Wednesday, 26 October 2016

बुजूर्ग नेता जी अपनी बेटी के उम्र कि लड़की के साथ कर रहे थे...देंखे video...

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग नेता भगवा रंग की लुंगी पहने हैं और उनके शरीर के ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र है

यू-ट्यूब पर एक विडियो वायरल हो रहा है। 39 सेकेंड के इस वीडियो में एक बुजुर्ग नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरूआत में ही नेताजी लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग नेता भगवा रंग की लुंगी पहने हैं और उनके शरीर के ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र है। नेता जी के गले में रुद्राक्ष की माला और शरीर पर जनेऊ भी नजर आ रहा है।

आपको बता दें कमरे में घुसते ही कैमरामैन लड़की से पूछता है कि तू इधर क्या कर रही है, कब आई है। नेताजी कैमरामैन को बताते हैं कि अभी आई है। कैमरामैन फिर पूछता है कि क्या करने आई है। लड़की कहती है कि दो मिनट का काम था। कैमरामैन लड़की से कहता है कि तू तो कह रही थी कि कुछ काम है। फिर यह क्या कर रही है। इस दौरान वीडियो में बुजुर्ग नेता के चेहरे पर डर साफ झलक रहा है।

कैमरामैन नेताजी से जैसे ही यह पूछता है कि तुम ये क्या कर रहे थे। इतना सुनते ही नेताजी कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं। छीना-झपटी में वीडियो बंद हो जाता है। वीडियो बनाने वाला कोई नजदीकी है। वह नेताजी और लड़की दोनों को जानता है। वीडियो जबलपुर के गोरखपुर स्थित नेता जी के घर के ऊपर बने कार्यालय का है। बताया गया है कि नेता जी 1980-81 में जबलपुर नगर निगम के मेयर रहे। वे राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ वकील भी हैं।


शहर में नेता जी और उनके परिवार की अलग प्रतिष्ठा है। यही वजह है कि वायरल हो रहे वीडियो को विभिन्न नजरियों से देखा जा रहा है। वहीं नेता जी और एक्स मेयर एनपी दुबे से जब उनके वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि मैंने अभी वीडियो नहीं देखा है। इसलिए अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से उनके खिलाफ किसी ने साजिश की है।

BIG-NEWS: अगर शरिया में भारतीय कानून ने दखल दिया तो देश में दंगे होगे - मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड


नई दिल्ली: ट्रिपल तलाक मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक और हलफनामा दाखिल किया और केंद्र की दलीलों का विरोध किया. और कहा कि अगर शरिया में भरतीय कानून ने दखल दिया तो देश में दंगे होगे. और एक भडकाऊ बयान भी दिया जिसमे कहा गया कि हिन्दू मर्दों में मर्दानगी कि कमी होती है इसलिए एक ही बीवी से संतुष्ट रहते है, और हम पर जलते है.हमारा विरोध करते है...



हलफनामे में कहा गया है कि ट्रिपल तलाक को महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन बताने वाले केंद्र सरकार का रुख बेकार की दलील है. पर्सनल लॉ को मूल अधिकार की कसौटी पर चुनौती नहीं दी जा सकती. ट्रिपल तलाक, निकाह हलाला जैसे मुद्दे पर कोर्ट अगर सुनवाई करता है तो यह जूडिशियल लेजिस्लेशन की तरह होगा.  केंद्र सरकार ने इस मामले में जो स्टैंड लिया है कि इन मामलों को दोबारा देखा जाना चाहिए, यह बेकार का स्टैंड है.

पर्सनल लॉ बोर्ड का स्टैंड है कि मामले में दाखिल याचिका खारिज की जानी चाहिए क्योंकि याचिका में जो सवाल उठाए गए हैं वे जूडिशियल रिव्यू के दायरे में नहीं आते.

हलफनामे में पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि पर्सनल लॉ को चुनौती नहीं दी जा सकती. सोशल रिफॉर्म के नाम पर मुस्लिम पर्सनल लॉ को दोबारा नहीं लिखा जा सकता. क्योंकि यह प्रैक्टिस संविधान के अनुच्छेद-25, 26 और 29 के तहत प्रोटेक्टेड है. कॉमन सिविल कोड पर लॉ कमीशन के प्रयास का विरोध करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि कॉमन सिविल कोड संविधान के डायरेक्टिव प्रिंसिपल का पार्ट है.

दरअसल  ट्रिपल तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से एफिडेविट दाखिल कर याचिका का विरोध किया जा चुका है इसके बाद इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से हलफनामा दायर किया गया जिसमें कहा गया है कि ट्रिपल तलाक के प्रावधान को संविधान के तहत दिए गए समानता के अधिकार और भेदभाव के खिलाफ अधिकार के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. केंद्र ने कहा कि लैंगिक समानता और महिलाओं के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं हो सकता.


केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत जैसे सेक्युलर देश में महिला को जो संविधान में अधिकार दिया गया है उससे वंचित नहीं किया जा सकता. तमाम मुस्लिम देशों सहित पाकिस्तान के कानून का भी केंद्र ने हवाला दिया जिसमें तलाक के कानून को लेकर रिफॉर्म हुआ है और तलाक से लेकर बहुविवाह को रेग्युलेट करने के लिए कानून बनाया गया है. ट्रिपल तलाक, निकाह हलाला और बहु विवाह के संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा गया था.

Monday, 24 October 2016

अभी-अभी: पाकिस्तान पुलिस चौकी पर हमला 60 की मौत, शाहरुख़ ने की हमले कि निंदा, कहा...पढ़े पूरी खबर...

नई दिल्ली : पाकिस्तान में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार की देर रात आतंकी हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 60 पुलिस ट्रेनी और अफसरों की मौत हुई है। कई जख्मी हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में मौतों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। इसी बीच शाहरुख़ खान ने हमले कि निंदा कि है, पहले भी शाहरुख़ खान ने पेशेवर हमले पर पाकिस्तान को 45 करोड़ रूपये कि सहायता दी थी...

कहा जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसवालों को बंधक बना लिया था। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी भी मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया इसमें से एक आतंकी ने सुसाइड जैकेट भी पहन रखी थी।


आपको बता दे कि आतंकियों ने क्वेटा की सरयाब रोड पर मौजूद ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में रात 10 बजे हमला बोला। जिस वक्त हमला हुआ कैम्पस में करीब 500 पुलिस कैडेट्स थे। आतंकियों के कैम्पस में घुसने के बाद कम से कम 5 धमाकों की आवाज सुनी गई।

BREAKING: अक्षय कुमार ने सेना और भारतीयन जनता को दी दिवाली कि बधाई, कह दी दिल छू जाने वाली बात....

अक्षय कुमार ने सेना को दी दिवाली कि बधाई, बोले आप है तो हम ख़ुशी से दिवाली मना रहे है


देंखे video 

Sunday, 23 October 2016

BIG-NEWS: भारत के एक झटके से बर्बाद हुआ चीन, चला गया 6 साल पीछे... पढ़े पूरी खबर...

India China से सालाना 61 अरब डॉलर का सामान आयात करता है, जबकि भारत मात्र 9 अरब डॉलर का सामान चीन को निर्यात करता है। India इस समय China का सबसे बड़ा बाजार है।

China के Product के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। चीन के प्रोडक्ट जल्द ही भारतीय मार्केट से गायब होते नजर आएंगे। अगर ऐसा हो गया तो चीन की अर्थव्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो जाएगी। और चीन रोड पर आ जायेगा।

हमारा भारत एक परिवार है और इसके प्रति हमारा सबका उतरदायित्व बनता है। हमे देश कि जनता को जागरूक करना होगा और हमे अधिक से अधिक स्वदेशी सामान का उपयोग करना होगा। अभी तो सिर्फ चाइना के विरुद्ध आज ही उठी है और चीन 5 साल पीछे चला गया। तो सोचो दोस्तों हमने चाइना के सामान का पूर्ण रूप बहिस्कार कर दिया तो चीन हमारे घुटने में आ जायेगा। भारत चाइना का सबसे बड़ा बाजार है। आज भारत का सबसे बड़ा रोड़ा चीन ही है जो भारत को वीटो पॉवर नही मिलने दे रहा है। अगर भारत का हर नागरिक इस टोपिक पर सिर्फ 10 मिनिट दे देगा तो हमारे आने वाली पीढ़ी का भविष्य और हमारा भारत एक बार फिर दुनिया में अलग ही अन्दांज से होगा। आज दुनिया भारत कि युवा ताकत से डरती है तो दोस्तों वो समय आ गया है। दिखा दो चीन को अपनी ताकत जिसने भारतीय लोगो को नाकारा बताया था और कहा था कि भारत चीन पर आश्रित है। इससे हमारे देश कि सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा एक तो देश के लोगो को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। जागो दोस्तों जागो आज हमे भारत माँ का कर्ज चुकाना है दोस्तों इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे, अपने देश के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए। जय हिन्द-जय भारत...

