Monday, 31 October 2016

शाहरुख़ खान ने कहा 'मैं किसी मर्द के साथ सोऊं या फिर औरत के' मेरी बीवी को फर्क नहीं पड़ता' और मेरी बीवी...

शाहरुख़ खान एक ऐसे स्टार हैं जो बॉलीवुड में अपनी बड़ी ही बेबाकी से रखते हैं । लेकिन ऐसी भी पर्सनल चीज़ें हैं वो अपने तक सीमित रखना चाहते हैं। मगर हाल ही में उन्होंने ऐसे कुछ बयान दिए हैं जिन्हें बोलने के बाद उन्हें ज़रा सा भी अफ़सोस नहीं हुआ हैं। हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने को-स्टार्स, विदेशियों और पुरुषों के साथ सोने की अटकलों पर खुलकर बातें की, लोगों के गेकहने जाने पर भी शाहरुख खान ने बड़े ही बेबाकी से इसका जवाब दिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह तक बता दिया की कैसे उनकी बीवी गौरी खान जब भी इस बातों को सुनती हैं तो रियेक्ट करती हैं।


शाहरुख ने कहा,काफी लोगों ने मुझे गेतक कहा हैं। यह भी बोला कि मैं तो हीरो और हीरोइन के साथ सोता हूं, लेकिन मैं पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में सिर्फ काम ही कर हूँ । यह मेरी पत्नी को भी पता है कि काम के अलावा मेरे पास किसी दूसरी चीज के लिए समय नहीं है। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने बड़े ही मजाकिए तरीके से कहा , ‘हम इतने साल साथ में गुजार चुके हैं कि अब पति-पत्नी कम और भाई-बहन ज्यादा लगते हैं। मैं किसी हीरो के साथ सोऊं या फिर हीरोइन के। इस बात से उसे भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। जब भी मैं घर जाता हूँ तब मुझे लगता हैं की आज ही अह्मारी शादी हुई हैं। काम की वजह से मैं घर पर कम ही रह पाता हूं। इन सारी बातों को भी मैं काफी मिस करता हूँ की मैं घर पर कम टाइम दे पाता हूँ ।

BIG-NEWS: 8 आंतकी, 8 घंटे, 8 किलोमीटर, 8 मौतें और ये 8 सवाल...जानिए

सिमी के 8 आतंकवादी रात को ही भोपाल की सेंट्रल जेल से भाग निकले. बताया जा रहा है कि भागने के लिए उन्होंने चादर की मदद से बनी रस्सी का इस्तेमाल किया. इस घटना में एक हवलदार की भी मौत हो गई. सिमी के इन आतंकियों में से 3 वे थे जो खंडवा जेल से भी भागे थे. सब के सब जेल से 10 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर नहीं जा पाये थे और उन्हें जेल से फरार हुए 8 घंटे ही बीते थे कि सभी एनकाउंटर में ढेर हो गये.


कुछ सवाल हैं जो अब हर किसी के ज़हन में आ रहे हैं...

1. सबसे पहला सवाल है कि ये हाईटेक जेल थी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल. मगर कैसे इतनी आसानी से आतंकी भाग निकले? खंडवा जेल से भागने के कारण ही इन्हें भोपाल जेल में भेजा गया था.

2. फोटो देखने से पता चलता है कि सभी के सिर में गोली मारी गई है. ऐसा कौन सा एनकाउंटर होता है जिसमें पुलिस की गोली सीधे सिर में ही लगी हो. बाकी बातें और हैं लेकिन मध्य प्रदेश की पुलिस को ऐसी निशानेबाज़ी के लिए इनाम जरूर मिलना चाहिए.

3. आतंकी जींस-टीशर्ट पहने हुए थे. उनके हाथों में घड़ी और पैरों में जूते थे. या तो आतंकी जेल में भी ऐसे ही रहते थे, या फिर जब जेल से भागे तो रात को 3 बजे किसी ने उन्हें सबसे पहले जींस-टीशर्ट पहनने के लिए दी, घड़ी पहनाई और जूते दिए ताकि तेज़ी से भाग सकें. 

4. आतंकी 8 घंटे में सिर्फ 8 किलोमीटर ही जा पाए. आम तौर पर आतंकी भीड़ वाले इलाके में भागते हैं मगर इस बार वो जंगल की ओर भागे.

5. सभी 8 आतंकी एक ही समय में, एक ही जगह मारे गए. ऐसा लगता है सबकी तगड़ी दोस्ती थी. सोचा हो मरेंगे तो साथ ही.

6. उनके पास कट्टे बरामद हुए हैं. इतनी जल्दी ये हथियार उन्हें किसने दिए? पुलिस का दावा है कि उनके पास हथियार थे. मगर, राज्य के गृह मंत्री का कहना है कि उनके पास कोई हथियार नहीं था. पता नहीं ऐसा कन्फ्यूजन क्यों है?


7. क्या किसी पुलिस वाले ने ही आतंकियों की भागने में मदद की?

8. क्या जेल से चंद किलोमीटर दूर वाले गांव से किसी ने आतंकियों की मदद की, मगर मदद की तो कैसे की? कैसे उसने जेल में संपर्क किया?

ये ही सब सवाल उठने लगे थे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया है कि इस मामले की जांच अब NIA करेगी. अब इन सवालों के जवाबों का इंतज़ार रहेगा. हम ये नहीं कह रहे कि आंतकियों को नहीं मारना चाहिए था. अगर वो भागे हैं तो शत प्रतिशत जो हुआ बहुत अच्छा हुआ. दुख इस बात की है कि इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई.  भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.


