Thursday, 13 October 2016

VIDEO: सुसाइड अटेम्‍प्‍ट के बाद पहली बार स्टेज पर आई Sapna Choudhary, साथ नाच उठे लोग...

Sapna Choudhary के चाहने वालो कि तादात दिनों-दिन बढती जा रही है। हरियाणा की रागिनी सिंगर Sapna Choudhary ने सुसाइड अटेम्‍प्‍ट के बाद पहली बार यूपी के बागपत जिले में स्‍टेज पर परफॉर्म किया। यहां 12 अक्‍टूबर (देर रात) को रागिनी कॉम्‍पटीशन आर्गेनाइज करवाया गया था, जिसमें वो भाग लेने आई थीं। Sapna Choudhary प्रोग्राम में तय समय से देर से पहुंची, जिसको लेकर लोगों ने काफी बवाल भी किया।


Sapna Choudhary- मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चा‍हती
Sapna Choudhary ने 7 गानों पर परफॉर्म किया। हालांकि, उन्‍होंने पिछले दिनों जो भी हुअा, उसके बारे में बात करने से इनकार कर दिया।
Sapna Choudhary सिर्फ इतना बोलीं- ''मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती। आगे मेरे सामने पूरी जिंदगी पड़ी है।''

आओ भी देखिये Sapna Choudhary Dance Video: -



No comments:

Post a Comment