Monday, 3 October 2016

टेंशन के बीच देश लौटीं पाकिस्तानी गर्ल्स, जाते-जाते इंडिया के बारे कहा कुछ ऐसा कि...

चंडीगढ़. भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों टेंशन अपने चरम पर है। LOC पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाक की नापाक हरकतें जारी हैं। 6 दिन पहले भारत आईं पाकिस्तान की लड़कियां सोमवार को वापस चली गईं। जाते-जाते वह कह गईं भारत के लोग बहुत अच्छे हैं, आई लव इंडिया, हम यहां फिर आएंगे। और क्या बोली पाकिस्तानी गर्ल...


6से चल रहा ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट-2016 सोमवार को संपन्न हो गया। इस बार इस फेस्ट में 33 देशों से करीब दो सौ से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। आखिरी दिन सभी देशों से आए युवाओं ने एक दूसरे को एक वादे के साथ अलविदा कहा। उन्होंने कहा कि जिस मकसद से वे चंडीगढ़ आए थे, उसी मकसद और मुद्दों को अपने-अपने देश में आगे बढ़ाएंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मिली सुरक्षा से मोहित होकर पाकिस्तान की गर्ल्स ने इमोशनल होकर कहा 'बाय-बाय, फिर मिलेंगे। आई लव इंडिया'

एक-दूसरे के साथ फहराया तिरंगा...

भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जरूर चल रहा है, लेकिन दोनों देशों के लोग रिश्तों में सुधार चाहते हैं। फेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान से आए डेलिगेशन और भारत के युवाओं ने मिलकर तिरंगा फहराया।

भारत को लेकर क्या कहा पाकिस्तानी लड़कियों ने...

- ग्रुप में शामिल पाकिस्तानी लड़कियों ने कहा कि दोनों देशों के आम लोग शांति ही चाहते हैं।


- भारत उन्हें काफी पसंद आया और उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार और सम्मान मिला।

भले हमारी मुलाकात 4 महीने में होती है, लेकिन मुझे आर्मी ऑफिसर की वाइफ होने पर गर्व है’

जब हम सुकून के साथ अपने घर में सो रहे होते हैं, ठीक उसी समय देश का कोई जवान कंधे पर बंदूक लेकर सीमा पर रखवाली कर रहा होता है. उस सिपाही को ये नहीं पता होता है कि आने वाला पल कैसा होगा? दुश्मन कब हमला कर दे, ये किसी को पता नहीं है. मौत और ज़िंदगी के बीच एक अनोखा रिश्ता लेकर चलते हैं वे. सीमा सुरक्षा के लिए इनकी जान भी चली जाए, तो इन्हें कोई परवाह नहीं होती है.


हालांकि, इन जवानों के भी परिवार होते हैं, मगर देश सेवा के सामने सब कुछ नगण्य है. देश सेवा में जितना एक फौजी तत्पर रहता है, उससे कहीं ज़्यादा उसकी पत्नी का समर्पण होता है. एक फौजी की पत्नी मजबूत इरादों वाली हिम्मती महिला होती है. इसी मुद्दे पर एक फौजी की पत्नी ने अपना अनुभव शेयर किया है, जिसे पढ़ने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी.

Humans of Bombay नाम के फ़ेसबुक पेज पर एक आर्मी अफ़सर की पत्नी ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि आप भले ना विश्वास करें, मगर हमारी बात पत्रों के ज़रिए होती है. 2002 में सेल फोन आने के बावजूद भी हमारा संपर्क नहीं हो पाता है. हम सिर्फ़ और सिर्फ़ पत्राचार पर आश्रित हैं. शादी के बाद मैं बठिंडा आकर वकालत करने लगी. हालांकि एक प्रोफेशन के तौर पर मैं जानती थी कि हर जगह रहना मुश्किल होता है.

अंत में हम दोनों ने निर्णय लिया कि मैं मुंबई में अपने करियर पर ध्यान दूंगी और वो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. यह बहुत ही बड़ा निर्णय था. हमारी बातचीत लंबे ख़त में होने लगी, जो समय के साथ Whatsapp के Conversation में तब्दील हो गई.

‘4महीनों में हमारी मुलाकात होती है. इतने समय में हमारी तीन साल की एक बेटी भी है. भले हम साथ में कम समय बिताते हैं, मगर एक बात कहना चाहती हूं कि इंडियन आर्मी का कोई सानी नहीं. देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले ये जवान हमारी देश की शान हैं.