Source by Aajtak

Sunday, 30 October 2016

आत्महत्या करने वाले किसानो के परिवारों कि मदद के लिए गांव गोद लेंगे अक्षय कुमार, ये है देश के रियल हीरो...

अक्षय सुसाइड करने वाले किसानों के फैमिली की मदद करने के लिए गांव गोद लेंगे, ये फ़िल्मी हीरो रियल लाइफ में भी हीरो है। अक्षय कुमार हर समय देश कि सेवा के तैयार रहते है भारत माँ के इस लाल पर पुरे देश को गर्व है। अब सबसे पहले अक्षय कुमार ही किसानो कि मदद के लिए आगे आये है। कहा कि देश का हर किसान देश कि आन है, अन्न दाता है। इनको कैसे मरने दिया जा सकता है। इसके बाद किसनो में ख़ुशी लहर दौड पड़ी और किसानो ने अक्षय कुमार कि लम्बी उम्र कि कामना की 


जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार सरकार के सहयोग से यवतमाल जिले में आत्महत्याग्रस्त किसानों की पत्नियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। अक्षय कुमार जिले के सबसे ज्यादा किसान आत्महत्याग्रस्त पुरे एक गांव को गोद भी लेंगे। अभिनेता अक्षय कुमार ने इस संबंध में बुधवार को वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से चर्चा की है। अक्षय कुमार ने सरकार के समक्ष आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को मदद करने की अपनी इच्छा जताई थी।

सरकार ने अक्षय कुमार के सामने सर्वाधिक किसान आत्महत्याग्रस्त यवतमाल जिले के गांवों में मदद करने का प्रस्ताव रखा है। इस पर अक्षय कुमार ने सहमति भी जताई है।

अक्षय कुमार फिलहाल आत्महत्या करने वाले 15 किसान परिवारों को हर महीने आर्थिक सहायता दे रहे हैं।

मुनगंटीवार ने यह कहा की, “यवतमाल के जिस गांव में सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की है, अक्षय उसी गांव को गोद लेंगे। गांव के चयन के लिए डीएम से प्रस्ताव मंगाया जाएगा। उसके बाद अक्षय मेरे साथ चयनित गांव का दौरा करेंगे।

ऐसे बनाए लड़की को अपने प्यार में दीवाना...जानिए

तो आइये जानते हैं कैन से हैं वो तरीके, जिसकी मदद से आप किसी भी लड़की को अपने प्यार में दीवाना बना सके हैं।

अक्सर लड़के अपनी पसंदीदा लड़की से अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते, जिसकी वजह से लड़की उनके प्यार को समझ नही पाती। लेकिन क्या आपको बता दें कि कुछ टिप्स को फॉलो करके आप किसी भी लड़की को अपना दीवाना बना सकते हैं। और ये बहुत ही आसान है, जिसे कोई भी लड़का आसानी से कर सकता है। ये कुछ ऐसे तरीकें हैं, जिसकी मदद से लड़की आपके प्यार को तो समझेगी ही, साथ ही आपके लिए वो भी वैसा ही महसूस करने लगेगी, जैसा आप उसके लिए करते हैं।

तो आइये जानते हैं कैन से हैं वो तरीके, जिसकी मदद से आप किसी भी लड़की को अपने प्यार में दीवाना बना सके हैं।

हर लड़की चाहती है कि उसे कोई प्यार करे। लड़कियों की ये इच्छा आप पूरी करें। उनके साथ डेट पर जाएं, उनके साथ समय बिताएं। और जैसे ही लड़की को ये समझ आए कि आप उससे प्यार करते हैं, कुछ दिनों के लिए उससे पूरी तरह कांटेक्ट तोड़ दें। इससे लड़की आपके बारे में सोचने लगेगी।
अगर आप अपनी लाइफ पूरी तरह से एन्जॉय करते हैं और आप फन लोविंग हैं, तो वह भी आपकी लाइफ का हिस्सा बनना चाहेगी। इसलिए उसके सामने हमेशा खुशमिजाज़ बने रहें।

अपनी लाइफ के बारे में उसे सबकुछ न बताएं। उसके सामने अपनी लाइफ को मिस्टीरियस बनाकर रखें। जिससे वे आपके बारे में और जानने को बेताब हो जाएगी।
कहते हैं न, फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन.. इसलिए ओने आपको हमेशा प्रेजेंटेबल रखें। जिससे वो आपको पसंद करे और आपके साथ और भी समय बिताना चाहे।
उसे जलाने के लिए हमेशा दूसरी लड़कियों से बात करें। आपको दूसरी लड़कियों के साथ देखकर वो जलन से पागल हो जाएगी और आपके और करीब आने की कोशिश करेगी।
लड़कियों को सरप्राइज़ पसंद होता है। इसलिए हमेशा उसके लिए कुछ नया और कुछ इंटरेस्टिंग करने की कोशिश करें।

जब आपको लगे कि वह आपके करीब आना चाहती है, तो उसे हलके से छुएँ। उसे ये पसंद आएगा।

Saturday, 29 October 2016

BIG-NEWS: भारत-पाकिस्तान के बीच महायुद्ध में कुछ ही घंटे शेष, होगी दुश्मन से खतरनाक जंग...पढ़े पूरी खबर..

