अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिल जीत लेने वाला काम किया है इसके बारे में जानकर आपको उन पर बहुत गर्व होगा। 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' यानि अक्षय कुमार का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। अक्षय कुमार कभी भी किसी बेसहारा और गरीब की मदद करने से नही चुकते और एक बार फिर उम्होने कुछ ऐसा ही किया है। और इस बात को जानने के बाद बड़े दे बड़ा दुश्मन उनक्ला फेन हो जायेगा। अक्षय कुमार को जब बॉलीवुड में अपने पहले प्रोजेक्ट 'द्वारपाल' के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव के गंभीर रूप से बीमार होने और पैसे की किल्लत का पता चला तो मदद करने में देर नहीं लगाई।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 1991 में बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपना पहला प्रोजेक्ट 'द्वारपाल' ही साइन किया था। लेकिन ये प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया। फिर अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' 1992 में रिलीज हुई। 'सौगंध' के लिए भी रवि श्रीवास्तव ने ही निर्देशक राज सिप्पी से अक्षय के नाम की सिफारिश की थी।
Yes sir, my team has reached out to him...already taken care of 🙏🏻 https://t.co/14w1oS3k9d— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2016
इस पोस्ट को शेयर जरुर करे ताकि अक्षय कुमार के बारे हर कोई जान सके...
No comments:
Post a Comment