वो कहती हैं कि यहां हम बोनस, पेंशन और छुट्टी के लिए रोते रहते हैं, मगर देश के सिपाही को इन सब चीज़ों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि कोई दुश्मन सीमा के अंदर दाखिल तो नहीं हो रहा है!
source by justafuture

अभी-अभी: पाक कि फिर नापाक बयानबाजी, कहा 'इस बार दिल्ली में दिवाली... पढ़े पूरी ख़बर

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है. एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक बयानबाजी कि है. अभी-अभी खबर आई है कि पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने कहा कि इस बार दिल्ली में दिवाली नही मानाने देंगे. भारत द्वारा loc पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सदमे में है. पाकिस्तान ने कभी ऐसा नही सोचा था कि भारत ऐसा कर देगा. हालाँकि सरकार व किसी सैन्य अधिकारी ने ऐसी खबर कि पुष्टि नही कि है.


कल भी पाकिस्तान ने शर्मिंदगी वाली हरकत कि थी. खबर आई थी कि वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान कि तरफ से पत्थर बाजी हुई थी. उरी हमले के बाद से दोनों देशो कि बीच में तनाव का माहोल बना हुआ है.

Sunday, 2 October 2016

बाहुबली स्टार प्रभास ने किया पाकिस्तान को चैलेंज कहा...

बाहुबली स्टार प्रभास ने कहा कि पाकिस्तान भारत कि अखंडता को खंडित करने कि कोशिश कर रहा है, पाक के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। अभी- अभी हमारी सेना ने पाक सीमा में घुसकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या पाक कलाकारों को  भारत से निकलना सही है तो प्रभास ने कहा कि जब वे पाक का नाम लिए बगेर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया नही दे सकते तो उन्हें भारत में काम क्यों करने दिया जाये। प्रभास ने कहा कि में इससे सहमत हूँ। मेरा पूरा भारत वर्ष एक परिवार है। जब ऐसी घटना होती है तो बहुत बुरा लगता है।


प्रभास ने कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत परेशान और देश के हर नागरिक को आहत करने वाली है। प्रभास ने जब भारनतीय सरजमीं पर हाल में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जब इस तरह की बड़ी घटनाएं नियमित रूप से होती है तो बुरा लगता है। हमें इससे बुरा लगता है तो फिर जरा सैनिकों के परिवारों के बारे में भी सोचो। यह बहुत परेशान करने वाला है। एक भारतीय होने के नाते इससे आहत हूं। मैं इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर सकता हूं। प्रभास ने उरी हमलों के तुरंत बाद ट्विटर पर भी अपनी भावनाएं प्रकट की थीं।


अभी ये भी अटकले लगाई जा रही है कि गदर-2 में बाहुबहीली स्टार प्रभास को कास्ट किया जा रहा है। अभी खबरे आई थी कि साउथ के एक डायरेक्टर ने अपनी इच्छा जताई थी कि वो प्रभास को लेकर गदर-2 बनाना चाहते है।

हॉलीवुड में जाकर प्रियंका चोपड़ा ने देश कि इज्जत को किया तार-तार, की बोल्डनेस की सारी हदें पार...

जहाँ भारत को दुनियाभर में अपनी गरिमा और संकृति के लिए जाना जाता है, वही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में एक टीवी शो के लिए सारी हदे पार कर दी
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम सुर्खियों में चल रहा है। अब प्रियंका का फेमस अमेरिकी टीवी शो क्‍वांटिको’ सीजन ब्रेक के बाद फिर से टेलीविजन पर आ रहा है। इस शो के नए ट्रेलर में फिर से उनके हॉट सीन नजर आ रहे हैं पिछले सीजन से कहीं ज्‍यादा बोल्‍ड।

आपको बता दें किअभी हाल ही में क्‍वांटिको के सीजन 2 में प्रियंका चोपड़ा को बेहद बोल्‍ड वीडियों सामने आया है यह अब तक का सबसे बोल्ड विडियो है जिसमें वह अपने साथी McLaughlin के साथ बेडरूम में इंटीमेट सीन दे रही हैं जिसमें साफ-साफ दिख रहा है किदोनों कुछ नहीं पहन रखा है।
आप भी देखिये ये विडियो :-

Source@DainikTimes.com

viral video: देखिये पाकिस्तान के pm नवाज़ शरीफ कि लाडली बेटी का अश्लील video...

देखिये पाकिस्तान के pm नवाज़ शरीफ कि  बेटी का ये अश्लील video. शेयर जरुर करे


यह देखिये video 

Poll: क्या PM मोदी देश के अब तक के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री है? जवाब जरुर दे..


Loading...