कुआंटान (मलेशिया): भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए आज (रविवार) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा विजेता पाकिस्तान से भिड़ना है. भारत ने अपने स्टार गोलकीपर और कप्तान पी.आर.श्रीजेश की बदौलत शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

इसके अलावा, पाकिस्तान ने भी शनिवार को हुए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया.
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास पर एक नजर डालें, तो भारतीय टीम ने 2011 में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी. हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस खिताब को दो बार अपने नाम कर चुकी है.
कतर की राजधानी दोहा में 2012 में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपना बदला पूरा करते हुए भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी और 2013 में मेजबान देश जापान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था.
इस खिताब को दो बार अपने नाम कर चुकी पाकिस्तान की टीम को खिताबी मुकाबले में हराना भारत के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं. क्योंकि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को ही 3-2 से मात दी है.
भारत इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है. पहले मुकाबले में जापान को 10-2 की करारी शिकस्त देकर भारत ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे संस्करण का विजयी आगाज किया था, वहीं दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 1-1 से बराबरी पर रोका था.
भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद चीन के खिलाफ चौथे मैच में 9-0 से जीत हासिल की थी. सेमीफाइनल में उसने दक्षिण कोरिया को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं उसने बाकी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की. मलेशिया के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया. भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तानी टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी और सेमीफाइनल में मलेशिया से हार का बदला लेते हुए उसने खिताबी मुकाबले में कदम रखा.
दो साल के अंतराल के बाद आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखी जाएगी. एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे संस्करण में जहां एक ओर पाकिस्तान तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगा, वहीं दूसरी ओर भारत दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी भिडंत आज शाम छह बजे होगी और अगर भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम कर लेती है, तो देशवासियों के लिए टीम की ओर से यह दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा होगा.


इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं को 72 कुंवारे पुरुषों से सेक्स का अधिकार, क्योकि जन्नत में - तस्लीमा नसरीन

मुस्लिम महिलाओं को इस धरती पर ही 72 कुंवारे पुरुषों से सेक्स करने का अधिकार है, क्योंकि जन्नत में उन्हें यह नसीब नहीं होने वाला है. बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन के इस बयान ने पूरे मुस्लिम जगत में खलबली मचा दी. सिर्फ ये बयान ही नही उन्होंने अपने जीवन में इस्लाम की कुरीतियों व् कट्टरता के खिलाफ मोर्चे को एक सिरे से हमेशा सम्भाले रखा है.

साहित्य की दुनिया में विवादों की सबसे नजदीकी रिश्तेदार हैं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन. 1994 से निर्वासन की जिंदगी जी रही हैं तस्लीमा. पेशे से वो एक डॉक्टर हैं. उन्होंने 1986 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. बांग्लादेश की खुले विचारों वाली इस लेखिका ने जब 90 के दशक में अपनी पहली किताब लज्जालिखी थी. इस किताब में लेखिका के ढाका और कोलकाता के कई जाने-माने लेखकों के साथ अंतरंग संबंधों का लेखा-जोखा है. इस विवादस्पद किताब के कारण उन्हें अपना देश बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था. भारत समेत दुनिया के कुछ और देशों में वह बतौर शरणार्थी रहीं. उन्हें असल प्रसिद्धि 20वीं सदी के आखिरी सालों में मिली जब उन्होंने अपने नारीवादी विचारों और धर्म की आलोचना को मजबूती से रखना शुरू किया. वह अकसर इस्लाम धर्म की कड़ी आलोचना करती हैं.


BREAKING: क्रोध में राजनाथ सिंह, किया एलान - रोज-रोज का किस्सा जल्द खत्म होगा, हर रोज जवानों को नही मरने दूंगा...

नई दिल्ली ( 29 अक्टूबर ) : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार फायरिंग पर पर पूरा देश गुस्सा है. पूरा देश पाकिस्तान को सबक सिखाने कि बाते कर रहा है. वही  इस पर शहीद जवान के भाई ने कहा कि या तो पाकिस्तान को समझा दो या फिर मिटा दो. इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेना और जवान पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं. हम दिवाली मना रहे हैं, क्योंकि जवान सीमा पर रक्षा कर रहे हैं। अपने जवानों पर भरोसा रखिए। आगे राजनाथ सिंह ने कहा, देश का ममस्तक झुकने नहीं देंगे। साथ ही कहा, पाकिस्तान को सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है । और जल्द ही पाकिस्तान कि इन नापाक हरकतों से निजात पा लेंगे...


जम्मू-कश्मीर में सरहद पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार फायरिंग के बीच शनिवार सुबह आरएसपुरा सेक्टर और कथुआ में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. खबर है कि हीरानगर सांबास, रामगढ़, अरनिया और अखनूर में फायरिंग रुक गई है. इस बीच कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल में एक और जवान शहीद हो गया है. फायरिंग में महाराष्ट्र के नितिन सुभाष शहीद हो गए हैं.


वहीं शुक्रवार रात को एलओसी पर कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. एनकाउंटर में एक आतंकी भी ढेर हो गया. सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ भागने से पहले एक आतंकवादी ने बर्बरता की हदें पार करते हुए शहीद जवान का शरीर क्षत-विक्षत कर दिया.

Friday, 28 October 2016

BIG-NEWS: मुस्लिम से शादी कर फ़रज़ाना ख़ान बन गईं उर्मिला मातोंडकर...पढ़े पूरी खबर..

