वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग नेता भगवा रंग की लुंगी पहने हैं और उनके शरीर के ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र है
यू-ट्यूब पर एक विडियो वायरल हो रहा है। 39 सेकेंड के इस वीडियो में एक बुजुर्ग नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरूआत में ही नेताजी लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग नेता भगवा रंग की लुंगी पहने हैं और उनके शरीर के ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र है। नेता जी के गले में रुद्राक्ष की माला और शरीर पर जनेऊ भी नजर आ रहा है।
आपको बता दें कमरे में घुसते ही कैमरामैन लड़की से पूछता है कि तू इधर क्या कर रही है, कब आई है। नेताजी कैमरामैन को बताते हैं कि अभी आई है। कैमरामैन फिर पूछता है कि क्या करने आई है। लड़की कहती है कि दो मिनट का काम था। कैमरामैन लड़की से कहता है कि तू तो कह रही थी कि कुछ काम है। फिर यह क्या कर रही है। इस दौरान वीडियो में बुजुर्ग नेता के चेहरे पर डर साफ झलक रहा है।
कैमरामैन नेताजी से जैसे ही यह पूछता है कि तुम ये क्या कर रहे थे। इतना सुनते ही नेताजी कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं। छीना-झपटी में वीडियो बंद हो जाता है। वीडियो बनाने वाला कोई नजदीकी है। वह नेताजी और लड़की दोनों को जानता है। वीडियो जबलपुर के गोरखपुर स्थित नेता जी के घर के ऊपर बने कार्यालय का है। बताया गया है कि नेता जी 1980-81 में जबलपुर नगर निगम के मेयर रहे। वे राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ वकील भी हैं।
शहर में नेता जी और उनके परिवार की अलग प्रतिष्ठा है। यही वजह है कि वायरल हो रहे वीडियो को विभिन्न नजरियों से देखा जा रहा है। वहीं नेता जी और एक्स मेयर एनपी दुबे से जब उनके वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि मैंने अभी वीडियो नहीं देखा है। इसलिए अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से उनके खिलाफ किसी ने साजिश की है।