Business करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छा मौका है। अगर आप कोई रिटेल शॉप, होल सेल या डिस्ट्रिब्यूटरशिप लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कई बैंक आपको 50 हजार रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का लोन दे रहे हैं।
कई बैंकों द्वारा इस तरह की स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिसके तहत आपको आसानी से लोन मिल सकता है। आइए जानते हैं ऐसे बैंक और उनकी स्कीम्स के बारे में..
आईडीबीआई बैंक ट्रेडर्स को 5 करोड़ रुपए तक का लोन देता है। यह लोन होल सेल, रिटेल ट्रेडर्स, डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिया जाता है। बैंक 5 लाख रुपए तक का लोन एमसीएलआर जमा 0.50 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक लिया जा रहा है। 5 लाख से 2 करोड़ रुपए तक का लोन एमसीएलआर जमा 2.25 फीसदी से 2.75 फीसदी तक लिया जा रहा है। ये लोन सुलभ व्यापार स्कीम के तहत दिए जाते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छोटे कारोबारियों के लिए कई तरह की स्कीम्स चलाई गई हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत 50हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। 50 हजार रुपए तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस और मार्जिन मनी नहीं ली जाती, 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन पर 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
बैंक ट्रेडर्स को 10 लाख रुपए तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड भी देता है। इस स्कीम के तहत रिपेमेंट पीरियड अधिकतम 5 साल है। यह लोन कोलाट्रल फ्री होता है। स्टेट बैंक बड़े वयापारियों को प्रॉपर्टी के बेस पर 20 करोड़ रुपए तक का लोन भी देता है। किसी भी तरह के लोन के लिए बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स द्वारा ओरियंटल उत्तम व्यापारी स्कीम के तहत 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है। बैंक मु्द्रा स्कीम के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी दे रहा है। इस स्कीम के तहत नए और 1 साल से अधिक पुराने व्यापारियों को यह लोन दिया जाता है।
बैंक वर्किंग कैपिटल के अलावा दुकान खरीदने या कंस्ट्रक्शन करने, सामान, कम्प्यूटर, टूल्स, फर्नीचर आदि खरीदने के लिए टर्म लोन देता है। बैंक पहले से चल रही शॉप या यूनिट के फायदे में होने पर बिना सिक्योरिटी के लोन दे रहा है। टर्म लोन 3 से 7 साल के बीच लौटाया जा सकता है, जबकि वर्किंग कैपिटल लिमिटेड हर साल रिन्यू की जाती है।
करूर वैश्य बैंक ट्रेडर्स को 20 लाख रुपए तक का लोन देता है। बैंक इंडिविजुअल, प्रॉपराइटरी या पार्टनरशिप फर्म को यह लोन या ओवरड्राफ्ट दिया जाता है। रेट ऑफ इंटरेस्ट बैंक की मौजूदा लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) प्लस 2.85 फीसदी रखा गया है। लोन देने के लिए बैंक रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल लैंड या बिल्डिंग के कागजात सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रखता है। रिपेयमेंट : यह ओवरड्राफ्ट एक साल के भीतर लौटाया जाता है, लेकिन ट्रेडर्स ओवरड्राफ्ट को रिन्यू करा सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर भी प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के अलावा भी दूसरी स्कीम्स के तहत लोन दिया जाता है। बैंक शॉपी और सुपर शॉपी स्कीम के तहत ट्रेडर्स को लोन देता है। यह लोन नई या पुरानी शॉप, ऑफिस की परचेज के लिए दिया जाता है। यह लोन फर्नीचर, फिक्सचर्स, इलेक्ट्रिकल फीटिंग के लिए भी दिया जाता है।
शॉपी स्कीम के तहत 20 लाख रुपए और सुपर शॉपी स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपए लोन दिया जाता है। बड़ी कंपनियों जैसे बजाज, हिंदुस्तान लीवर, महेंद्रा की डीलरशिप लेने पर भी यह बैंक लोन देता है। बैंक रिटेल ट्रेडर्स, आर्टिशन, टाइनी यूनिट्स को 20 लाख रुपए तक का लोन देता है।
No comments:
Post a Comment