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालक मोहन भागवत की भतीजी और बॉलिवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कश्मीरी बिज़नसमैन मोहसिन अख़्तर मीर से शादी करके फ़रज़ाना ख़ान बन गई हैं।

भई ऐसा हम नहीं कह रहे, फ़ेसबुक पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा यह पोस्ट ऐसा दावा कर रहा है।

इस तरह के कई पोस्ट इन दिनों ख़ूब शेयर हो रहे हैं जिनमें दावा किया गया है कि उर्मिला मातोंडकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं जो बिज़नसमैन और मॉडल रहे मोहसिन अख़्तर से शादी कर फ़रज़ाना ख़ान, यानी मुस्लिम हो गई हैं।


इस दावे को कई मुस्लिम सच मानकर शेयर कर रहे हैं। उन्हें इस बात की भी ध्यान नहीं कि पोस्ट में लव जिहादका ज़िक्र है जिसे हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें मुसलमान बनाने की साज़िशके रूप में देखा जाता रहा है। हम उन्हें बता दें कि उर्मिला और मोहसिन की शादी पहले हिन्दू रीति-रिवाज़ों से हुई है। ख़बर के मुताबिक़ मुस्लिम रिवाज़ के तहत बाद में निकाह भी होना था। यह दो लोगों की आपसी रज़ामंदी से ख़ुशी-ख़ुशी शादी करने का मामला है, ना कि धर्मांतरण का। देखें,

शर्मनाक: मुस्लिम लड़के इन 6 तरह से हिन्दू लड़कियों को फंसा लेते हैं और फिर करते है…पढ़े पूरी खबर

धर्म जब लोगों को बरगलाता है तो उसके बाद लोगों के दिमाग में धर्मजहर का काम करने लगता है.

इस समय भारत में एक धर्म के युवा, दूसरे धर्म की लड़कियों से प्यार के नाम पर अश्लील खेल जमा रहे हैं. यहाँ यह समझना गलत होगा कि हम दो धर्म को लड़ाने का काम करना चाहते हैं, बल्कि हम तो बस इस खबर के जरिये समाज को जागरूक करना चाहते हैं.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि कुछ मुस्लिम लड़के जो राह से भटक गये हैं वह इस तरह से हिन्दू लड़कियों को धोखा दे रहे हैं-

1. छुपा लेते हैं अपना धर्म

हम ऐसा नहीं बोल रहे हैं कि सभी मुस्लिम ऐसे हैं किन्तु आज की युवा पीड़ी लड़कियों से अपना धर्म छुपा लेते हैं तब हिन्दू लड़की को धोखा देते हुए प्यार करते हैं. लड़कियों को जब इनका धर्म मालूम चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है.

2. अच्छे घर से बताते हैं खुद को

इस तरह की घटनायें ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में काफी हो रही हैं जहाँ मुस्लिम लड़के, लडकियों के स्कूलों पर खड़े हो जाते हैं और खुद को अच्छे घर का दिखाकर हिन्दू लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेते हैं.

3. पहले खुद को नेक दिल बताते हैं

लड़कियों को अपने प्यार में फंसाने के लिए मुस्लिम लड़के पहले तो काफी नेक दिल बने रहते हैं और जब इनका काम बन जाता है तो कई बार यह लड़कियों की वीडियो बना लेते हैं तो कभी काफी मारते-पीटते हैं.

4. पैसों के दम पर प्यार खरीदना

असल में आप खुद देख लीजियेगा कि मुस्लिम लड़के अच्छी गाड़ी और पहनावे के दम पर हिन्दू लड़कियों को पटाने का काम करते हैं. हिन्दू लड़कियों के लिए पैसा कमजोरी बन गया है और इसी कमजोरी का फायदा मुस्लिम लड़के उठा रहे हैं.

5. दिखाते हैं बड़े-बड़े सपने

देश के कई राज्यों से यह कहानी भी सामने आई है कि मुस्लिम लड़के, हिन्दू लड़कियों को कई बार ऊँचे-ऊँचे सपने दिखाकर बड़े शहर ले आते हैं और यहाँ बड़े शहरों में लड़कियों को बेच दिया जाता है. बड़े और ऊँचे सपनों के दम पर हिन्दू लड़कियां जल्दी प्यार के जाल में आ जाती हैं.

6. शादी का झूठा सपना

और शुरुआत में यह लड़के हिन्दू लड़कियों को शादी का झूठा सपना दिखाते हैं. लड़कियों को लगता है कि चलो प्यार सच्चा है और शादी भी हो जाएगी किन्तु आखिर में अधिकतर लड़कियों को धोखा ही मिलता है.

तो इस तरह से मुस्लिम लड़के हिन्दू लड़कियों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. वैसे इस पूरे प्रकरण में मुस्लिम लड़कों की उतनी गलती नहीं है. इन लड़कों को प्रेम का झूठा इतिहास पढ़ाया जा रहा है. अगर कोई हिन्दू लड़की इस जाल में फंसती है तो उसकी पहचान इसी बात से हो सकती है कि वह उर्दू शब्दों का इस्तेमाल अपनी बोलचाल में बढ़ा देती है. इसी बात का ध्यान रखना जरुरी हो जाता है.


हम फिर से एक बार बोल रहे हैं कि इस लेख का उद्देश्य मात्र एक जागरूकता लाना है. वैसे हिन्दू-मुस्लिम एकता स्थापित करने के लिए हमको रोटी और बेटी का आदान-प्रदान करना ही होगा किन्तु यह सिर्फ एक घर हो, यह भी सही बात नहीं होगी. क्रप्या इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे...

BIG-NEWS: शाहरुख़ खान कि बादशाहत हुई ख़त्म, अब ये होंगे बॉलीवुड के नये बादशाह...पढ़े पूरी खबर..

शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म रईस की रिलीज डेट के लिये राकेश रोशन से मुलाकात की और रिक्वेस्ट की कि वो अपनी फिल्म काबिलको उस डेट पर रिलीज न करें. मगर राकेश रोशन नहीं माने और अब शाहरुख की फिल्म रईसऔर रितिक की फिल्म काबिल’ 26 जनवरी 2017 को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराएंगी.

