Showing posts with label drink-beer. Show all posts
Showing posts with label drink-beer. Show all posts

Saturday, 6 August 2016

कार्य- बीयर पीकर कमाओ सालाना 43 लाख ......जानें पूरा माजरा.



वाशिंगटन: क्या आप ऐसी नोकरी करना चाहेंगे, जो आपको किसी देश की सभी प्रकार की बीयर मुफ्त में पिलाए और आपको सलाना 64,650 डॉलर की मोटी तनख्वाह भी दे। अगर आप भी इस इस प्रकर नौकरी करने में रुचि रखते हैं तो फिर नेशनल म्यूजियम ऑफ अमेरिकन हिस्ट्री को अपना बायोडाटा भेज दीजिए, क्योंकि इस नौकरी को संग्रहालय के खर्च पर देशभर की बीयर चखने वाले एक विशेषज्ञ की तलाश है।
                                                     


 यह नोकरी तीन साल की होगी तथा यह नौकरी संग्रहालय के फूड हिस्ट्री प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य अमेरिका में निर्मित भोजन का दस्तावेजीकरण और अध्ययन करना है। संग्रहालय ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है, जो बीयर उद्योग के जानकर  हों और उनके पास अनुसंधान की क्षमता हो।
संग्रहालय परियोजना प्रबंधक सुसान इवेंस के अनुसार, हजारों उत्सुक आवेदकों ने अपना बॉयोडेटा भेजा दिया है और इनकी संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई है।
ऐसी नौकरी को आप क्या कहेंगे, जो आपको देशभर की तमाम प्रकार की बीयर मुफ्त में पिलाए और आपको सलाना 64,650 डॉलर यानि 43 लाख रुपए से भी ज्यादा  की मोटी तनख्वाह भी दे।