Showing posts with label Shahrukh-Khan. Show all posts
Showing posts with label Shahrukh-Khan. Show all posts

Monday, 31 October 2016

शाहरुख़ खान ने कहा 'मैं किसी मर्द के साथ सोऊं या फिर औरत के' मेरी बीवी को फर्क नहीं पड़ता' और मेरी बीवी...

शाहरुख़ खान एक ऐसे स्टार हैं जो बॉलीवुड में अपनी बड़ी ही बेबाकी से रखते हैं । लेकिन ऐसी भी पर्सनल चीज़ें हैं वो अपने तक सीमित रखना चाहते हैं। मगर हाल ही में उन्होंने ऐसे कुछ बयान दिए हैं जिन्हें बोलने के बाद उन्हें ज़रा सा भी अफ़सोस नहीं हुआ हैं। हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने को-स्टार्स, विदेशियों और पुरुषों के साथ सोने की अटकलों पर खुलकर बातें की, लोगों के गेकहने जाने पर भी शाहरुख खान ने बड़े ही बेबाकी से इसका जवाब दिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह तक बता दिया की कैसे उनकी बीवी गौरी खान जब भी इस बातों को सुनती हैं तो रियेक्ट करती हैं।


शाहरुख ने कहा,काफी लोगों ने मुझे गेतक कहा हैं। यह भी बोला कि मैं तो हीरो और हीरोइन के साथ सोता हूं, लेकिन मैं पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में सिर्फ काम ही कर हूँ । यह मेरी पत्नी को भी पता है कि काम के अलावा मेरे पास किसी दूसरी चीज के लिए समय नहीं है। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने बड़े ही मजाकिए तरीके से कहा , ‘हम इतने साल साथ में गुजार चुके हैं कि अब पति-पत्नी कम और भाई-बहन ज्यादा लगते हैं। मैं किसी हीरो के साथ सोऊं या फिर हीरोइन के। इस बात से उसे भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। जब भी मैं घर जाता हूँ तब मुझे लगता हैं की आज ही अह्मारी शादी हुई हैं। काम की वजह से मैं घर पर कम ही रह पाता हूं। इन सारी बातों को भी मैं काफी मिस करता हूँ की मैं घर पर कम टाइम दे पाता हूँ ।