एक समय वो भी था जब शाहरुख खान के सामने कोई भी अपनी फिल्म रिलीज करने से डरता था. क्योंकि सबको पता होता था कि शाहरुख खान की फिल्म के सामने अपनी फिल्म लाने का क्या अंजाम होगा. सलमान खान की फिल्म जानेमन, शाहरुख की डॉन के साथ रिलीज हुई थी और नतीजा यही निकला की सलमान की फिल्म फ्लॉप हो गई.

एक समय था जब शाहरुख खान की ही दीवाली होती थी. मगर आज हालात बदल चुके हैं. शाहरुख से दीवाली भी छीन ली गई और ईद भी. या फिर यूं कहें कि शाहरुख अपनी फिल्म किसी और के साथ रिलीज करने में डर रहे है.

2008 में शाहरुख की ओम शांति ओम के साथ भंसाली की सांवरिया फिल्म रिलीज हुई थी. मगर नतीजा यही निकला की सांवरिया बुरी तरह फ्लॉप हुई, जबकि ओम शांती ओम ने बॉक्स आफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया.

शाहरुख हमेशा इसी उम्मीद में रहे कि कोई उनके सामने नहीं टिक सकता. और इसी के चलते उन्होंने अपनी फिल्म दिलवाले, एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के साथ रिलीज की, मगर इस बार शाहरुख को नुकसान हुआ. उनकी फिल्म भंसाली की फिल्म के सामने टिक नहीं पाई.

उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म फैन आई. इस बार कोई फिल्म उनकी फिल्म के सामने नहीं थी. मगर इस बार कोई हॉलीडे या फिर की फेस्टीवल भी नहीं था. नतीजा ये कि शाहरुख की फिल्म भारत में 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी.

शाहरुख की आने वाली फिल्म रईस इसी साल सलमान की सुल्तान के साथ रिलीज होने वाली थी मगर शाहरुख ने एन मौके पर अपनी फिल्म की रिलीज टाल दी. उसके बाद शाहरुख ने दीवाली पर अपनी फिल्म रिलीज करनी चाही, मगर अजय देगवन की फिल्म शिवाय दीवाली पर रिलीज होने वाली है. 15 अगस्त को पहले ही ही दो फिल्मों की भिडंत होने वाली है- अक्षय कुमार की रुस्तम और रितिक की मोहनजो दारो. अब बचा क्रिसमस, तो आमिर दो साल पहले ही अपनी फिल्म दंगल की रिलीज का ऐलान कर चुके है.

अब शाहरुख ने अपनी फिल्म रईस को रिलीज करने का फैसला 26जनवरी 2017 को किया. मगर उस दिन तो रितिक की फिल्म काबिल रिलीज होने वाली है. दो दिन पहले ही शाहरुख ने राकेश रोशन से फिल्म रिलीज की डेट को लेकर एक मीटिंग की. या फिर यूं कहें की रिक्वेस्ट की, कि राकेश रोशन अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा लें. मगर राकेश रोशन नहीं माने और फिलहाल शाहरुख की फिल्म रईस, रितिक की फिल्म काबिल के साथ 26 जनवरी 2017 को ही रिलीज होगी.


शाहरुख ने कभी नहीं सोचा होगा कि ज़िंदगी उन्हें ये दिन भी दिखाएगी कि उन्हें लोगों से रिक्वेस्ट करनी पड़ेगी की आप मेरे साथ अपनी फिल्म रिलीज मत कीजिए.

अभी-अभी: बर्बाद हुआ चीन, चाइना बाजार ओंदे मुह गिरा, युआन 6 साल के निचले स्तर पर....


बीजिंग (28 अक्टूबर):भारत में चीनी सामानों के बायकॉट का असर ड्रैगन के मुद्रा पर भी देखा जा रहा है। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक आन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गई है।



डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

हमारा भारत एक परिवार है और इसके प्रति हमारा सबका उतरदायित्व बनता है। हमे देश कि जनता को जागरूक करना होगा और हमे अधिक से अधिक स्वदेशी सामान का उपयोग करना होगा। अभी तो सिर्फ चाइना के विरुद्ध आज ही उठी है और चीन 5 साल पीछे चला गया। तो सोचो दोस्तों हमने चाइना के सामान का पूर्ण रूप बहिस्कार कर दिया तो चीन हमारे घुटने में आ जायेगा। भारत चाइना का सबसे बड़ा बाजार है। आज भारत का सबसे बड़ा रोड़ा चीन ही है जो भारत को वीटो पॉवर नही मिलने दे रहा है। अगर भारत का हर नागरिक इस टोपिक पर सिर्फ 10 मिनिट दे देगा तो हमारे आने वाली पीढ़ी का भविष्य और हमारा भारत एक बार फिर दुनिया में अलग ही अन्दांज से होगा। आज दुनिया भारत कि युवा ताकत से डरती है तो दोस्तों वो समय आ गया है। दिखा दो चीन को अपनी ताकत जिसने भारतीय लोगो को नाकारा बताया था और कहा था कि भारत चीन पर आश्रित है। इससे हमारे देश कि सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा एक तो देश के लोगो को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। जागो दोस्तों जागो आज हमे भारत माँ का कर्ज चुकाना है दोस्तों इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे, अपने देश के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए। जय हिन्द-जय भारत...


देश के हर नागरिक से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेसी वस्तुओ का उपयोग करे। अपनी मेहनत का पैसा अपने देश के कामगारों को दे जिससे हमारे देश कि बेरोजगारी कम होगी व अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे आपका एक शेयर किसी मासूम के चेहरे पर ख़ुशी ला सकता है। अपने देश के प्रति अपनी जिमेदारी निभाए। जय हिन्द जय भारत...

Thursday, 27 October 2016

मुसलमानों को भारत में रहने के लिए अपनाना होगा हिंदू धर्म, VHP का ऐलान...पढ़े पूरी खबर...

