मुर्शिदाबाद की रहने वाली एक महिला जब शादी की पहली रात सम्भोग में संतुष्ट नहीं हुईं तो उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि सेक्स के बाद उनके पति उत्तेजना पैदा नहीं कर पाते थे जिसकी वजह से वो कभी संतुष्ट नहीं हुईं। इस मामले पर चुप रहने की बजाय उन्होंने इसपर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा कि मुझे इसपर बोलने में ना तो डर लगता है और ना ही किसी तरह की शर्मिंदगी।उन्होंने ना सिर्फ तलाक मांगा बल्कि पति से अलग होने की अर्जी भी डाल दी।तलाक के अलावा महिला ने अपने सास-ससुर से दहेज में दिया गया 55,000 नकद और बाकी सामान भी लौटाने को कहा है।
कई मुलाकातों के बाद आखिरकार शनिवार को महिला को जीत मिल गई। महिला की शादी 2 हफ्ते पहले ही बर्दवान ज़िले के खेचुरी गांव के वसीम से हुई थी। शादी के बाद जब लड़की के घरवाले उनसे मिलने ससुराल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वसीम को कुछ यौन बीमारी है।