Wednesday, 19 October 2016

परिजन कर रहे थे शादी की तैयारी, कश्मीर से तिरंगे में आया लाल का शव...पढ़े पूरी खबर...

पापड़दा (दौसा): कश्मीर के जुकरा इलाके में सीमा सशस्त्र बल के काफिले पर शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले में खवारावजी पंचायत के निवासी एक सपूत शहीद हुआ.


घनश्याम के बड़े भाई रामेश्वर को मोबाईल पर शुक्रवार रात 11 बजे घनश्याम के शहीद होने कि खबर मिली. घनश्याम पांच भाइयो में सबसे छोटा था. परिजन दीपावली के छुटियो में आने पर उनकी शादी करने कि तैयारिया कर रहे थे. जवान के शहीद होने कि खबर के बाद पुरे गाव में शोक कि लहर दौड़ गई. घनश्याम (२२) तीन साल पहले ही सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे.

No comments:

Post a Comment