हर रोज मुस्लिम नेता हिन्दुओ के बारे में कुछ उचा निचा बोलते रहते है लेकिन इस उनको करारा जवाब मिला है। विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ नेता ने मुसलमानों को हिंसक बताते हुए कहा है कि अगर उन्हें भारत में रहना है तो पैंगबर मोहम्मद को छोड़कर श्रीराम के रास्ते पर चलना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेते हैं तो उनकी पूरी सुरक्षा की जाएगी।


न्यूज वेबसाइट Coastaldigest.com की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के ज्वाइंट सेक्रेट्री सुरेंद्र कुमार जैन ने रविवार को हिंदू जाया घोषमीटिंग में मुसलमानों के खिलाफ अपने कट्टरपंथी विचारधारा का प्रदर्शन करते हुए सभी मुसलमानों को हिंसक बताया और कहा, ‘मुस्लिमों में कुछ ऐसे ग्रुप हैं, जो कि एक दूसरों को नफरत करते हैं। सुन्नी शियाओं को मारते हैं और शिया सुन्नियों को मारते हैं। मुस्लिम देशों में कोई शांति नहीं है। दुर्भाग्यवश, वे लोग इस देश में भी शांति भंग करना चाहते हैं।साथ ही जैन ने मुस्लिमों से कहा कि उनके पैतृक हिंदू ही थे। अगर वे इस्लाम को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेते हैं तो विश्व हिंदू परिषद उनकी पूरी सुरक्षा करेगा। अगर मुस्लिम भारत में रहना चाहते हैं तो मुस्लिमों को पैंगबर मोहम्मद की जगह, श्रीराम के रास्तों पर चलना होगा।

गौरतलब है कि सुरेंद्र कुमार जैन पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने अप्रैल महीने में दारुल उलूम देवबंद पर बैन लगाने की मांग की थी। जैन ने देवबंद को आतंक की फैक्ट्री करार दिया था। बता दें, दारुल उलूम देवबंद ने भारत माता की जय को मुस्लिम विरोधी बताया था। उसके बाद जैन ने फतवा जारी करने वाली मौलवी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी।



BREAKING: सीमा पर पूरी रात फायरिंग, पाक की कई चौकियां ध्वस्त, 8 को सुलाया...पढ़े पूरी खबर...

नई दिल्ली ( 28 अक्टूबर ) :सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन गुरुवार से सरहद पर युद्ध का माहौल बन गया है। पाकिस्तान ने गुरुवार पूरी रात सीमा पार से गोलीबारी की है। हालांकि सेना और बीएसएफ ने इसका माकूल जवाब दिया है। पाकिस्तान के हिस्से में भारी नुकसान की भी खबर है।



बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आएएस पुरा में दोनों देशों के बीच हुई हैवी फायरिंग में पाक की तरफ से करीब 7-8 लोगों की जान गई है। बीएसएफ सूत्रों का दावा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार पाक की 2-3 सैन्य चौकियां तबाह हो गई हैं, जबकि कुछ को काफी नुकसान पहुंचा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की है। बीएसएफ को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से आरएस पुरा सेक्टर के अलावा सांबा, कठुआ, अखनूर और राजौरी में भी फायरिंग की गई है। राजौरी के एसएचओ मोहम्मद यूनिस ने कहा कि भारत की तरफ से तैयारी पूरी है। किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आम लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।

हालांकि सीमा पार से हो रही हैवी फायरिंग से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। राजौरी के लोगों का कहना है कि ऐसी फायरिंग पहले कभी नहीं देखी गई। लोग गांव छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। सभी लोग डरे हुए हैं। राजौरी में फायरिंग से बचने के लिए स्थानीय लोग ने सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के मजबूर हुए हैं


BIG-NEWS: राष्ट्र हित के लिए मोदी से में खुद अलग हुई, मोदी पर अंगुली उठाना गलत...पढ़े पूरी खबर...

तीन तलाक पर पत्नी के बहाने मोदी पर निशाना साधने वालों को जसोदा बेन का यह इंटरव्यू जरूर पढ़ना चाहिए, जिसमें कहती हैं कि वे खुद अलग हुईं और मोदी से कोई शिकायत नही

नई दिल्लीः जब हमारी नरेंद्र से शादी हुई तो मैं 17बरस की थी वे 18 बरस के। तीन साल की शादी में बमुश्किल से हम तीन महीने साथ रहे। फिर एक दिन अचानक नरेंद्र ने कहा-जसोदा मैं देशभ्रमण पर निकलना चाहता हूं, मुझे बहुत काम करना है, संघ के प्रचार पर जा रहा हूं। तुम्हारी उम्र बहुत कम है, तुम अपनी छूटी पढ़ाई फिर से शुरू करो। तुम लौट जाओ। मेरे साथ आकर तुम क्या करोगी। नरेंद्र की खुशी के लिए मैं उनकी राह का रोड़ा नहीं बनना चाहती थी। खुद उनसे अलग होने का फैसला किया। मेरा नरेंद्र से कभी झगड़ा नहीं हुआ। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। न हीं मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं जिससे नरेंद्र को कोई नुकसान पहुंचे। यह कहना है मोदी की पत्नी जसोदा बेन का। दरअसल तीन तलाक खत्म करने की बात कह मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की हुंकार भरने वाले मोदी पर विपक्ष उनकी पत्नी जसोदाबेन को लेकर हमला बोल रहा है। विपक्ष का कहना है कि देश की महिलाओं के कल्याण का दावा करने वाले मोदी पहले अपनी पत्नी को हक दिलाएं, जो कि शादी करने के बाद भी अलग रहने को मजबूर हैं। ऐसे में जसोदाबेन का यह बयान काबिलेगौर हो जाता है। उनका कहना है कि पति की खुशी के लिए उन्होंने खुद ही अलग रहने का फैसला किया। यूं तो मोदी और उनकी पत्नी के रिश्ते को लेकर तमाम किस्से सामने आते रहे हैं, मगर जसोदाबेन का सिर्फ पति की खुशी के लिए खुद

