर्भर करेगी कि कितने रुपए आते हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर भी पैसे खर्च होंगे, जिससे जॉब का निर्माण होगा।

25.4 करोड़

- जनधन खाते खुल चुके हैं और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।


- 08 करोड़ रुपए बैंकों में जमा हो चुके हैं और 5 करोड़ के नहीं आने की संभावना है।

Saturday, 26 November 2016

अभी-अभी: मोदी जी माँ कि तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती...

हमारे प्रधानमंत्री कि माँ कि कल अचानक तबियत बिगडी गई जिसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. अब उनकी तबियत में सुधार बताया जा रहा है. मोदी जी कि माँ ने खुद 108 पर कॉल करके एम्ब्युलन्स बुलाई और सिविल हॉस्पिटल में जनरल वॉर्ड में आम मरीजो के बीच भर्ती हुई. और उन्होंने VIP ट्रीटमेन्ट लेने से साफ इन्कार कर दिया  !

ये हमारें परधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां है !! हीराबा ..! जो कि देश को सर्वश्रेष्ठ प्रधनमंत्री देनेवाली मां ! आपको कुछ नहीं हो सकता .. देशवासीयों की दुआएं आपके साथ है



Saturday, 19 November 2016

BIG-NEWS: अभी-अभी आगरा रेली से pm मोदी का ऐलान - जनता को देने जा रहे 2-2 लाख रूपये, ऐसे करे आवेदन...

नई दिल्ली : नोट्बंदी की अफरातफरी के बीच मोदी सरकार आज देश के गरीब लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। करोड़ों लोगों को आवास योजना के तहत दो दो लाख रुपए दिए जाएंगे।

नरेंद्र मोदी सरकार एक और महत्वकांक्षी योजना के तहत लोगों को तोहफा देने वाली है. सरकार ने गुरूवार बताया कि 'सबको आवास' योजना के तहत एक करोड़ मकान बनाने की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

 केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत अगले तीन वर्ष में एक करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है। उन्होंने साक्षी महाराज के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'सरकार की परिकल्पना के अनुरूप 'वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान' के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 2016.17 से लेकर 2018.19 तक तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है. तोमर के अनुसार योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपए और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।


उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 33 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा.तोमर ने साक्षी महाराज के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अगले तीन साल में 12 लाख मकान बनाए जाएंगे।

Saturday, 5 November 2016

PM मोदी का पुतला जला रहे कांग्रेसी के पेंट में लगी आग, फिर देखिये आगे क्या हुआ...

धमतरी (छत्तीसगढ़)। पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मुलाकात से राहुल गांधी को रोकने की घटना के विरोध में यहां आयोजित मोदी पुतला दहन के दौरान एक कांग्रेसी पैंट में आग लग गई। गनीमत रहा कि पीएम मोदी का पुतला जलाने से रोकने के लिए पहले से मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने पानी डालकर आग को बुझा लिया।ये है मामला...

- सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने कल बुधवार को सुसाइड कर लिया था।

- घटना के बाद पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने गए राहुल गांधी को दो बार हिरासत में ले लिया गया था।

- इसी बात पर विरोध जताने के लिए कल से ही प्रदेश भर में कांग्रेसी आंदोलन कर रहे हैं।

- गुरुवार को धमतरी में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की योजना थी। कांग्रेसियों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।

- कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, इसलिए कांग्रेस भवन के बाहर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।


ऐसे हुई घटना

- दिन के करीब साढ़े 12 बजे कोतवाली के सामने स्थित कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या में कांग्रेसी, पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर उसे फूंकने निकले।


- पहले से मौजूद पुलिस ने भवन के सामने ही पुतले पर पानी डालने की कोशिश की। लेकिन पेट्रोल लगे होने के कारण उसने आग पकड़ लिया।

- इस बीच एक कांग्रेसी ने और अधिक पेट्रोल छिड़क दिया जिससे जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी की पैंट पर वह पड़ा और उसमें भी आग लग गई।

- पुलिस के डर से भागते लालवानी के ऊपर पुलिसकर्मी ने पानी फेंका जिससे आग बुझ गई और बड़ा हादसा टल गया।



Wednesday, 2 November 2016

BREAKING: क्रोध में PM मोदी, बोले पकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है,पाकिस्तान का अंत तय हुआ

नई दिल्ली ( 1 नवंबर ) : अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर और लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के लगातार मामलों से बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए। इस मीटिग को बहुत ही अहम बताया जा रहा है व इसमें पाकिस्तान पर अहम निर्णय लिया गया है व सेना को भी पूरी छुट दे दी गयी है...


मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े हालात की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को बेहतर ढंग से नाकाम करने और पाकिस्तान को समुचित जवाब देने को लेकर रणनीति बनी। अब देखना यह होगा कि यह रणनीति क्या रंग लाती है। अब पाकिस्तान कि हरकते बर्दाश्त से बाहर है और पाकिस्तान पर समुचित कारवाई कि जाएगी। मोदी ने  सेना को कहा कि अब ताकत दिखने का समय आ गया है। सेना ने सीमावर्ती गांव खाली करवा लिए है व सीमा से लगे लगे सभी 124 स्कूल बंद करवा दिए है खबरों के मुताबिक कभी भी युद्ध हो सकता है। अब रोज रोज पाकिस्तान को बर्दास्त नही किया जायेगा

बता दें कि सीजफायर उल्लंघन की वजह से सीमा से सटे गांवों में कई आम नागरिकों की जान जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, सैन्य टकराव की वजह से आम लोगों को हो रहे नुकसान पर मोदी सरकार बेहद चिंतित है। वहीं, यह भी पता चला है कि घाटी में स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाए जाने को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। बता दें कि जहां अलगाववादी नेता घाटी में स्कूलों के खुलने नहीं दे रहे, वहीं कुछ लोगों ने कई शिक्षण संस्थानों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। शोपियां में एक प्रिंसिपल के घर पर भी आगजनी की गई।

पाकिस्तान की तरफ से आम नागरिकों को निशाना बनाने के बाद लाइन आॅफ कंट्रोल से सटे गावों का खाली कराया जा रहा है। गांव लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।


बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में मंगलवार को मॉर्टार से भारी गोलों की बौछार कर दी थी, जिसमें पांच महिलाओं समेत आठ आम नागरिकों की जान चली गई थी। इसमें 15 अन्य घायल भी हुए थे। पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी और गोलीबारी की वजह से दर्जनों सीमावर्ती गांवों से लोग सामूहिक पलायन को मजबूर हो गए हैं। हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने और संघर्षविराम उल्लंघन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हुई है। वहीं, बीएसएफ ने कहा है कि पाकिस्तानी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उसकी 14 चौकियों को तबाह कर दिया गया है।