Monday, 3 October 2016

अभी-अभी: पाक कि फिर नापाक बयानबाजी, कहा 'इस बार दिल्ली में दिवाली... पढ़े पूरी ख़बर

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है. एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक बयानबाजी कि है. अभी-अभी खबर आई है कि पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने कहा कि इस बार दिल्ली में दिवाली नही मानाने देंगे. भारत द्वारा loc पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सदमे में है. पाकिस्तान ने कभी ऐसा नही सोचा था कि भारत ऐसा कर देगा. हालाँकि सरकार व किसी सैन्य अधिकारी ने ऐसी खबर कि पुष्टि नही कि है.


कल भी पाकिस्तान ने शर्मिंदगी वाली हरकत कि थी. खबर आई थी कि वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान कि तरफ से पत्थर बाजी हुई थी. उरी हमले के बाद से दोनों देशो कि बीच में तनाव का माहोल बना हुआ है.

No comments:

Post a Comment