अलग हो जाना और फिर यह बात कहना कि मैं उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती, रिश्ते के प्रति सम्मान की मानो जसोदा नई परिभाषा गढ़ रहीं हों।

14हजार की पेंशन से हो जाता है गुजारा

जसोदाबेन शिक्षक होकर रिटायर हो चुकी हैं। करीब 14हजार रुपये पेंशन से गुजारा करतीं हैं। गुजरात के महेसाणा जिले के उंझा कस्बे के ब्राह्मणवाड़ा गांव स्थित भाई अशोक मोदी के घर जसोदा रहतीं हैं। जसोदा का कहना है कि उन्हें मोदी से कोई शिकायत नहीं है। कभी हमारे बीच विवाद नहीं हुआ। 17 साल की उम्र में शादी होने के बाद मैने  पढ़ाई छोड़ दी मगर वे चाहते थे मैं पढ़ाई करूं। जसोदाबेन पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि जब मैं ससुराल वडनगर कई तो कहा कि तुम खुद इतनी छोटी हो तो ससुराल क्यों आ गई। जसोदा बेन कहती हैं कि कई बार जब वह ससुराल आतीं थीं तो नरेंद्र को नहीं पाती थी। ससुराल वाले हमेशा अच्छा व्यवहार करते थे। बाद में संघ के प्रचार पर निकलने के कारण नरेंद्र ने घर आना भी छोड़ दिया।  जब वह नरेंद्र से अलग हो गईं तो फिर दोनों लोगों के बीच कभी संपर्क नहीं हुआ।इसके बाद वह अपने पिता के घर आकर रहने लगीं।  भाई और पिता ने मायके में पढ़ाई में मदद की।

शादी के इस अनुभव के बाद दूसरी शादी का इरादा त्याग दिया

लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान जब पहली बार नरेंद्र मोदी ने नामांकन पत्र में जसोदा बेन को पत्नी बताया तब एक फरवरी 2014 को इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जसोदाबेन ने पहली बार मोदी से शादी को लेकर ढेर सारी बातें सार्वजनिक की। मोदी से अलग होने के बाद दूसरी शादी क्यों नहीं की। इस सवाल पर जसोदाबेन ने कहा कि शादी के इस अनुभव के बाद मेरा दिल दूसरी शादी करने के लिए तैयार ही नहीं हुआ।

जहां उनका नाम आता है वहां मेरा जिक्र जरूर होता है


क्या आप खुद को मोदी की कानूनी पत्नी मानती हैं। इस सवाल पर जसोदाबेन कहतीं हैं कि जब भी मोदी का नाम लिया जाता है तो कहीं न कहीं उनका जिक्र जरूर होता है। अगर उनकी पत्नी न होती तो फिर दुनिया मेरे बारे में क्यों जानकारी उठाती। जसोदाबेन ने कहा कि वह मोदी से जुडी हर खबर जरूर पढ़ती है। मैं अब भी कभी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

मजदूर के बेटे पर ऐसे आया रूसी अफसर का दिल, ये है इनकी interesting Love story...जानिए

सागर/ भोपाल.गोवा में बारमैन का काम करने वाले एक मामूली खेत मजदूर के बेटे ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी शादी किसी विदेशी लड़की से होगी। लड़की भी कोई मामूली नहीं बल्कि, रशियन पार्लियामेंट हाउस के इकॉनामिक्स डिपार्टमेंट की एक अफसर से। एमपी के छोटे-से कस्बे के रहने वाले एक नरेंद्र के साथ ऐसा ही हुआ। उन्होंने रूस की अनस्तस्था से मुलाकात के 3 साल बाद शादी कर ली।

- नरेंद्र की मुलाकात अनस्तस्था से करीब 3 साल पहले गोवा में हुई थी। जहां वह एक बीयर बार काउंटर पर बारमैन काम करता था।

- शुरुआती बातचीत टूटी-फूटी अंग्रेजी में हुई। 25 साल की रूसी लड़की भी अंग्रेजी नहीं जानती थी, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे की भाषा आंखों से समझी, फिर दिल की।

- करीब ढाई साल तक वह नरेंद्र से मिलने के लिए भारत आती रही। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए उनकी बातचीत होती रही।

- इसके बाद उसने अनस्तस्था ने उसे मॉस्को बुला लिया। जहां उन दोनों ने अगस्त में विधिवत शादी कर ली।

- यही नहीं, बुधवार को उन्होंने सागर में अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अर्जी भी दी है।

खेतों में मजदूरी करते हैं नरेंद्र के पिता

- नरेंद्र मूलत: मजदूर परिवार से है। उसके पिता काशीराम लोधी के पास न के बराबर जमीन है।
- पूरे परिवार की गुजर-बसर खेतों में मजदूरी करके होती है। परिवार में मां के अलावा एक और भाई, एक बहन है।

- नरेंद्र के मुताबिक, वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी अनस्तस्था को गांव ले गया था।


- माता-पिता से मिलवाने के बाद अब वह उसके साथ रूस में ही रहने की तैयारी में है। इसके लिए उसने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है।

BIG-NEWS: चीनी उत्पादों के बहिष्कार से बौखलाया चीन, भारत माता को दी गाली...पढ़े पूरी खबर...