Sunday के  'आप' ट्रेड विंग ने चीन के उत्पादों की बिक्री के विरोध में करोलबाग में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान करोलबाग मार्केट में पदयात्रा भी निकाली गई। दुकानदारों को चीनी भगाओ, स्वदेशी अपनाओके पैम्पलेट भी बांटे गए।

यह अभियान आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल की अगुवाई में चलाया गया। गोयल ने कहा कि चीन आतंकी पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन कर रहा है, इस कारण चीन भी हमारा पाकिस्तान के बराबर शत्रु है। इसलिए चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना जरूरी है।


BIG-NEWS: आमिर खान ने फिर उगला जहर, मोदी को बताया कातिल...जनता में गुस्सा

आमिर खान ने फिल्म दंगलके लिए बड़ी मेहनत की है। इस फिल्म में उन्होंने खुद को जवान और बूढ़ा बनाया है। ऐसा किरदार निभाना किसी के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन, आमिर की यह फिल्म रिलीज हाेने से पहले फिर विवादों में घिर सकती है।इस फिल्म की रिलीज से पहले आमिर का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपमान करते नजर आ रहे हैं। पत्रकार शेखर गुप्ता से बातचीत का यह वीडियो भी उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाया गया था।


दरअसल, आमिर ने बीते साल भारत को इनटॉलरेंस बताकर खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। इसके बाद से उनकी फिल्मों का विरोध शुरू हो गया था। अब दंगल की रिलीज से पहले एक बार फिर वह विवादों में आ गए हैं।

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर बेहद तीखा बयान दे रहेे हैं।

आमिर खान का बयान

एक इंसान के तौर पर मैं ये समझता हूं कि लोगों के दिमाग में बहुत जहर भरा है। गुजरात में जो हुआ बहुत बुरा हुआ। कोई आदमी मोदी जैसा, वहां गुजरात में इंडियन मारे गए थे। चाहे वो हिंदू हों , मुसलमान हों, सिख हों, ईसाई हो। मारे गए एक नेता के हाथों, जिसे सोचा गया था कि वो लोगों का नेता होगा, वो जिम्मेदार है लोगों के मरने के लिए। वो और उनकी पार्टी। वहां जो हुआ वो बहुत एंटी-इंडियन था। ये मानवता के खिलाफ था। लोगों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई ये अच्छा हुआ। ये देख कर अच्छा लगा, मुझे भारत के लोगों में भरोसा है। वो थोड़ा भटकेंगे लेकिन मुझे उम्मीद है उन्हें प्यार में भरोसा है।


ये वीडियो ऐसे टाइम पर शेयर किया जा रहा है जबकि उनकी फिल्म का ट्रेलर आया है। माना जा रहा है कि इस वजह से एक बार फिर आमिर और उनकी फिल्म नई मुश्किल में पड़ सकती है। हालांकि यह वीडियो आमिर की पुरानी फिल्म फनाकी शूटिंग के दौरान का है। लेकिन भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलकर आमिर यह वीडियो उनके लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है।

Saturday, 22 October 2016

पाक परस्ती बयान: हम पाकिस्तान से युद्ध नही लड़ सकते - बाबा राम-रहीम

बाबा ने कहा, "मुझे लगता है, जब हम उसका राशन-पानी रोक देंगे तब उनके यहां के नागरिक ही उनके विरोध में उठ खड़े होंगे और इसे बंद करा देंगे।"  पाकिस्तान से युद्ध में भारत का बहुत नुकसान होगा, हम पाकिस्तान से युद्ध नही लड़ सकते।


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ने की कोई जरूरत नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में बाबा राम रहीम ने कहा, “सीमा को इतना सुरक्षित बना दिया जाय कि कोई परिंदा भी पार न कर पाए। मुझे नहीं लगता कि आज की परिस्थिति में पाकिस्तान से हमें युद्ध लड़ने की जरूरत है।उन्होंने कहा, “एक सिस्टम है कि जब कोई हमारे लॉकर को छूता है तो अलार्म बजने लगता है क्यों न सीमा पर भी ऐसी ही व्यवस्था हो?” इसके साथ ही बाबा राम रहीम ने तंज कसा कि हम तभी जागरूक होते हैं जब कोई आकर हम पर फायरिंग करने लगता है। उन्होंने कहा कि हमें एडवांस में ही उसे रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा को बहुत सुरक्षित बना दिया जाना चाहिए ताकि कोई पार न कर सके।


इसके साथ ही बाबा राम रहीम ने कहा कि जब एक ही देश से कई बार कई आतंकी आ चुके हैं तो उनका राशन पानी बंद नही करना चाहिए, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, जब हम उसका राशन-पानी रोक देंगे तब उनके यहां के नागरिक ही उनके विरोध में उठ खड़े होंगे और इसे बंद करा देंगे।उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है, यह राजनेताओं को तय करना है।