चीनी उत्पादों के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। चीन कि अर्थव्यवस्ता भारत पर टिकी हुई है लेकिन चीन हमेसा ही भारत के विरोध में रहा है। भारत कि सयुंक्त राष्ट्र संघ में स्थयी सदस्यता में भी चीन ही सबसे बड़ा रोड़ा है। चीनी इलेक्ट्रिक और गजेट्स उत्पाद और एसेसरीज का भारत बड़ा बाजार है।  भारतीय सोशल मीडिया पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपीलों के मद्देनजर चीनी मीडिया ने भारत पर अपनी भड़ास निकाली है, इतना ही नहीं चीनी मीडिया ने अपने लेखों में भारत के खिलाफ गालियों तक का प्रयोग कर डाला। चीन ने कहा था कि हमारे उत्पाद से ही इंडिया चलता है और इसी भ्रम के चलते चीन ने भारतीय युवाओ को निकम्मा, नाकारा बताया था। लेकिन भारतीय युवा शक्ति से पूरी दुनिया भय खाती है, और चीन का भ्रम भी टूट गया सिर्फ 10 दिन कि मुहीम से ही चीन कि अर्थव्यवस्था रोड पर आ गयी।


अगर हमने चीनी उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिस्कार कर दिया तो चीन भारत के घुटनों पर होगा। हमारे पूर्वजो ने भारत को अन्रेजो से आजादी दिलाई थी तो क्या हम भारत को चीनी उत्पादों से आजाद करवाकर हमारे कामगारों को रोजगार नही दे सकते। हमारी मेहनत का पैसा हमारे देश के मजदूरो को नही दे सकते। एक छोटी सी मुहीम से चीनी उत्पादों कि खरीद में 47% कमी आई है और बाजार में दिवाली पर मिटटी के दिए बेचने वालो के चेहरों पर ख़ुशी देखते ही बनती है

चीन की सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि भारतीय सोशल मीडिया पर चीन में बने सामान के बहिष्कार के लिए किया गया आह्वान भडक़ाऊ है, क्योंकि भारतीय उत्पाद चीन के उत्पादों के मुकाबले में टिक नहीं सकते। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक तीखे लेख में भारत पर जमकर निशाना साधा गया है। इसमें कहा गया है कि भारत केवल भौंक सकता है, दोनों देशों के बढ़ते व्यापार घाटे के बारे में कुछ कर नहीं सकता।

पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने के भारत के प्रयासों के चीन के लगातार विरोध ने कई भारतीयों का नाराज कर दिया है। ऐसे लोगों ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया है। अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनपसंद परियोजना मेक इन इंडिया को अव्यावहारिक करार दिया है।

देश के हर नागरिक से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेसी वस्तुओ का उपयोग करे। अपनी मेहनत का पैसा अपने देश के कामगारों को दे जिससे हमारे देश कि बेरोजगारी कम होगी व अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे आपका एक शेयर किसी मासूम के चेहरे पर ख़ुशी ला सकता है। अपने देश के प्रति अपनी जिमेदारी निभाए। जय हिन्द जय भारत...


Wednesday, 26 October 2016

BREAKING-NEWS: जम्मू में सीमा पर छिड़ी जंग, हो रही भारी गोलाबारी, पाकिस्तान ने दागे गोले...

जम्मू, 27 अक्टूबर। जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी फौजों के बीच भारी गोलाबारी जारी है। पुलिस का कहना है कि यह गोलाबारी बुधवार देर रात शुरू हुई। पाकिस्तान की तरफ से जो मोर्टार दागे गए, उनमें से एक आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियन के एक घर पर गिरा। इसी मोर्टार हमले में 6 लोग घायल हो गए। रातभर फायरिंग होने के बाद गुरुवार को सुबह 6बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी रुकी। इस फायरिरंग में बीएसएफ की 14-15 चौकियों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान अब्दुलियन में हुआ, ज्यादा सबसे ज्यादा शेलिंग और फायरिंग की गई। पिछले कई दिनों से सीमा पर गोलाबारी जारी है और दिनों-दिन बढती ही जा रही है। सीमा पर युद्ध जैसा हालात बने हुए है, यह गोलाबारी बढते-बढ़ते युद्ध का रूप ले सकती है। सेना ने सीमावर्ती इलाको को खाली करवा लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने आर.एस.पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) की चौकियों पर 82एमएम मोर्टार दागे जिसके बाद भारतीय जवान भी समान क्षमता के हथियारों से हमला कर रहे हैं।उन्होंने कहा, “कोरोटाना कुर्द, बीडीपुर, जाटान, अब्दुल्लियां, चंदूचक, शामका और हंसुचक क्षेत्रों में गोलीबारी और गोलाबारी जारी है।

जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने साई कलां, बुरे जाल, ट्रेवा और अरनिया सहित नागरिक इलाकों को भी कल रात निशाना बनाया। सिंह ने बताया कि साई कलां से गोलाबारी शुरू हुई। अरनिया में भी डेढ़ बजे रात से गोलीबारी शुरू हो गई। लोग घरों के भीतर थे ऐसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।

इन क्षेत्रों में धमाकों की तेज आवाज भी सुनी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक किसी के भी हताहत होने या फिर संपत्ति के नष्ट होने की कोई खबर नहीं है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर ए के उपाध्याय के पास एक गोला फटा जिसमें वह घायल हो गए। उनके सिर में चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।


आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में मंगलवार से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। मंगलवार को सुबह दस बजे शुरू हुई गोलीबारी बुधवार सुबह तक चलती रही थी। बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था। जिसमें पाकिस्तान के तीन रेंजर्स मारे गए थे और पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकियां भी पूरी तरह तबाह हो गई थी।